लखनऊ उत्तरी जोन के थाना जानकीपुरम मड़ियांव को मिली बड़ी सफलता , बरामद हुए 41 दुपहिया वाहन के साथ अन्य चोरी का सामान मजदूर बनकर करते थे रेकी

नीरज मिश्रा
शैखर न्यूज़
निर्माणाधीन घरों का सामान चोरी कर बेचने वाले 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया, तथा चोरी का सामान खरीदने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
लखनऊ
दिनांक 03.02.2025 को वादी श्री अशोक कुमार सिंह पुत्र श्री ब्रजराज सिंह निवासी F-8 गन्ने का पुरवा कल्यानपुर पश्चिम लखनऊ द्वारा 112 नम्बर डायल कर अपने निर्माणाधीन मकान से चोरी होने की शिकायत एवं थाने पर आकर सूचना दी गई जिसके आधार पर मु0अ0स0 19/2025 धारा 305(a)/331(4)/317(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अंकित कुमार द्वारा की जा रही थी।
उ0नि0 अंकित कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तरी एवं माल की बरामदगी हेतु टीमं का गठन किया गया। आज दिनांक 08.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल की बरामदगी हेतु तिवारीपुर चौराहे स्थित कबाडी की दुकान पर दबिश दी गई तो कबाड़ी की दुकान से चोरी का माल बरामद हुआ जिसे पहचान हेतु मुकदमा वादी अशोक सिंह को मौके पर बुलाया गया। अशोक सिंह उपरोक्त ने अपने चोरी हुए माल की पहचान करते हुए बताया कि यह जो बरामद किया गया माल है वह मेरे घर से चोरी हुआ है।
अशोक सिंह उपरोक्त द्वारा माल की पहचान कर कबाड़ी के मालिक ईरशाद अली पुत्र इलियास निवासी- जमुनियावाद थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा से पूछताछ किया गया कि तो ईरशाद उपरोक्त ने बताया कि झोपडपट्टी में जो लड़के रहते है उन्ही से यह माल खरीदे है, मै चलकर उनका घर दिखा सकता हूं। ईरशाद अली उपरोक्त की निशानदेही पर झोपडपट्टी जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ पुलिस ने दबिश दी तो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो बाल अपाचरी 01-उम्र करीब 14 वर्ष, 02-उम्र करीब 15 वर्ष को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
दोनों बाल अपचारी से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने निर्माणाधीन मकान में हम पीओपी करने हेतु मजदूर बनकर गये थे तथा घर का निरीक्षण कर दूसरे दिन हमने घर से बरामद उक्त माल चोरी कर लिया तथा माल को हम दोनों ने ही कबाड़ी को बेच दिया था।
कबाड़ी ईरशाद अली उपरोक्त से 01 अदद बैटरी जिस पर लिवगार्ड लगा हुआ, 18 अदद टोटी स्टील, 04 लोहे की सरिया, 02 हथोड़े जिस में एक लोहे का हत्था एवम् एक में लकड़ी का हत्था लगा, ताँबे का तार, 03 अदद मार्बल कटर, 02 अदद ड्रील मशीन, 03 अदद तार का टुकड़ा बिजली वाला सफेद धातु, स्टील के 20 कब्जे व 05 कुण्ड़ा बरामद किया गये। जिसके आधार पर अभियुक्त/बाल अपाचरी उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 305 (a)/331(4)/317(2)/317(4) BNS में गिरफ्तार अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।मौके से बरामद खड़ी मोटर साइकिलों का निरीक्षण किया गया तो अलग अलग कम्पनियों की कुल 39 अदद मोटर साईकिल व 02 अदद स्कूटी, एक बोरी के अन्दर कटे हुए चेसिस का भाग व 08 अदद चाभी बरामद हुआ।
बरामद मोटर साइकिल पूछने पर सभी ने बताया कि हम लोग लखनऊ व उसके आसपास के जिलो से दो पहिया वाहन चोरी करते है एक बार मे हम लोग अलग-अलग जगह से आते है और मोटरसाइकिले चोरी करके छिपछिपाकर एक जगह इकट्ठा करते है। और जब ज्यादा संख्या में मोटरसाइकिले हो जाती है तो किसी बडे ट्रक को किराये पर लेकर उसमे चोरी की मोटरसाईकिले लादकर गाडी को ढककर दूसरे जनपदो में ले जाकर मोटरसाइकिले बेच देते है और जब हम लोगो को मौका मिल जाता है तो हम लोग गाड़ियो को काटकर उनके पार्टर्स को राह चलते कबाड़ियो को औने पौने दाम मे बेच लेते है जो पैसा हम लोगो को मिलता है उसे हम लोग अपनी आवश्यक्ताओं की पूर्ति में खर्च कर देते है।
हम लोग औसतन इन गाडियों को 15 से 20 हजार रुपये में बेचते है। हम लोगो ने यह मोटर साईकिले इकट्ठा की है और यहां पर छिपाकर खडी किये है हम लोग इन मोटर साइकिलो को दूसरे जनपद में ले जाने हेतु कल तक ट्रक की व्यवस्था करने के लिए खड़े हुए थे।
