उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें….*

शेखर न्यूज़ मुख्यालय

➡️लखनऊ- बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी,8 जिलों की 33 नगर पालिका की लिस्ट जारी,देवबंद से विपिन कुमार बीजेपी प्रत्याशी बने,नकुड़ से शिवकुमार गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी बने,गंगोह कविता सैनी बीजेपी प्रत्याशी बनीं,सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक,मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप प्रत्याशी,खतौली से उमेश कुमार बीजेपी प्रत्याशी,शामली कांधला से नरेश सैनी प्रत्याशी,कैराना से सेठ पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी,शामली से अरविंद संगल बीजेपी प्रत्याशी,स्योहारा से विनीत देवरा बीजेपी प्रत्याशी,चांदपुर से विकास गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी,नूरपुर से एमपी सिंह बीजेपी प्रत्याशी,कीरतपुर से देवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी,नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल प्रत्याशी,नहटौर से महावीर सैनी बीजेपी प्रत्याशी,शेरकोट से संसार सिंह बीजेपी प्रत्याशी,धामपुर से लीना सिंघल प्रत्याशी बनीं,नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा,अफजलगढ़ से खतीजा बीजेपी प्रत्याशी,अमरोहा से शशि जैन बीजेपी प्रत्याशी,गजरौला से कमलेश आर्य बीजेपी प्रत्याशी,हसनपुर से राजपाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी,बछरायूं से शुभम शर्मा बीजेपी प्रत्याशी,बिलारी से ज्योति सिंह बीजेपी प्रत्याशी,ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद बीजेपी प्रत्याशी,टांडा से मेहनाज जहां बीजेपी प्रत्याशी,मिलक से दीक्षा गंगावार बीजेपी प्रत्याशी,बिलासपुर से चित्रक मित्तल बीजेपी प्रत्याशी,बहजोई से राजेश शंकर राजू बीजेपी प्रत्याशी,संभल से पारुल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी,चंदौसी से प्रियंका शर्मा बीजेपी प्रत्याशी.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के लिए सपा की नई लिस्ट जारी,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित,बलिया से लक्ष्मण गुप्ता सपा प्रत्याशी बनाए गए,फतेहपुर से राजकुमार मौर्या सपा प्रत्याशी बने,तिलहर से लाल बाबू सपा प्रत्याशी बनाए गए,कुंदरकी से शमीना खातून सपा की प्रत्याशी बनीं,मुरादाबाद से रईश उद्दीन सपा प्रत्याशी बनाए गए,कन्नौज से याशमीन सपा की उम्मीदवार घोषित,हरदोई से रामजान गुप्ता सपा प्रत्याशी बने,शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत सपा प्रत्याशी बनीं,रायबरेली पारस सोनकर सपा प्रत्याशी बने,लहरपुर से कैशर जहां सपा की प्रत्याशी घोषित,कुसमरा नगर पंचायत के लिए संजय गुप्ता सपा प्रत्याशी,कुरावली नगर पंचायत के लिए अमृता सपा प्रत्याशी,किशनी नगर पंचायत के लिए रामवती सपा प्रत्याशी,बेवर नगर पंचायत के लिए अरुण कुमार प्रत्याशी,मैनपुरी नगर पालिका के लिए सुमन सपा प्रत्याशी,करहल नगर पंचायत के लिए अब्दुल नईम,घिरोर नगर पंचायत के लिए अनिल सपा प्रत्याशी,बरनाहल नगर पंचायत के लिए श्वेता प्रत्याशी बनीं.

➡️लखनऊ- कांग्रेस ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी घोषित किए, सहारनपुर से प्रदीप वर्मा कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी, मरेठ से नसीम कुरैशी कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी बने, मुरादाबाद से रिजवान कुरैशी कांग्रेस मेयर प्रत्याशी, मथुरा-वृंदावन से राजकुमार रावत कांग्रेस प्रत्याशी, आगरा से लता कुमार कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी, फिरोजाबाद से नजहत अंसारी कांग्रेस प्रत्याशी बनीं, बरेली से कुलभूषण त्रिपाठी कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी,शाहजहांपुर से नकहत इकबाल कांग्रेस मेयर प्रत्याशी.

➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का बड़ा बयान,सरकार में बैठे मंत्री हत्या करा रहे हैं- मल्होत्रा,अपराधियों-पुलिस-मंत्रियों की तिकड़ी-सपा विधायक,उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन चुका है-सपा विधायक,पुलिस अभिरक्षा में हत्या के लिए सरकार जिम्मेदार,मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए.

➡️लखनऊ- सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान,मुसलमानों को सब्र से काम लेने की जरूरत है,कुरान की आयत पर अमल करने की जरूरत,रामगोपाल यादव ने जो कहा एकदम सही है,अतीक की हत्या कुदरत का इंसाफ नहीं-सांसद.

