GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : धूमधाम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं डीजे बाजे के साथ देर रात्रि हुआ श्री गणेश लक्ष्मी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन

परसपुर गोंडा : परसपुर नगर में दीपावली पर्व को लेकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री गणेश लक्ष्मी पूजा महोत्सव संपन्न हुआ । सात दिवसीय आयोजित लक्ष्मी पूजा महोत्सव के उपरांत शनिवार को बड़े ही धूमधाम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं डीजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई

प्रत्येक जगह शांति सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की मुस्तैदी रही है । शनिवार की शाम को निकली शोभायात्रा में श्री गणेश लक्ष्मी सरस्वती की प्रतिमाओं की दिव्य झांकी , बिजली के जगमग प्रकाश में डीजे के भक्ति में श्रद्धालुओं के थिरकते पांव आगे बढ़े । बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में परसपुर कस्बा के श्री शंकर मंदिर धर्मशाला एवं आटा में आयोजित सात दिवसीय श्री लक्ष्मी पूजा महोत्सव मनाया गया ।

कार्यक्रम के बाद शनिवार को परसपुर कस्बा के आटा चौराहा बालपुर मार्ग से होकर प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई जो कर्नलगंज मार्ग आटा बालपुर मार्ग ब्लॉक , थाना से होकर भौरीगंज सरयू नदी में विसर्जन के लिए देर रात्रि को प्रस्थान हुई विशेष रंगीन प्रकाश युक्त सजावट देवी देवताओं की मनमोहक झांकी समेत भक्ति में डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं ने जमकर गगन भेदी जयकारे लगाए डीजे की मधुरिम आवाज पर ठुमका झूमते गाते श्रद्धालु सरयू नदी विसर्जन स्थल के लिए देर रात्रि को प्रस्थान किया । मां भवानी के गगन भेदी जयकारे व गोला , पटाखा तमाशो की धूम धड़ाम से संपूर्ण परसपुर कस्बा भक्तिमय बना रहा । गुलाल , अबीर रंग में सरोबार बम बम बोल रहा है काशी डीजे की धुन पर नाचते श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है इस अवसर पर कर्नलगंज एवं परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button