
➡लखनऊ- LUCC के सीएमडी पर करोड़ों की ठगी का केस दर्ज, कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने पुलिस से की शिकायत, LUCC के सीएमडी, 7 नामजद पर ठगी का केस दर्ज, कंपनी के पूर्व कर्मचारी गोपाल मिश्रा ने शिकायत की, कंपनी का पंजीकृत कार्यालय गाजियाबाद में है प्रशासनिक कार्यालय, मध्य प्रदेश में स्थित है सीएमडी नवी मुंबई के धनसीली का रहने वाला समीर.
➡लखनऊ-एनआरएचएम घोटाला का मामला, दवा कारोबारियों की 90 लाख की संपत्तियां जब्त, दवा, उपकरण आपूर्ति करने वाली फर्मों पर कार्रवाई, SK पांडे, AK शुक्ला के नाम पर है 7 बैंक डिपाजिट, 68.62 लाख रुपये मूल्य के सात बैंक डिपाजिट, निरुपमा पांडे के नाम पर 10.16 लाख का 1 मकान, एसएन गुप्ता के नाम पर 11.06 लाख की जमीन शामिल, सभी संपत्तियां लखनऊ और वाराणसी में स्थित हैं.
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा आज, युवा उद्यमियों को ऋण वितरित करेंगे सीएम, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल पैथोलॉजी का करेंगे उद्घाटन, नव निर्मित स्पेस म्यूजियम का करेंगे अवलोकन,आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
➡लखनऊ-HC ग्रुप-डी परीक्षा में सेंध लगा रहे 3 सॉल्वर अरेस्ट, लखनऊ में STF की कार्रवाई, 1 अभ्यर्थी को भी पकड़ा, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार थाने में केस हुआ दर्ज, फिरोजाबाद का वेदप्रकाश, मथुरा का हरेंद्र गिरफ्तार, राजस्थान का भरतपुर निवासी बनवारी सॉल्वर है.
➡लखनऊ-लखनऊ में आज भारत समाचार कॉन्क्लेव,कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे सीएम योगी, आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा कॉन्क्लेव, गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम.
➡आगरा- घर के बाहर बैठी युवती से छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर मारपीट की कोशिश का आरोप, तमंचा, फरसा से हमला करने का लगाया आरोप, लोगों को आता देख मौके से भागे हमलावर,पुलिस ने तमंचा, फरसा किया बरामद, जांच जारी, छेड़छाड़ की घटना है झूठी- पुलिस, 2 पक्षों में हुई थी किसी बात को लेकर कहासुनी- पुलिस, आरोपी पक्ष फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस, थाना अछनेरा नागर का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोरों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से चोर सरफराज घायल, कांबिंग के दौरान 4 शातिर चोर किये अरेस्ट, अंधेरे का फायदा उठाकर 6 शातिर चोर फरार, चोरों के कब्जे से 8 लग्जरी गाड़ियां बरामद, दिल्ली NCR से चोरी कर क्षेत्र में बेचते थे गाड़िया, पुलिस ने 5 तमंचे व 10 कारतूस किए बरामद, बुढाना कोतवाली क्षेत्र के जौला मार्ग पर मुठभेड़.
➡बलिया-पूर्व BJP MLA राम इकबाल सिंह ने किया प्रदर्शन, राम इकबाल ने ट्रैक्टर से मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, चीनी मिल चालू कराने के लिए किया प्रदर्शन, वर्षों से बंद पड़ी है रसड़ा चीनी मिल, मिल को चालू करने के लिए सरकार से मांग की, सीएम को संबोधित पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा.
➡आगरा- बीटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या मामला, मित्रों के साथ मैच देख रहा था बीटेक छात्र, सिकंदरा पुलिस ने किया घटना का खुलासा, हत्याकांड में शामिल दिलीप, कन्हैया अरेस्ट, तीसरे साथी की गिरफ्तारी को दबिश जारी, JCB ग्राउंड में हुई थी युवक की निर्मम हत्या, थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर देहात- देवीपुर चौकी क्षेत्र में रात्रि के समय 2 लूट, व्यापारी के साथ 38 हजार रुपये की लूट, जेसीबी ड्राइवर से भी बदमाशों ने की लूट, बाइक, स्कूटी सवार 6 बदमाशों ने की लूट, घायल व्यापारी, JCB चालक को अस्पताल भेजा, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के मावर का मामला.
➡नोएडा- नोएडा की सबसे पॉश सोसाइटी में लगी आग, सोसाइटी के 17वी मंजिल पर अचानक लगी आग, फायर विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, आग में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं, सेक्टर 93B स्थित फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी की घटना.
➡रायबरेली-राजस्व निरीक्षक कार्यालय बना मयखाना, कार्यालय में अधिकारी छलका रहे जाम, कानूनगो, लेखपाल का वीडियो वायरल, कार्यालय में शराब की बोतलों का लगा रहता जखीरा, अचाकापूर मोड पर स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय.
➡कन्नौज-होली, रमजान, ईद को लेकर अफसरों की गश्त, DM शुभ्रान्त, SP विनोद ने नगर में की गश्त, दोनों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.
➡उन्नाव- बाइक सवार युवक को डंपर ने रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, सूचना पर परिजनों ने काटा जमकर हंगामा, परिजनों ने शव मार्ग पर रख लगाया जाम, गुस्साए परिजनों को पुलिस ने किया शांत, अचलगंज क्षेत्र के शिवपुर के पास का मामला.