
➡लखनऊ- यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला , जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने, तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का IG बनाया गया , आशुतोष कुमार अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बने, उपेंद्र कुमार अग्रवाल आईजी PAC मुख्यालय बने, हरीश चंद्र पुलिस डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र बने, संजीव त्यागी डीआईजी कारागार प्रशासन लखनऊ, प्रदीप गुप्ता डीआईजी कारागार प्रशासन लखनऊ, हेमंत कुटियाल डीजीआई SSF लखनऊ बनाए गए, राम बदन सिंह अपर पुलिस आयुक्त आगरा बने, रमेश गुप्ता सेनानायक 24वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद, अमित कुमार द्वितीय सेनानायक 35वाहिनी PAC लखनऊ.
➡लखनऊ- राजस्व विभाग में पारदर्शिता बढ़ाएगी योगी सरकार , लेखपाल से आयुक्त तक एक डैशबोर्ड पर देंगे जानकारी, जनसमस्याएं निपटाने के लिए योगी सरकार की पहल, एक साथ जुड़ेंगे लेखपाल, नायब तहसीलदार, तहसीलदार,. एसडीएम और आयुक्त जैसे राजस्व विभाग के अफसर, भूमि विवादों का तेजी से समाधान कर पाएंगे अफसर, राजस्व संग्रह को बढ़ाने में इससे काफी सहयोग मिलेगा
➡प्रयागराज- प्रयागराज में महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप, बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई, पोते ने ही अपनी दादी का गला रेतकर हत्या की, शराब पीने से मना करने पर दादी की हत्या की, मौके से स्थानीय लोगों ने आरोपी पोते को पकड़ा, आरोपी पोते को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, प्रयागराज के सोरांव इलाके का मामला
➡गोंडा – गोंडा में 4 अलग-अलग जगहों पर लगी आग , आवास विकास में घर के बाहर खड़ी कार जली , कपड़े की दुकान गाढ़ा, भंडार में लगी आग , बड़ी घटना से पहले फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, छपिया के महवा गौरा में सिलेंडर से ब्लास्ट, ब्लास्ट से एक घर की गृहस्थी जलकर खाक, बिजली की शॉर्ट सर्किट से केबल जलकर खाक, मोहल्ला इमामबाड़ा में आतिशबाजी जैसा दिखा हाल
➡कन्नौज – वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान, पुलिस ने चलाया 24 घंटे का विशेष छापामार अभियान, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचे 30 वारंटी, वांछित, 8 थानों की पुलिस को मिली सफलता, सबसे ज्यादा 7 वारंटी ठठिया पुलिस ने किए गिरफ्तार, एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर चला विशेष अभियान
➡हरदोई – स्कूल में बेड लगाकर सोते दिखे प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक स्कूल में बेड लगाकर नजर आए सोते, प्रधानाध्यापक राजकुमार शुक्ला का सोते हुए वीडियो वायरल , बीईओ ने कहा प्रधानाध्यापक को भेजी जाएगी नोटिस, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई, कोथावां ब्लॉक के सविलियन प्राथमिक विद्यालय काकूपुर का मामला
➡रायबरेली- बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या के प्रयास का मामला, पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जमीन के लिए दो बेटों ने हत्या की रची थी साजिश, भाड़े के दो शूटरों से बुजुर्ग को मरवाई थी गोली, बुजुर्ग के पैर में लगी थी गोली, 50 हजार रुपये में शूटर को बेटों ने किया था हायर , दोनों आरोपी बेटों अशोक व अभय को किया गिरफ्तार, अन्य शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस, डीह थाना क्षेत्र के पछुवा बारा गांव की थी घटना
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गोरखपुर में तेजी से विकास कार्य हो रहे-सीएम, भारत की परंपरा ऋषियों,संतों से जुड़ी रही है-CM, आज यूपी में बेटी-व्यापारी सुरक्षित है-सीएम, 2017 से पहले विकास बाधित होता था-सीएम, देश का सम्मान हम सबका सम्मान है-सीएम, लखनऊ में बड़ी बड़ी तोपें बनाई जाएंगी-सीएम, हम सबकी प्राथमिकता में पहले देश-सीएम, पाकिस्तान आतंकी देश है- सीएम योगी, ब्रह्मोस में पाक मिसाइल को उड़ाया- सीएम, अब लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी-CM
➡बरेली- शादी में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में मारपीट, जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार समेत 4 लोग घायल, मारपीट के बाद समझौते का दबाब बनाती रही पुलिस, घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मारपीट की घटना की सीसीटीवी में हुई कैद, देवरनिया थाना क्षेत्र के दमखोदा की घटना
➡फतेहपुर – गैंगस्टर राकेश उर्फ मनमोहन सिंह की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर राकेश की 1 करोड़ 18 लाख की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की 14(1) की कार्रवाई, डीएम के आदेश पर संपत्ति जब्तीकरण की हुई कार्रवाई, सरांय मीना इलाके के चार आवासीय प्लॉटों पर कार्रवाई, राकेश के खिलाफ मलवां थाने में दर्ज है 14 मुकदमें, सदर कोतवाली पुलिस,जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई.
➡संभल- संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला, साढ़े 3 करोड़ की पॉलिसी हड़पने के लिए 2 हत्याएं, गैंग ने बीमा राशि हड़पने के लिए की 2 हत्याएं की, इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया, शातिर तरीके से पहले बीमा,फिर क्लेम के लिए हत्याएं, जुलाई 2022 में सलीम,नवंबर 2023 को अमन की हत्या , दोनों मामलों को ऐसा रूप दिया वो रोड एक्सीडेंट लगे, पुलिस ने भी एक्सीडेंट मानकर फाइल बंद कर दी थी, मरने से पहले सलीम के नाम 88 लाख की पॉलिसी थी, अमन के नाम पर 2.70 करोड़ की कई बीमा पॉलिसी थीं, वेदप्रकाश,कमल सिंह,निर्देश कुमार,उदयभान सिंह अरेस्ट, प्रेमशंकर,सुनील कुमार और ओमप्रकाश की गिरफ्तारी
➡जालौन- जालौन में शादी समारोह में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, शादी समारोह में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा, प्रेमिका ने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा का आरोप लगाया, 1 बच्चा होने के बाद भी दूसरी शादी करने का लगाया आरोप, मासूम बच्चे के साथ विवाह घर पहुंची महिला ने रुकवाई शादी, महिला का हंगामा देख दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे से तोड़ा रिश्ता, पुलिस ने सभी पक्षों को बुलाया थाने में जांच पड़ताल की शुरू, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के होटल आशीर्वाद का मामला
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में लुटेरे अफजल को लगी गोली, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद, घायल पर आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज, भोपा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
➡कुशीनगर – सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के परिजनों से सपा डेलिगेशन मिलने पहुंचा, मृतकों के परिजनों को दिए 50-50 हजार रुपए दिए, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजी सहायता राशि, 21 अप्रैल को 6 लोगों की सड़क हादसे में हुई थी मौत , नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर- सीएम योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम, कल सुबह गौसेवा, पूजा अर्चना करेंगे सीएम, कल सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर लोकार्पण करेंगे सीएम, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का करेंगे लोकार्पण, 11 करोड़ की लागत से बना है अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर , 2.50 करोड़ की लागत से बना सिटीजन केयर सेंटर
➡प्रतापगढ़- महिला की झोपडी में आग लगने से गृहस्थी खाक, जेठ,जेठानी व बेटों पर आग लगाने का लगाया आरोप, महिला के पति मो. सिराज ने की है दो शादी, शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने का आरोप, घर से भगाने के लिए आए दिन करते है परेशान, महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, नगर कोतवाली के महुआर गांव का मामला
➡गोंडा – नजूल जमीन पर निर्माण को लेकर मारपीट, लात घूंसों से 2 पक्षों में जमकर मारपीट , बिना फ्री होल्ड नक्शा स्वीकृत के हो रहा था निर्माण , नगर पालिका से भी जारी हुई थी नोटिस, आरआई के दखल के बाद रुका था निर्माण, दोबारा निर्माण का विरोध होने पर मारपीट, कर्नलगंज के मोहल्ला बालूगंज की घटना.
➡ललितपुर- घर की छत गिरने से चार लोग दबकर गंभीर घायल, तेज आंधी,बारिश से घर की छत गिरने से हादसा, घर में शादी समारोह के दौरान घटी घटना से हड़कंप, दो घायलों की हालत गंभीर, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर, थाना जखौरा अंतर्गत लखनपुरा गांव की घटना.