गोंडा : चकरोड की पैमाइश को लेकर विवाद, गाली-गलौज और धमकी का लगा आरोप

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम सुज्जा पुरवा मौजा डेहरास में चकरोड की पैमाइश के बाद दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी विजय कुमार सिंह पुत्र रामदेव सिंह ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 जून को राजस्व विभाग की ओर से चकरोड की पैमाइश कराई गई थी। इसी रंजिश को लेकर उसी दिन रात्रि लगभग आठ बजे गांव के ही रमाशंकर सिंह पुत्र उदय भान सिंह, शिव शंकर सिंह पुत्र उदय भान सिंह, आकाश सिंह पुत्र जय सिंह एवं विजय सिंह पुत्र परम सिंह ने उसे गालियां दीं और लाठी-डंडा लेकर मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित का कहना है कि विपक्षीगण अभी भी रंजिश के तहत उसे धमकी दे रहे हैं, जिससे परिवार भय और तनाव में है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।