पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का पवित्र पंचाग एवम राशिफल…..15.09.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 15 सितम्बर 2022
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – पंचमी प्रातः 11:02 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ नक्षत्र – भरणी प्रातः 08:05 तक, पश्चात कृत्तिका
⛅योग – हर्षण, 16 सितम्बर प्रातः 05:27 तक तत्पश्चात वज्र
⛅ राहु काल – मध्याह्न 13:47 से 15:19 तक
⛅सूर्योदय – 06:03 पर
⛅सूर्यास्त – 18:25 पर
⛅चंद्रोदय – 21:33 पर
⛅ चंद्रास्त – 16 सितम्बर प्रातः 10:43 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – पंचमी, षष्ठी का श्राद्ध
⛅ विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹श्राद्ध में भोजन कराने का विधान🔹

🔹भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए । पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः ‘हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें ।’ फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए ।

🔹 ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए ।

🔹 “लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से निन्द्य हैं, श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं ।” (वायु पुराणः 78.12)

🔹 ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न के न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये ।

🔹 आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है । (मनुस्मृतिः 3.229.230)

🔹 जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं ।

🔹 सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं । (मनुस्मृतिः 3.237.238)

🔹 “भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सूअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए । होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है ।

🔹 सूअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है । लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें । (मनुस्मृतिः 3.241.242)

🔹 “श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए । जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता । इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए ।” (अनुक्रम) (वायु पुराणः 79.83)

🔹 स्वास्थ्य-कणिकाएँ🔹

🔹 पित्तजन्य सिरदर्द में नारियल की सूखी गिरी और मिश्री सूर्योदय से पूर्व खाना फायदेमंद है ।

🔹 बच्चों की मिट्टी खाने की आदत हो तो शहद के साथ केला खिलायें ।

🔹 १-२ चम्मच (१०-२० ग्राम) गुलकंद रात को गुनगुने दूध के साथ लेने से कब्ज में लाभ होता है ।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – सिंह नक्षत्र – उ फाल्गुनी

  1. सूर्य , सिंह उ फाल्गुनी
  2. चंद्र , मेष भरणी
  3. मंगल , वृषभ रोहिणी
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , कन्या हस्त
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , सिंह पू फाल्गुनी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सितम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

14 सितंबर : भरणी श्रद्धा.

15 सितंबर : भारत के बेहतरीन इंजीनियरों में से एक, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया को सबसे अग्रणी राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने ऐसे चमत्कार किए, जिन पर आधुनिक भारत का निर्माण हुआ था।

16 सितंबर : ओजोन परत के क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधान खोजने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की यूवी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है।

17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त… विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा में सुधार के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा वैश्विक एकजुटता और ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम “सुरक्षित मातृ एवं नवजात देखभाल” है।

18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.

19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.

20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.

21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध…..अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व शांति दिवस के रूप में भी जाना जाता है, एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत अवकाश है जिसे प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है।

22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध…..22 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व गुलाब दिवस दुनिया भर के कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े ‘सी’ का सामना कर रहे हैं। ‘ जो लोग कैंसर से लड़ना चुनते हैं उनके लिए एक कठिन और लंबा संघर्ष इंतजार कर रहा है। यह दिन कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है, जिन्हें रक्त कैंसर का एक दुर्लभ रूप, एस्किन ट्यूमर का पता चला था।

23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.

24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.

25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.

26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.

27 सितंबर : सिंधारा दूज……विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।

29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत……विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।

30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी……अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, सितम्बर 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

पंचक अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 06:36 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, सितम्बर 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 06:59 ए एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 14, 2022, बुधवार को 06:58 ए एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 21, 2022, बुधवार को 11:47 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 03:51 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , सितम्बर 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार को 12:19 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 17, 2022, शनिवार को 01:12 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 08:15 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 09:26 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:55 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 12:50 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 12:08 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, सितम्बर 2022 🌹🕉️

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 26, 2022, सोमवार
05:55 ए एम से 06:09 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 25, 2022, रविवार
06:09 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 26

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
05:13 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
06:11 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 7, 2022, बुधवार
03:04 ए एम से 06:00 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
12:21 पी एम से 02:14 पी एम

सितम्बर 27, 2022, मंगलवार
06:16 ए एम से 02:28 ए एम, सितम्बर 28

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार
09:55 ए एम से 06:05 ए एम, सितम्बर 17

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
05:52 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
06:11 ए एम से 05:13 ए एम, सितम्बर 30

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 15 सितम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. कामकाज में कोई भारी ग़लती हो सकती है, अगर आप बीच-बीच में सोशल मीडिआ चलाना बंद नहीं करें तो. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी.
साथी की तरक्की हो सकती है. सम्मान मिल सकता है. आपकी सेहत नाजुक रह सकती है. कुछ युवक युवतियों के लिए दिन नये रिश्ते या मित्र लायेगा. माता की सलाह से कार्य करेंगे तो फायदा होगा.

वृष 🔥
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. बनी हुई योजना के अनुसार काम करेंगे तो जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. काम को ज्यादा समय दे पायेंगे. रोजमर्रा के कामों में फायदा और सफलता दोनों मिलेगी. आपको संतान से सहयोग मिलेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. साझेदारी से बड़ा फायदा हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. ब्राह्मण को कुछ दान करें, स्थिति आपके अनुकूल रहेगी.
कुछ जातकों को अचानक प्रेम में धोखा मिल सकता है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं हैं कि साथी पर शक करें. हो सकता है पार्टनर का बिहेवियर अजीब हो, संयम से काम लें.

