उत्तरप्रदेश

गोंडा : बेटियों के पढ़ाई के प्रति प्रचार एलईडी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा : जनपद गोंडा में बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बेटियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु शासन द्वारा भेजी गई एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु किया रवाना। यह एलईडी वैन गांव से शहर तक बेटियों को स्कूल जाने एवं पढ़ाई के प्रति जागरूक करेगी। इस प्रचार वाहन से लोगों को बेटियों को पढ़ाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही बेटियों के पढ़ाई के संबंध में विशेष जानकारियां भी दी जाएंगी। पढ़ रही बेटियां, बढ़ रही बेटियां शिक्षा बेटियों को सशक्त बनाती है। आज हमारे प्रदेश में देश में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। अपनी बेटी के सपनों को उड़ान दें उन्हें सशक्त बनाएं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, व्यायाम अध्यापक संजय सिंह सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button