बरामद दो पहिया वाहनों के सम्बन्ध में कुछ वाहनो की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय व अन्य थानों पर पूर्व से ही मुकदमें पंजीकृत है। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों में धारा 317(2)/317(4)/318(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों/अभियुक्तों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 303(2)/317(2)/317(4)/318(4) बीएनएस व धारा 411 भा0द0वि0 से अवगत कराते हुए समय करीब 04.20 बजे सुबह हिरासत में लिया गया।
दौराने गिरफ्तारी/निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया तथा बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध दाखिला फर्द के थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 102/25 धारा 317(2)/317(4)/318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा स्विफ्ट गाड़ी सं० UP30AF5211 के कागज न दिखाने के कारण उक्त स्विफ्ट गाड़ी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
02-अपराध का तरीका/उद्देश्य –
अभियुक्त गण द्वारा लखनऊ व उसके आस पास के जिलो से दो पहिया वाहन चोरी करके एक जगह इकठ्ठा करना एवं नम्बर प्लेट बदल कर ट्रक में भरकर अन्य जनपदो में ले जाकर सस्ते दामें में बेच देना तथा तथा गाड़ियो को काट कर उनके पार्ट को राह चलते कबाडियों को औने पौने दाम में बेच देना तथा उससे जो मुनाफा होता उससे अपनी आवश्यक्ताओं की पूर्ति में खर्च करना।
03-गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- सत्यम शुक्ला पुत्र हरिकिशोर शुक्ला निवासी मूलपता- ग्राम सिया तहसील सवायजपुर थाना अरवल जनपद हरदोई हालपता- ग्राम भवानीपुर थाना बी० के०टी० जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष (व्यवसाय फ्लैक्स बोर्ड लगाना)
- अनस खान पुत्र निहाल खान निवासी ग्राम फिरोजाबाद पोस्ट चांदपुर झलीअई थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र 25
वर्ष (व्यवसाय बाइक मिस्त्री)।
- आमिर पुत्र स्व० इब्ने हसन निवासी ग्राम व पोस्ट गौसगंज थाना कासिमपुर जनपद हरदोई उम्र 32 वर्ष (व्यवसाय -चालक व प्रोपर्टी डीलर)।
- इमरान पुत्र गफ्फार निवासी मूलपता- ग्राम व पोस्ट असीवन थाना असीवन जनपद उन्नाव हालपता – कासीराम कालोनी सण्डीला विल्डिंग नं0 51 थाना सण्डीला जनपद हरदोई उम्र 26 वर्ष (व्यवसाय कबाड का काम)।
5.आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्यम शुक्ला उपरोक्त - मु0अ0सं0 161/22 धारा 379/411 भादवि थाना मडियांव जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 180/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 107/23 धारा 379/380/411 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 70/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बीकेटी जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 365/22 धारा 307/401/411/413 भादवि थाना कासिमपुर जनपद हरदोई
आपराधिक इतिहास अभियक्त अनस खान उपरोक्त
- मु0अ0सं0 381/24 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व% डीपी एक्ट थाना अजगैन जनपद उन्नाव
- मु0अ0सं0 247/22 धारा 376/323/452/504/506 भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आमिर उपरोक्त
- मु0अ0सं0 20/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कछौना जनपद हरदोई
- मु0अ0सं0 279/21 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना कासिमपुर जनपद हरदोई
- मु0अ0सं0 312/16 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० थाना कासिमपुर जनपद हरदोई
- मु0अ0सं0 365/22 धारा 307/401/411/413 भादवि थाना कासिमपुर जनपद हरदोई
- मु0अ0सं0 444/20 धारा 386 भादवि थाना कासिमपुर जनपद हरदोई
अनावरित अभियोग-
- मु0अ0सं0-97/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0 12/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ,
- मु0अ0सं0-20/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-120/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना मदेयगंज लखनऊ