➡️हमीरपुर- शूटर सनी सिंह-सुंदर भाटी की दोस्ती का मामला,दोस्ताना जिला कारागार हमीरपुर से हुआ था शुरू,जिला कारागार में दोनों के बीच हुई थी कहासुनी,सुंदर भाटी,शूटर सनी सिंह के बीच हुआ था विवाद,किसी बात को लेकर जमकर हुई थी कहासुनी,दोनों के बीच कहासुनी के बाद हुआ था ट्रांसफर,शूटर सनी सिंह को कानपुर कारागार किया था ट्रांसफर,कुछ महीनों बाद सुंदर भाटी का भी हुआ था ट्रांसफर, सुंदर भाटी को सोनभद्र कारागार किया गया था ट्रांसफर.

➡️गोंडा- भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी,3 नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी,नगर पालिका गोंडा से पूर्व विधायक की बहू प्रत्याशी,तुलसीदास की पुत्रवधू लक्ष्मी राय चंदानी प्रत्याशी,नगर पालिका नवाबगंज से जनार्दन सिंह को टिकट,नगर पालिका करनैलगंज से पूर्व अध्यक्ष की पत्नी,रामजीलाल की पत्नी रामलली को मिला टिकट,दो दिन पहले रामलली ने किया था नामांकन,रामलली ने बतौर निर्दलीय दाखिल किया था पर्चा.

➡️प्रयागराज- अतीक और अशरफ के शवों का होगा एक्सरे,अतीक-अशरफ के शव का एक्सरे कराया जाएगा,एक्सरे के लिए शवों को ले जाने की तैयारी,पोस्टमार्टम हाउस पहुंची एंबुलेंस,कॉल्विन अस्पताल में कराया जाएगा एक्सरे,अतीक और अशरफ को 6 से ज्यादा गोलियां लगी हैं,गोली शरीर में फंसी होने की आशंका पर होगा एक्सरे,पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम,पीएसी तैनात.

➡️वाराणसी- अतीक,अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर,हत्या पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय,कांग्रेस नेता अजय राय का बड़ा बयान,ये घटना कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त- अजय राय,सुरक्षा घेरे में हत्या हो जाना बड़ा सवाल-अजय, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए-अजय.

➡️बलिया- अतीक और अशरफ हत्याकांड मामला,हत्याकांड पर BJP विधायक केतकी का बयान,जो जैसा करता है वैसा भरता है-केतकी,जो बोए बीज बबूल का वह आम कहां से होय,अतीक,अशरफ के लाखों दुश्मन हो गए थे-केतकी,ऐसे लोगों को मिट्टी में मिलना ही था-केतकी.

➡️बस्ती- पुलिस की हिरासत में राधेश्याम की हालात गंभीर,इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति की मौत,लखनऊ में राधेश्याम का कराया जा रहा पोस्टमार्टम,परिजनों ने पुलिस पर टार्चर का आरोप लगाया,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नहरिया रोड का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी,दोनों के शवों का कराया जा रहा है एक्स-रे,शरीर में गोली फंसे होने की आशंका पर एक्स-रे,कॉल्विन अस्पताल में कराया जा रहा एक्स-रे,अतीक-अशरफ को 6 से ज्यादा गोलियां लगी हैं.

➡️प्रयागराज- अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी, एक्स-रे के बाद पोस्टमार्टम किया जा रहा , शरीर में गोली फंसने की आशंका पर हुआ एक्स-रे, कॉल्विन अस्पताल में कराया गया एक्सरे, एक्सरे के बाद अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम, अतीक-अशरफ को 6 से ज्यादा गोलियां लगी हैं, पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक.

➡️मैनपुरी- नगर निकाय चुनाव में सपा को लगा झटका, पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता ने सपा से दिया इस्तीफा, सपा की जुझारू कार्यकर्ता थीं साधना गुप्ता, वैश्य समाज में रखती हैं जबरदस्त पकड़, वैश्य समाज तय करता है नगर पालिका चेयरमैन, सपा से टिकट न मिलने के चलते हैं आहत, निर्दलीय नामांकन किया साधना गुप्ता ने.

➡️गाजियाबाद- झड़प के बाद दुकानदार पर की गई फायरिंग, सामान लेने के दौरान हुई झड़प के बाद फायरिंग, दुकानदार को डराने के लिए की हवाई फायरिंग, फायरिंग में एक युवक हुआ मामूली रूप से घायल, सिहानी गेट क्षेत्र के गांधी नगर इलाके की घटना.

➡️कानपुर- झकरकटी बस अड्डे पर बस में लगी आग, अवध डिपो की एसी जनरथ बस में लगी आग, अज्ञात कारणों से लगी आग,मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ी ने पाया आग पर काबू.

➡️रायबरेली- सुबह घर से लापता बीए की छात्रा का शव मिला,बीए की छात्रा का शव कुएं में मिलने से हड़कंप,मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, डीह क्षेत्र के सेनाचक मजरे खेतौन्धन की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर- डीजे पर डांस के दौरान हुई हत्या,डांस के दौरान हाथ लगने पर विवाद,पुलिस ने पांचों हत्यारोपी किए गिरफ्तार,तितावी थाने के तितावी गांव का मामला.

Related Articles

Back to top button