
➡प्रयागराज – प्रयागराज महाकुंभ का आज 42वां दिन, महाकुंभ में श्रद्धालु लगातार कर रहे स्नान, आज 60.74 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, शाम 4 बजे तक 60.74 लाख लोगों ने किया स्नान, अब तक 60.74 करोड़ लोगों ने स्नान किया
➡लखनऊ- निषाद पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, स्व.धर्मात्मा निषाद को शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि, बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर की चर्चा, सपा सरकार ने पीडीए के लिए कुछ नहीं किया-संजय, सपा ने जो अधिकार थे वह भी छीन लिए थे- संजय, बजट में हमारे समाज के लिए बहुत कुछ है-संजय, सभी वर्गों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है
➡कानपुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, पिछले 9 बजट ने PDA को कुछ नहीं दिया-अखिलेश, जिनको मिल रहा था,उनके साथ भेदभाव- अखिलेश, बाबा साहब अम्बेडकर ने PDA को हक दिय़ा-अखिलेश, उनका सम्मान,हक ये सरकार छीन रही है-अखिलेश, 403 में बीजेपी की 420 सी नहीं चलेगी- अखिलेश, जब कन्नौज में मंदिर गया तो मंदिर धो दिया- अखिलेश, मुख्यमंत्री आवास को भी धो दिया- अखिलेश यादव, मैं गंगा में नहाया अब गंगा किस्से धोएंगे- अखिलेश, सरकार महाफेल नहीं बल्कि महा घपला भी किया है.
➡सीतापुर- मस्जिद का चबूतरा बनाने को लेकर विवाद, एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच बवाल, एक दूसरे के ऊपर चलाए गए ईंट और पत्थर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, मुकदमा दर्ज कर 20 आरोपियों को किया अरेस्ट, पुलिस द्वारा जेल भेजने की भी हुई कार्रवाई, जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर- डिप्टी CM केशव मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, सपा,बसपा,कांग्रेस हमारे लिए सांप है- केशव मौर्य, एक सांप नाथ, दूसरा नागनाथ,तीसरा कालिया नाग है, तीनों मिलकर लड़े तो भी हम कमल खिलाएंगे-केशव
➡महराजगंज – पुलिस, खनन विभाग ने छापेमारी कर की कार्रवाई, एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, प्रशासन को देख गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार , अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कर रहे थे लोग, नौतनवा थाना क्षेत्र सम्पतिहा में हुई छापेमारी
➡प्रतापगढ़- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे प्रतापगढ़, बजट संगोष्ठी कार्यक्रम का किया शुभारंभ, यह बजट मध्यम वर्ग को राहत देगा- दयाशंकर, कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए- दयाशंकर सिंह, आसमान से पाताल तक घोटाले हुए- दयाशंकर सिंह,MLA सदर राजेंद्र मौर्य, संगमलाल गुप्ता रहे मौजूद
➡मुजफ्फरनगर- नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात, लिफ्ट देकर नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप, नाबालिग ने 4 युवकों पर लगाया रेप का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी, मुजफ्फरनगर की चरथावल थाना क्षेत्र का मामला
➡संभल- संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन का बड़ा कदम, शहर में 2 करोड़ रुपए की लागत से लगेंगे CCTV, 300 CCTV कैमरे की नजर में होगा संभल शहर, 127 संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्र में लगेंगे, साथ ही तमाम क्षेत्रों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, 2-3 माह के अंदर पूरा शहर CCTV से होगा लैस, संभल नगर पालिका परिषद ईओ ने दी जानकारी
➡नोएडा – वसंत उत्सव फ्लावर शो का अंतिम दिन आज, आखिरी दिन हज़ारों की संख्या में पहुंच रहे लोग, आकर्षण का केंद्र बना काशी का विश्वनाथ मंदिर, बुजुर्ग, बच्चे फूलों की नगरी में घूमकर ले रहे आनंद, हजारों प्रजाति के फूलों को शिवालिक पार्क में लगाया, लोग पहुंचकर सेल्फी और फोटो खींचकर ले रहे आनंद , भीड़ देखते हुए पुलिस तैनात,CCTV से हो रही निगरानी, नोएडा प्राधिकरण ने कराया है फ्लॉवर शो का आयोजन , सेक्टर 33 शिवालिक पार्क में वसंत उत्सव फ्लावर शो
➡ग्रेटर नोएडा – बैंक डेटा मैनेजर की गोली मारकर हत्या का खुलासा, मृतक के साले ने ही कराई थी अपने जीजा की हत्या, शूटरों को सुपारी देकर कराई थी जीजा की हत्या, मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही पुलिस , 15 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, आरोपी साले सहित 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, शूटरों की तलाश जारी, दोनों परिवारों में था विवाद, चल रहा था तलाक का केस, नाराज थे ससुरालवाले, ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.