माफिया अतीक और अशरफ की 14 दिन के लिए रिमांड स्वीकृत
उमेश पाल हत्याकांड प्रकरण में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग रखी और कोर्ट ने 14 दिन के लिए इसकी स्वीकृति दे दी। कस्टडी रिमांड के दौरान जेल में बंद रहते हुए शूटरों के साथ इंटरनेट कालिंग के जरिए किस तरह उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की, इसके बारे में दोनों से पूछताछ करेगी। इस मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम तो पुलिस मुठभेड़ में गुरुवार को झांसी में ढेर कर दिए गए,
मगर गुड्डू बमबाज सहित अन्य शूटरों के बारे में भी अहम जानकारी जुटाएगी, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके।