उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.04.2025

➡लखनऊ- यूपी में जल्द लागू होगी नई ODOP-2 नीति ,कारोबार को आगे बढ़ाने का मिलेगा मौका, 5 करोड़ के कर्ज पर 50 लाख की सब्सिडी, 2 करोड़ के कर्ज पर 10 लाख की सब्सिडी , ओडीओपी में नए उत्पाद शामिल करने की तैयारी , गाजियाबाद से टेक्सटाइल, बरेली से लकड़ी के उत्पाद होंगे शामिल.

➡लखनऊ- सीएम इसी माह लॉन्च करेंगे जीरो पॉवर्टी अभियान, अलग-अलग जिलों के 30 हजार लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना का मिलेगा लाभ, विभिन्न योजनाओं का लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, लाभार्थियों की सालाना आय सवा लाख करने की व्यवस्था .

➡आगरा – कुवैत में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी, विज्ञापन देकर बेरोजगारों को निशाना बनाया, संजय प्लेस में किराये पर था ठगों का ऑफिस, पश्चिम बंगाल के 6 लोगों से 4.86 लाख रुपये की ठगी , थाना हरीपर्वत में केस दर्ज, कई लोगों से ठगी का आरोप, ऑनलाइन जॉब का विज्ञापन देकर ठगों ने जाल में फंसाया, ऑनलाइन रकम ट्रांसफर के बाद नौकरी का दिया था भरोसा , नौकरी ना मिलने पर आगरा पहुंचा पीड़ित, तब हुई जानकारी , ऑफिस खाली कर पीड़ितों की रकम लेकर भागे शातिर ठग , मामले में जांच जारी, थाना हरिपर्वत क्षेत्र का मामला

➡बलरामपुर- सीएम योगी का बलरामपुर दौरा, पाटेश्वरी देवी मंदिर में सीएम कर रहे दर्शन-पूजन, बलरामपुर से महाराजगंज जाएंगे सीएम योगी

➡बरेली – बीए की छात्रा से दुष्कर्म की वारदात, आसिफ से आशीष बनकर होटल में किया दुष्कर्म, असलियत खुलने के बाद छात्रा ने केस दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपी आसिफ कुरैशी को किया गिरफ्तार, आसिफ के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद, फरीदपुर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित होटल से गिरफ्तारी.

➡बरेली- बाइक सवार युवक की नीलगाय से टक्कर, बाइक सवार युवक शानू की मौके पर मौत, परिजनों ने शव लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला की घटना

➡गाजीपुर- सड़क के किनारे एक झोपड़ी में घुसा ट्रेलर, ट्रेलर की जद में आने से 3 बच्चों की मौत, भयंकर हादसे में एक महिला भी हुई घायल, गहमर थाना क्षेत्र कामाख्या मंदिर के पास की घटना

➡संभल- जियाउर्रहमान बर्क के अवैध मकान निर्माण का मामला, सपा सांसद के अवैध मकान निर्माण केस में आज सुनवाई, PWD के JE सहित तीन सदस्यीय कमेटी सौंप चुकी है रिपोर्ट, कमेटी मकान की जांच-पड़ताल कर सौंप चुकी है अपनी रिपोर्ट, अवैध निर्माण केस में आ सकता है SDM कोर्ट से बड़ा फैसला, जुर्माना या बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है SDM न्यायालय, संभल के एसडीएम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

➡प्रयागराज – चैत्र नवरत्रि की अष्टमी आज, देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन, कई मंदिरों में अष्टमी पर हो रहे विशेष आयोजन, शक्तिपीठ अलोप शंकरी में देवी मां को सामग्री अर्पित, अलोप शंकरी इकलौता ऐसा शक्तिपीठ है, जहां देवी मां की कोई मूर्ति नहीं है , श्रद्धालु सिर्फ एक पालने की पूजा करते हैं , सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है

➡लखीमपुर- सरकारी गेहूं खरीद में सुस्त सत्यापन से खरीद पर असर, ADM और SDM स्तर पर किसानों के सत्यापन लटके, एडीएम स्तर पर 47 सत्यापन रुके हुए हैं, सभी तहसीलों में SDM स्तर के 1900 सत्यापन लटके, सत्यापन में देरी से किसान गेहूं खरीद सेंटर्स नहीं जा रहे

➡लखनऊ- भगोड़े राशिद नसीम की संपत्ति की नीलामी का मामला, ईडी ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में की अपील, 8000 से अधिक निवेशकों का जमा पूंजी पर दावा, शाइन सिटी घोटाले का मास्टरमाइंड है राशिद नसीम , संपत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को रकम वापस की अपील.

➡हरियाणा- शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को अंतिम विदाई, अंतिम विदाई में सिद्धार्थ की मंगेतर चीख-पुकार से टूट गईं, सानिया रोते हुए बोलती रहीं- ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने’, नम आंखों से कहती रहीं- ‘तू बोलकर गया था तुझे लेने आऊंगा’, सानिया शहीद के पा​र्थिव शरीर को देखकर बार-बार रोती रहीं, रोते हुए कहती रहीं, “प्लीज एक बार मुझे उनकी शक्ल दिखा दो’, सिद्धार्थ यादव, सानिया की शादी 2 नवम्बर को होनी थी , सिद्धार्थ, सानिया की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी


Related Articles

Back to top button