अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरप्रयागराजलखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…. 27.01.2025

➡रायबरेली-प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त,6 दिनों तक प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत ट्रेन,आज से निरस्त है वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

➡देहरादून-उत्तराखंड में आज से लागू की जाएगी UCC,उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा ,उत्तराखंड में UCC के बाद कानून प्रभावी होगा,सीएम धामी UCC का लोकार्पण करेंगे

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज,सुबह 10.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी,गृह मंत्री के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे,अक्षयवट के भी गृह मंत्री अमित शाह दर्शन करेंगे

➡दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा आज,सुबह 11.30 बजे संगम में स्‍नान,पूजन करेंगे गृह मंत्री,दोपहर 1 बजे बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन ,दोपहर 1.20 बजे अक्षयवट में दर्शन करेंगे गृह मंत्री,1.50 बजे स्‍वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मिलेंगे,जूना अखाड़ा एवं अन्‍य संतों के साथ भोजन करेंगे

➡कौशांबी-पुलिस ने नया कीर्तिमान बनाया,बेहतर पुलिसिंग, गुणवत्तापूर्ण विवेचना में उच्च गुणवत्ता हासिल की,आपराधिक मामलों की मॉनिटरिंग, जनता से संवाद में सफलता हासिल की ,SP कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सिराथू कार्यालय को मिला प्रमाण पत्र,क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव, उनकी टीम को सराहना मिल रही

➡दिल्ली-आज आप पार्टी का मैनिफेस्टो हो सकता है जारी,दिल्ली चुनाव के लिए जारी होगा सकता है मैनिफेस्टो,अरविंद केजरीवाल जारी कर सकते हैं मैनिफेस्टो

➡बदायूं -सर्कस देखने के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प,पथराव में एक पक्ष के 3 लोग घायल,2 की हालत गंभीर,समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट,पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में कराया भर्ती,उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा का मामला

➡लखनऊ-कैसरबाग चौराहे पर रात में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट,सर्द रातों में हेडलाइट के सहारे चलने पर मजबूर है वाहन,लापरवाही से हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना,लाइटों पर लाखों खर्च के बाद भी अंधेरे में डूबा चौराहा

➡रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा,हादसे में बाइक सवार मौसेरे भाई, बहन गंभीर घायल,दोनों घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा पेट्रोल पंप के पास की घटना

➡बहराइच-नहर में डूबकर लापता हुआ किशोर,लोग, गोताखोर कर रहे लापता किशोर की तलाश,पुलिस प्रशासन ने नहर के पास डाला डेरा,पयागपुर निवासी है लापता किशोर आशीष गुप्ता,थाना पयागपुर इलाके के मिर्ची गांव का मामला

➡उत्तरकाशी-कुछ घरों में अज्ञात कारणों से लगी आग,करीब 8 से 10 मकान भीषण आग की चपेट में आए,DM के निर्देश पर राहत, बचाव कार्य में पहुंची फायर सर्विस,कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस ने आग पर पाया काबू,उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव का मामला

Related Articles

Back to top button