उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 27.05.2025

➡लखनऊ- LDA जोन 5 में अवैध रो हाउस का निर्माण, नंद लाल बगिया में 83 अवैध रो हाउस बनकर तैयार, प्रवर्तन जोन 5 की कार्यशाली पर उठे सवाल, बिना मानचित्र और लेआउट के अवैध निर्माण, अयोध्या मार्ग पर गणेशपुर रहमानपुर में अवैध निर्माण, एलडीए जोन-5 के JE और AE की कार्यशैली संदिग्ध, हिमसिटी इन्क्लेव पार्ट 3 तिवारी गंज के पास रो हाउस

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में लागू की गई ‘राह वीर योजना’, सड़क हादसे में घायलों के मददगारों को मिलेगा इनाम, मददगार नागरिकों को अब यूपी सरकार इनाम देगी, पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई है ‘राह वीर योजना’, 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

➡लखनऊ- ऑटो-ईरिक्शा पर लिखना होगा नाम,मोबाइल नंबर, राज्य महिला आयोग ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखा, व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का किया अनुरोध, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी,टेम्पो पर लागू होगी व्यवस्था, ओला-उबर कैब,रैपिडो ऑटो पर लिखना होगा नाम, परिवहन विभाग से सख्ती से लागू कराने का अनुरोध.

➡लखनऊ- निलंबित महिला लेखाधिकारी को जेल भेजा गया, महिला लेखाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू, 12 हज़ार की रिश्वत लेते हुई थी अरेस्ट, विजिलेंस टीम ने लखनऊ में किया था अरेस्ट

➡प्रयागराज- पुलिस कस्टडी में अधेड़ हीरा लाल की मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ को लाई थी पुलिस , हार्ट अटैक से हीरा लाल की मौत- पुलिस, मृतक का भाई श्याम लाल भी साथ में था, ग्रामीणों का पुलिस पिटाई से मौत का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नबावगंज के बढ़ौना गांव का मामला

➡लखनऊ- KGMU की VC सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री सम्मान, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी सम्मान, आज सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री से सम्मानित करेंगी, देश की पहली महिला बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं सोनियां.

➡लखनऊ- अंसल कंपनी पर ठगी की 2 और FIR दर्ज , सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई FIR, 2 पीड़ितों से फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ितों से 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी.

➡अम्बेडकरनगर- युवक की पिटाई करते महिला का वीडियो वायरल , खम्भे से हाथ बांधकर चप्पलों से पीटा , वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन का मामला.

➡रामपुर- अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका, कर्मचारी से 3 लोग भिड़े, सरकारी अभिलेख फाड़े, लाइसेंसी रिवॉल्वर से दी जानलेवा धमकी, पुलिस तीनों की तलाश में जुटी- SHO पवन शर्मा, थाना गंज पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया केस

➡बलिया- प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग, फिल्मी अंदाज में सुसाइड का प्रयास, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई, शादी के लिए प्रेमिका पर बना रहा था दबाव, ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, BHU वाराणसी के लिए रेफर हुआ , फेफना क्षेत्र के अमडरिया गांव की घटना

➡अलीगढ़ – शादीशुदा व्यक्ति ने बिहार की लड़की से की शादी, ₹50 लाख की जमीन बिकवाने के बाद छोड़ा- पीड़िता, प्राइवेट फोटो वायरल करने का पति पर आरोप, एसएसपी से महिला ने न्याय की लगाई गुहार, देहली गेट थाना इलाके के उस्मानपाड़ा का मामला

➡फतेहपुर – केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, पाकिस्तान पीओके हवाले नहीं करता तो युद्ध- अठावले, ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हमले पर कहा, भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की चांदी- अठावले, भारत की राजनीति में क्या करेंगे राहुल गांधी- अठावले

➡सीतापुर- श्रद्धालुओं पर विशेष समुदाय द्वारा अंडे फेंकने का मामला, विधायक ज्ञान तिवारी घटनास्थल पर पढ़ रहे हनुमान चालीसा, विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, भाजपा विधायक संग बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡रायबरेली- ढोंगी बाबा के खिलाफ महिला ने दी तहरीर, घर से जेवरात व पैसे ले जाने का आरोप, महिला ने दो लोगो के खिलाफ दी नामजद तहरीर, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव का मामला

➡बहराइच – कमरे में सफाई कर्मी की लाश मिलने का मामला, परिजनों ने जमीन विवाद में जताई हत्या की आशंका, 15 दिन पहले विपक्षियों से विवाद हुआ था- परिजन, बहाने से बुलाकर हत्या किए जाने की कही बात, मृतक गोपाल के पक्ष में उतरी भीम आर्मी, भीम आर्मी ने भी हत्या किए जाने की कही बात, मामले में दोषियों के विरुद्ध उठाई कार्रवाई की मांग, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मक्कापुरवा का मामला

➡शाहजहांपुर- निजी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रों का हंगामा, पीजी डॉक्टरों पर लगाए अश्लीलता के गंभीर आरोप, डॉक्टरों पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया, कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से की शिकायत, थाना तिलहर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡दिल्ली- वीर सावरकर को लेकर राहुल के खिलाफ याचिका, राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर की थी टिप्पणी, राहुल के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, टिप्पणी से स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान- याचिकाकर्ता, वीर सावरकर जैसे व्यक्तियों का सम्मान हो- याचिकाकर्ता, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान मौलिक अधिकार- याचिकाकर्ता, याचिका के मुद्दे मौलिक अधिकारों के दायरे में नहीं- SC, इससे याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार प्रभावित नहीं हुए- SC, इस आधार पर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

➡दिल्ली – मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी बीजेपी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 या 8 जून को पीसी करेंगे , पूरे देश में “संकल्प से सिद्धि तक” अभियान चलेगा, जनसंपर्क, पीसी कर सरकार के कामों की जानकारी देंगे

Related Articles

Back to top button