मिथुन 🔥
आज आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से आपकी पार्टनशीप भी हो सकती हैजिससे भविष्य में आपको काफी फायदा होगा. आपकी सारी चिंताएं दूर होगी. पुराने मित्रों के साथ यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. आपके कामों की तारीफ हो सकती है. आपकी माता के स्वास्थ्य में आज सुधार आयेगा. साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. अपनी प्रार्थमिकताएं निर्धारित कर लें और अपने काम पर लग जाएं.
घर के कामों या आयोजन के कारण लव पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पायेंगे. आपकी नाराजगी लवर का दिल दुखा सकती है. कोशिश करें अगर पर्सनली नहीं मिल सकते तो सोशल मीडिया से जुड़े रहें.

कर्क 🔥
असुविधा आपकी मानसिक शान्ति को ख़राब कर सकती है. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. मुमकिन है कि कामकाज के मोर्चे पर यह काफ़ी मुश्किल दिन रहे. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें.
अगर संतान की चाह हैं तो वह पूरी हो सकती है. पढ़े लिखे जीवन साथी पाने की तमन्ना पूरी हो सकती है. मैरिड कपल और सिंगल जातकों को इमोशनल होकर लव लाइफ के बारे में विचार करना चाहिए.

सिंह 🔥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. अपने ही नजदीकी लोगों के व्यवहार से आपको थोड़ी समस्या हो सकती है. किसी से बिना सोचे-समझे मन की बात शेयर करने से बचें . दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम बन सकता है. आपको कुछ मामलों में फैसले लेने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. अनाथालय में कुछ दान करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
बॉस की नाराजगी भी सहनी पड़ सकती है. लव रिलेशन में असमंजस की स्थिति रहेगी. लवर से अनबन खत्म हो सकती है, पहल आपको करनी पड़ेगी.

कन्या 🔥
प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है. बिजनेस में बड़ा सौदा होने से मन प्रसन्न रहेगा. जोखिम भरे फैसले लेने से बचें. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपकी ईमानदारी और काम के प्रति आपके लगन को देखकर आपका बॉस आपका औदा और ऊंचा कर सकता हैं. करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. दुश्मन सक्रिय हो सकते हैं. घर के सदस्य आपके किसी निर्णय से असमहत हो सकते है. आज आप किसी सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं.
मिजाज रंगीन रहेगा. प्रेमी के साथ ज्यादा समय कटेगा. व्यर्थ की बातों में समय न गवां कर सीधे सीधे साथी को प्रपोज कर दें.

तुला 🔥
आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें. आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.
अपने लव पार्टनर को अपने मन की बात शेयर करने में न झिझकें. विवाहित दम्पत्ति को एक दूसरे का पूरा सहयोग मिलेगा. अपनी किसी बात को लेकर अड़े नहीं. विवाह के लिये इच्छुक हैं तो परिवार आपकी मदद करेगा.

वृश्चिक 🔥
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आप अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं. आप किसी अनजान व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. आपके मन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं, जिससे आपको पॉजिटिव नतीजे मिलेंगे. जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
प्रेम विवाह के पूरे योग बन रहे हैं. मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. रिश्तेदार की मदद से रिश्ता भी तय हो सकता है. घर में खुशी का माहौल रहेगा.

धनु 🔥
आज आपकी रुचि साहित्य कला के क्षेत्र में रहेगी. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन पुराने साथियों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. युवाओं के लिए नया काम या कोर्स सीखने का उत्तम दिन है. अचानक आपको गुस्सा आ सकता है तो अगले ही पल आप खुश भी हो सकते हैं. स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है. कार्यस्थल पर बैठक के दौरान आपके कामकाज को सराहना मिलेगी.
भाई या बहन के मित्र पर दिल आ सकता है. अपनी यह बातें आप भाई बहन से शेयर करें. साथी मिलने की सम्भावना बढ़ जायेगी. बच्चों की सेहत डाक्टर के चक्कर लगवा सकती है.

मकर 🔥
सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे.
रोमांटिक लाइफ बेहतरीन होगी. अगर कोई युवक युवती प्रेम से वंचित है तो लाइफ में लव पार्टनर एन्ट्री ले सकता है. प्रेम के नये रिश्ते बनेंगे. एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन भी बन सकते है.

कुंभ 🔥
आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. एक्स्ट्रा इनकम का कोई जरिया शुरू हो सकता है. आपकी दिनचर्या में जरूरी बदलाव आ सकता है. आज किसी जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे, आप अच्छा महसूस करेंगे. आज कहीं यात्रा पर जा सकते हैं, ये यात्रा व्यर्थ की भाग-दौड़ साबित हो सकती है. घर से निकलने से पहले भगवान के चरण स्पर्श करके जायें, आपकी यात्रा सुखद रहेगी.
आपके प्रेम के स्थान पर मंगल ग्रह भ्रमण कर रहा है. ऊर्जा और उत्तेजना रिलेशन में हावी रहेगी. अपने अहंकार में आकर किसी प्रकार का झगड़ा प्रेमी के साथ न करें.

मीन 🔥
आज आप नए वस्त्र की खरीदारी कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में सुख- संतोष का अनुभव करेंगे. अगर आप मीडिया से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहने वाला है. व्यापार से जुड़े लोग माल के नए स्टॉक की योजना बना सकते हैं. आज का दिन ताजगीपूर्ण रहेगा. साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी. उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे आप कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से पूरा कर पाएंगे.
आपका मन आपे में नहीं रहेगा. मतवाला हो रहा है. प्यार और रोमांस से मन खुश रहेगा. मूड कर रहा है प्रेमी के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताने का.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button