
शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………15.09.22
➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज कार्यक्रम,9.30 बजे अभियंता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, पुरस्कार वितरण भी करेंगे स्वतंत्र देव सिंह, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय में कार्यक्रम, 11 बजे डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का कार्यक्रम., रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे स्वतंत्र देव सिंह.
➡लखनऊ- लखनऊ के दारुल उलूम नदवा में होगा आज सर्वे, एसडीएम,बीएसए और डीएमओ सर्वे में रहेंगे मौजूद, देश के बड़े मदरसों में शुमार होता है नदवा कॉलेज, MPLB के अध्यक्ष की सरपरस्ती में चलता है नदवा कॉलेज, बड़ी तादाद में पढ़ते हैं नदवा कॉलेज में मदरसे के बच्चे.
➡लखनऊ- आरके दत्त की पुण्य तिथि पर आज कार्यक्रम,डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ करेगा कार्यक्रम,रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शिरकत,रायबरेली रोड स्थित सिंचाई विभाग के ट्राजिट हास्टल में कार्यक्रम।
➡कानपुर देहात- बिजली के खम्भे में चढ़कर चोरों ने काटे तार,बिजली का तार काटते समय ग्रामीणों ने पकड़ा, ग्रामीणों ने 1 चोर को पकड़ा 2 चोर हुए फरार, मौके पर ही बिजली का तार हुआ बरामद, पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार जांच शुरू, कोतवाली भोगनीपुर के मलासा गांव का मामला.
➡कानपुर- स्कार्पियों सवार गुंडों ने मचाया उत्पात, बीच चौराहे पर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की, दो गाड़ियों के तोड़े शीशे किया क्षतिग्रस्त, बर्रा थाना पुलिस पिकेट रही नदारद, चौराहे के CCTV में घटना कैद,आरोपी फरार, यादव मार्केट पुलिस चौकी के पास हुई घटना.
➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर ने थानों का किया औचक निरीक्षण, पुलिस कमिश्नर पहुंचे जुही, किदवईनगर थाने, दोनों थानों का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, पुलिस कमिश्नर ने थाने के प्रभारियों से ली जानकारी.
➡ललितपुर- बेतवा नदी के टापू पर फंसे 5 चरवाहों का मामला, प्रशासन ने रेस्क्यू कर 5 युवकों को सकुशल टापू से निकाला, 60 बकरियों को भी टापू से निकाला गया, SDM, CO इमरान कोतवाल सहित प्रधान भी रहे मौजूद, माताटीला बांध के 12 गेट खुलने से नदी का बढ़ा था जल स्तर , तालबेहट थाना क्षेत्र के प्यासी वेतवा नदी का मामला.
➡लखीमपुर- दो सगी बहनों के शव लटकने का मामला, एक नामजद आरोपी पर केस हुआ दर्ज, 3 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया, अगवाकर रेप,मर्डर धाराओं में केस दर्ज , आरोपियों पर लगाया गया पॉस्को एक्ट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसनिघासन पुलिस ने दर्ज किया केस.
➡मेरठ -30 अक्टूबर को CCSU में नवांकर फिल्म फेस्टिवल,15 अक्टूबर 2021 के बाद निर्मित फिल्में आमंत्रित हैं,सामाजिक, ऐतिहासिक फिल्मों को मिलेगा स्थान,विजेता फिल्मों के लिए नकद इनाम का प्रावधान, CCSU के तिलक पत्रकारिता स्कूल का कार्यक्रम.
➡मेरठ – गंगानगर में क्लीनिक में बच्ची से दुष्कर्म का मामला,बालरोग विशेषज्ञ गगन अग्रवाल की हरकत की पुष्टि,सीसीटीवी में बेनकाब हुआ आरोपी डॉक्टर गगन,दुष्कर्मी डाक्टर के लिए भी खड़ा हो गया आईएमए, एसएसपी मिलकर आईएमए ने डॉक्टर का रखा पक्ष,एसएसपी से डॉक्टर के खिलाफ निष्पक्ष जांच मांगी.
➡देहरादून – उत्तराखंड के उद्यान निदेशक के खिलाफ जांच के आदेश,कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए जांच के आदेश,उत्तराखंड के एचएस बावेजा हैं उद्यान निदेशक,उद्यान निदेशक पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप,हिमाचल प्रदेश में भी भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप,कृषि मंत्री ने कृषि सचिव से 15 दिन में मांगी रिपोर्ट.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 12.25 बजे पर्यटन शरदोत्सव मेला का शुभारंभ करेंगे. 5.30 बजे हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे,शाम 6.40 बजे शासकीय कार्य करेंगे सीएम धामी.
➡कोटद्वार- त्रिवेंद्र सिंह रावत की गाड़ी के आगे आया हाथी, वाहन छोड़ चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, पौड़ी से कोटद्वार जा रहे थे त्रिवेंद्र रावत, दुगड्डा के बीच हाथी ने काफिले को रोका , घंटों मशक्कत के बाद हाथी को खदेड़ा गया, वन विभाग की टीम ने किया हवाई फायरिंग, पूर्व सीएम का आधे घंटे रुका रहा काफिला, कोटद्वार-दुगड्डा के टूट गदेरे के पास का मामला.
➡दिल्ली- केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय लखनऊ में सम्मेलन करेगा, ‘स्मार्ट विलेज पंचायत’ पर एक सम्मेलन का आयोजन होगा, मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे उद्घाटन, लखनऊ में दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.