उत्तरप्रदेशलखनऊ
राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके मे स्थित एमएम लॉन में शादी समारोह के दौरान अचानक से आया तेंदुआ, दरोगा हुऐ घायल….

नीरज मिश्रा
राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके मे स्थित एमएम लॉन में शादी समारोह के दौरान अचानक से आया तेंदुआ*
तेंदुए को देख एम एम लॉन मे हड़कंप मंच गया,लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर भागते दिखाई दिए मौके पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने लॉन को खाली करवाया दूसरी मंजिल की गैलरी में चहल कदमी करते दिखा था तेंदुआ,मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली के ऊपर तेंदुवे ने किया हमला जिससे दरोगा घायल हो गए।