*07- अप्रैल- शुक्रवार*2023
==============================
1.नहीं सुधरे माननीय, हंगामे के कारण लोकसभा में 45 घंटे और राज्यसभा में महज 31 घंटे ही हुआ काम,हंगामे के चलते संसद के बजट सत्र में इस बार ठीक से काम नहीं हो सका
2.टकराव के चलते पूरी तरह धुला संसद का बजट सत्र, महज 5.29 फीसदी हुआ कामकाज
3.अडानी को पहले थाली में परोस कर दिया पोर्ट, अब कांग्रेस कर रही नौटंकी’, राहुल गांधी पर सीतारमण का तीखा हमला
4. RSS सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले आएंगे जयपुर, राष्ट्रीय सेवा संगम में होंगे शामिल, देशभर से जुटेंगे 3000 प्रतिनिधि
5.जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या अब तक की सबसे कम, DGP बोले- जो आतंकी बचे हैं उन्हें पकड़ लिया जाएगा या मार दिया जाएगा
6.10 जनपथ की कहानी, जहां मां के साथ रहेंगे राहुल, यहां 2 साल शास्त्री रहे, 32 साल से सोनिया; पीएम हाउस से भी बड़ा
7. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे, मांडविया बोले- घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत
8.एके एंटनी ने केरल में अपने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने पर पत्रकारों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे काफी आहत किया है. यह उनका बहुत ही गलत फैसला है
9.अब हर महीने तय होंगे घरेलू गैस के दाम, शनिवार से सस्ती CNG और PNG होगी; सरकार ने बदला गैस की कीमत तय करने का फॉर्मूला
10.भारत ने अरूणाचल मुद्दे पर कहा, चीन द्वारा ‘मनगढ़ंत’ नाम रखने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी.
11. दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, अगस्त के बाद पहली बार 600 से ज्यादा नए केस; पंजाब-हरियाणा में भी बढ़े मरीज
12.महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 800 से ज्यादा नए केस और 3 की मौत
13.सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम बैन होंगे, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- ऐसे विज्ञापन न दिखाए मीडिया
14. कर्नाटक:कांग्रेस नेता सुरजेवाला का भाजपा पर तंज, भगदड़ मचने के डर से नहीं कर रही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा.
15.कर्नाटक चुनाव से पहले राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है AAP, हाईकोर्ट का आदेश- फैसला ले चुनाव आयोग
16.आईएमएफ प्रमुख ने कहा, वैश्विक आर्थिक ग्रोथ रेट के सुस्त पड़ने से बढ़ सकती है दुनिया में गरीबी और भूखमरी
17.कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रन से हराया, शार्दुल के बाद केकेआर के स्पिनर्स ने किया कमाल
=============================
सोना – ३४१= ६०,५१५
चांदी – १ = ७४,५५४