शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:00बजे की बड़ी खबरें………29.01.2025
➡लखनऊ- मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेला का आयोजन , मुंशीपुलिया,चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेला , लखनऊ मेट्रो पुस्तक मेले का आयोजन कर रही, 10 मार्च 2025 तक चलेगा पुस्तक मेले का आयोजन
➡अमरोहा- मौनी अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम, एसपी ने घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा, नेशनल हाईवे पर वाहनों का रुट डायवर्जन किया, बड़ी संख्या में स्नान करने ब्रजघाट, तिगरी पहुंचते श्रद्धालु,रूट डायवर्जन को लेकर एसपी ने दिए निर्देश
➡प्रतापगढ़-बस की छत पर लोगों को देख एसपी ने किया वायरलेस, बस पर बैठे श्रद्धालुओं को उतारने का दिया आदेश, वायरलेस पर सूचना मिलते ही ट्रैफिक विभाग अलर्ट, एसपी के आदेश सुनकर बस को पकड़ने के लिए भागे, बस को रोककर छत पर बैठे श्रद्धालुओं को उतारा, सबको बस के अंदर बैठा महाकुंभ की तरफ किया रवाना
नगर कोतवाली के भंगवा चौकी पर बस को पकड़ा
➡शाहजहांपुर- कार और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद खाई में पलटा टेंपो, टेंपो सवार 14 लोग घायल, दो की हालत नाजुक, कार चालक भी घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, जलालाबाद के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की घटना
➡अमरोहा- स्टंटबाजो को पुलिस ने सिखाया सबक22 गाड़ियों का करीब 4 लाख रुपये का चालान काटापुलिस की कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंपस्टंट कर रहे युवकों का वीडियो हुआ था वायरल, गजरौला में गाड़ियों की छतों पर बैठकर किया था स्टंट
➡जालौन- मामूली विवाद में दबंग ने महिला पर ईंट से किया हमला, घर के बाहर गाय बांधने को लेकर हुआ था व्यक्ति से विवाद, सिर में ईंट लगने से लहूलुहान होकर महिला हुई बेहोश, परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, महिला को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर
कोंच कोतवाली क्षेत्र के जयप्रकाश नगर का मामला
➡प्रयागराज- महाकुम्भ को एकता,समता के धागे में पिरो रहे सीएम, महाकुम्भ में विभिन्न वर्गों संतों,संन्यासियों का सम्मान, स्वयं सीएम ने संतों और महानुभावों का किया सत्कार, विभिन्न कार्यक्रमों में आकर संतों,महानुभावों का किया सत्कार , बौद्ध धर्म के विदेशी धार्मिक संतों का हुआ स्वागत
नानक पंथी, बौद्ध के संतों, संन्यासियों का भी होगा सम्मान , सीएम ने अपने हाथ से परोसा प्रसाद, खुद भी किया ग्रहण , देश भर से लोगों की महाकुम्भ में की जा रही आवभगत , महाकुंभ में बिना भेदभाव स्नान,दर्शन,पूजन कर रहे श्रद्धालु
➡मुजफ्फरनगर- कुख्यात सुशील मूछ के बेटे, उसके शूटर के साथ मुठभेड़ दो थानों की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल, किया गया गिरफ्तार पिस्टल, अवैध असलहे, जिंदा, खोके कारतूस, एक कार बरामद कंपनी के कर्मचारियों को फोन कर मांगी थी दो करोड़ रंगदारी
थाना मंसूरपुर पुलिस एवं खतौली पुलिस के साथ मुठभेड़
➡जालौन- पत्नी और उसके परिजनों से पीड़ित युवक ने की आत्महत्या, पूर्व में भी युवक ने फांसी लगाकर जान देने का किया था प्रयास, पति ने पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल, विकल कुमार ने पत्नी पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे, कार्रवाई न होने के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पत्नी और उसके परिजनों से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या , जालौन जिले के सिरसा कलार थाने के मल्थुआ गांव की घटना
➡️ अयोध्या। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं आवागमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने कल कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया।
➡प्रयागराज- मौनी अमावस्या पर पार्किंग भव्य व्यवस्था की गई , महाकुंभ आने वाले वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था , झूंसी के चीनी मिल में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था , पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क सकते हैं, कान्हा मोटर्स पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करना होगा, नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में पार्किंग की व्यवस्था की गई, नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे वाहन, बेली कछार व बेला कछार एक या दो में पार्क होंगे, नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में की व्यवस्था
➡मुरादाबाद – ई रिक्शा चालकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, विधायक के कार्यालय को ई रिक्शा चालकों ने घेरा, रिक्शों को बीच सड़क पर खड़ा कर जाम की सड़क, ट्रैफिक पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, विधायक रितेश गुप्ता के कार्यालय के बाहर पुलिस पहुंची, गलशहीद थाना क्षेत्र के हरपाल नगर का मामला
➡कौशाम्बी- पलंग के नीचे आग रख कर सो रहा व्यक्ति झुलसा, पलंग पर आग लगने के चलते झुलसा व्यक्ति , अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत , कड़ा धाम कोतवाली के निजमकपुरा गांव का मामला
➡पौड़ी-पौड़ी विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, दंपति और उसके बच्चे को पहुंचाया अस्पताल, पौड़ी-देवप्रयाग के द्वारिधार के पास हुआ था हादसा
➡वाराणसी – महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते काशी में भारी भीड़, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे काशी विश्वनाथ मंदिर, 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर श्रद्धालु कर रहे दर्शन , रोजाना 5 से 7 लाख श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन, इस दौरान सावन और शिवरात्रि का भी रिकॉर्ड टूटा, भीड़ देखते हुए स्पर्श और टिकट दर्शन पर लगी रोक, बैरिकेडिंग से श्रद्धालुओं को दिया जा रहा मंदिर में प्रवेश, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
➡फिरोजाबाद- जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, यूपी पर्यटन विभाग द्वारा फिरोजाबाद महोत्सव , 1 फरवरी को मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शुभारम्भ, 7 दिवसीय महोत्सव में कुमार विश्वास पहुंचेंगे, कुमार विश्वास समेत कई सेलिब्रिटी देंगे प्रस्तुतियां, कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे DM
➡रायबरेली – सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, बाइक सवार युवक, बच्ची की मौके पर मौत, स्कूल से बच्ची को घर ले जाते समय हादसा, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, सलोन कोतवाली क्षेत्र के बंगाली ढाबा के पास की घटना
➡दिल्ली-बीजेपी केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान , ये दिल्ली की राजनीति में जहर घोल रहे- भूपेंद्र यादव, उन्होंने लोगों के मन में तनाव,डर पैदा किया- भूपेंद्र यादव, केजरीवाल फरेब और झूठ की राजनीति करते हैं- भूपेंद्र यादव, चुनाव आयोग को उनके भाषण के अंश दिया- भूपेंद्र यादव