- मु0अ0सं0-50/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-45/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-67/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0- 33/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अलीगंज लखनऊ
- मु0अ0सं0-98/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0-99/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0-287/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0-84/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0-280/24 धारा 379 भादवि थाना गुडम्बा लखनऊ
- मु0अ0सं0- 52/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ठाकुरगंज लखनऊ
- मु0अ0सं0-61/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मड़ियांव लखनऊ
- मु0अ0सं0-49/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-419/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- मु0अ0सं0-102/23 धारा 379 आईपीसी थाना अलीगंज लखनऊ
- मु0अ0सं0-42/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ17. हीरो एचएफ डीलक्स नं0- UP51AH7953 सम्बन्धित मु0अ0सं0-49/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- हीरो एचएफ डीलक्स नं0- UP32JT6564 सम्बन्धित मु0अ0सं0-419/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दुबग्गा लखनऊ
- सुपर स्पलेण्डर नं0-UP32GH4266 सम्बन्धित मु0अ0सं0-102/23 धारा 379 आईपीसी थाना अलीगंज लखनऊ
- पैशन प्रो नं0-UP50AE0318 सम्बन्धित मु0अ0सं0-42/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
- एक अदद कटा हुआ इंजन नं0- JA05ECF9B18959 गाडी नं0-UP41AB3160 सम्बन्धित मु०अ०सं० 0015/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अलीगंज लखनऊ
- एक बोरी के अन्दर कटे हुए चेसिस का भाग नं0- 06MAWC07878 वाहन नं0-UP32CA0354 सम्बन्धित मु0अ0सं0 095/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मडियांव लखनऊ
- होंडा सीबी साइन नं0- RJ14YH2976
- हीरो एचएफ डीलक्स नं0- UP32JZ8236
- हीरो होंडा स्पेलंडर नं0-UP32CY2534
- TVS रैडान नं0- UP30AU9019
- हीरो होंडा स्पेलंडर प्लस नं0- UP32DM8943
- हीरो स्पेलंडर प्लस नं0- UP32KL9194,
- हीरो स्पेलंडर प्लस नं0-UP32GM0971
- हीरो स्पेलंडर आई स्मार्ट सं0- UP32GS3993
- होंडा साइन नं0- UP32GR9109
- बजाज सिटी 100 नं0- UP11AW7907
- होंडा साइन नं0- UP32GW9045
- हीरो स्पेलंडर प्लस नं0- UP32L.D5031
- हीरो पैशन प्रो नं0- UP32GL3256
- सुपर स्पेलंडर नं0-UP62M7566
- स्कूटी एक्टिवा नं0- UP32HK9755
- स्पेलण्डर नं0-UP32AZ7082
- होण्डा सीबी साइन नं0-UP47S2738
- हीरो होण्डा सीबी साइन नं0-UP34AA7462
- टीवीएस अपाचे नं0-UP51AW0949
- हीरो होण्डा पैशन प्रो चेसिस नं0- MBLHA 10EUBGG04164
- स्कूटी टीबीएस नं0-UP32EB4315,
44.08 अदद चाभी
45.01 अदद चार पहिया स्विफ्ट गाड़ी सं0 UP30AF5211 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट06. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
पुलिस टीम थाना मड़ियांवः-
- प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा थाना मड़ियांव
- 30नि0 श्री नितिन कुमार
- उ0नि0 शुभम तिवारी
- उ0नि0 आलोक चौधरी
- उ0नि० अखिलेश कुमार
- उ0नि0 अमित कुमार साहू
- 30नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार गौड़
- उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार
- उ0नि0 अखिलेश सिंह
- 30नि0 कप्तान सिंह
- उ0नि0 जोशी रघुवंशी
- 30नि0 आदित्य द्विवेदी
- हे0का0 आकाश सिंह
- हे0का0 मिथलेश गिरी
- हे0का0 कमलेश वर्मा
- हे0का0 संदीप कनौजिया
- हे0का0 मनोज कुमार राही
- का0 मंजेश कुमार
- का0 दिग्विजय
- का0 रवीश कुमार
- का0 अमित मिश्रा
- का) सचिन दूबे
- का0 विनय कुमार
- का0 मयंक कुमार
क्राइम सर्विलांस टीम (श्रीमान पुलिस उपायुक्त उत्तरी)
1.30नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह (प्रभारी क्राइम/सर्विलांस टीम
डीसीपी उत्तरी)
2.हे0का0 नदीम
3.हे0का0 आजम
- हे0का0 संतोष कुमार
- हे0का0 अमित कुमार गौतम
- का0 विशेष दहुण
- का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह