गोंडा : चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नकदी-जेवरात की लूट , अज्ञात चोरों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पान्डेय पुरवा पुरैना में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया । पीड़ित राजू पांडेय पुत्र रामबरन पांडेय ने बताया कि 3 जुलाई की रात करीब एक बजे चोरों ने उनके मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी का लॉकर तोड़कर चांदी का करधन, एक पायल, सोने की झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल, लगभग 40 हजार रुपये नकद, खेत के कागजात, एक इंडियन सिलेंडर और एक सीलिंग फैन उठा ले गए। उसी रात पड़ोसी रामानंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखराज शर्मा के मकान में भी चोरी हुई। चोर खिड़की तोड़कर भीतर घुसे और घर में रखे दो बक्से उठा ले गए, जिन्हें कुछ दूरी पर ले जाकर तोड़ा गया। बक्सों से एक सोने की मटर माला, चांदी की पायल और बिछिया पार कर दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।