उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 8:30 बजे की बड़ी खबरें……. 17.04.2023

➡️लखनऊ- यूपी में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के कार्यक्रम स्थगित,महत्वपूर्ण नेताओं के आज के कार्यक्रम भी स्थगित,प्रयागराज डबल मर्डर के बाद अतिरिक्त सावधानी,सीएम योगी आदित्यनाथ के सभी कार्यक्रम निरस्त,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के भी सभी कार्यक्रम निरस्त,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के भी कार्यक्रम स्थगित,जनता दर्शन, मेलमिलाप, चुनावी कार्यक्रम स्थगित हुए,वरिष्ठ मंत्रियों को भी हिदायत दी गई है.

➡️लखनऊ- नगर निकाय चुनाव से जुड़ी खबर,पहले चरण के लिये हो रहे नामांकन,नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन आज,अब तक कुल 13214 उम्मीदवारों ने पत्र दाखिल किया,सबसे ज्यादा 5930 नगर पंचायत सदस्य पद भरे गए,नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अबतक 1068 नामांकन, 18 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों की जांच,20 अप्रैल को उम्मीदवार वापस ले सकेंगे नामांकन,21 अप्रैल को चुनाव चिह्न होंगे आवंटित.

➡️लखनऊ- नशे की हालत में युवक ने रेता गला,घटना से आस पास मौजूद लोगों में मचा हड़कंप,लोगों ने दी पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,फतेहपुर का निवासी है युवक अबरार,सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बुलेट शोरूम की घटना.

➡️लखनऊ- शौच करने गई महिला से छेड़छाड़,विरोध करने पर दबंगों ने जमकर पीटा,घर में घुसकर दोबारा पति और महिला को पीटा,पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर,मामले में कार्रवाई की मांग की,निगोहां थाना क्षेत्र के अमिलिहाखेड़ा गांव का मामला.

➡️लखनऊ- बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड,35 वर्षीय प्रिया सिंह ने लगाई फांसी,गोमतीनगर के केनरा बैंक में मैनेजर थी,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,अलीगंज क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास का मामला.

➡️बुलंदशहर- पुलिस का लंगड़ा ओपरेशन जारी,चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,पुलिस पर बदमाशों ने की 2 राउंड फायरिंग,मुठभेड़ में आदित्य नाम के लुटेरे के पैर में लगी गोली,एक बदमाश मौके से फरार, पुलिस कोम्बिंग में जुटी,कब्जे से दो तमंचा, चार कारतूस और बाइक बरामद,खुर्जा देहात धराऊ से बिचोला गांव मार्ग का मामला.

➡️प्रयागराज- आगामी दो दिन के लिए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद,ज़िला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा की बंद,अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब भी तनाव का माहौल,पुलिस प्रयागराज पश्चिम इलाके में गश्त कर रही है,रह रह कर उड़ती अफवाहों से पुलिस भी हलकान है.

➡️बलरामपुर- गिट्टी मशीन के नीचे आकर वृद्ध की मौत,कोटे की दुकान से राशन लेने गया था वृद्ध,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक कोडरी गांव का निवासी था,थाना ललिया क्षेत्र के कोड़री गांव का मामला.

➡️देहरादून- केदारनाथ यात्रा को सरल व सुलभ बनाने की योजना,सोनप्रयाग से गुप्तकाशी तक वन-वे बाईपास का निर्माण,बाईपास पर आठ किमी लंबी बनेगी सुरंग,कई प्राचीन मठ-मंदिरों तक भी पहुंच सकेंगे श्रद्धालु.

➡️देहरादून- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए नए गेट खोलने की तैयारी,मैदावन क्षेत्र की तरफ से पार्क में होगी इंट्री,वर्ष 2018 से बंद हाथी सफारी को भी खोलने की तैयारी.

➡️देहरादून- 22 अप्रैल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा,पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं में इस बार ज्यादा उत्साह,केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 5 लाख के पार,चार धाम यात्रा कें लिए अभी तक 14.50 लाख पंजीकरण.

➡️दिल्ली- प्रयागराज में अतीक-अशरफ मर्डर का मामला,सुप्रीम कोर्ट आज मामले का संज्ञान ले सकता है,सुप्रीम कोर्ट में अतीक ने गुहार लगाई थी,हत्या की आशंका की याचिका दाखिल की थी,सुप्रीम कोर्ट ने तब याचिका खारिज कर दी थी,सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक के जेल बदली थी,सुप्रीम कोर्ट में आज मेंशन हो सकता है मामला,यूपी सरकार ने फिलहाल न्यायिक आयोग गठित किया,डबल मर्डर मामले में निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट की ओर.

➡️दिल्ली- अतीक-अशरफ डबल मर्डर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा,एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली, अतीक-अशरफ मामले की कोर्ट से जांच की मांग,यूपी में अबतक हुए एनकाउंटरों की भी जांच की मांग,डीजी प्रशांत कुमार के बयान को आधार बनाकर याचिका दाखिल.

Related Articles

Back to top button