GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : पत्नी से हुए विवाद को लेकर युवक को पीटा, चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। ग्राम अखरेड़ा निवासी शाहे उमम पुत्र सिराजुद्दीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 08 जुलाई को उसकी पत्नी शवनम उर्फ कंचन का गांव के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी रंजिश को लेकर 16 जुलाई को जब वह ग्राम आटा के पास पहुंचा, तभी मुस्लिम, कासिम, राजिश व जुनेद ने उसे घेर लिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा, मुक्का और थप्पड़ से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई और सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। इस सम्बन्ध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।