उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 13.12.2024

➡लखनऊ- बंदरिया बाग चौराहे पर जौ से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित निकाला गया, हजरतगंज से अहिमामऊ की तरफ जा रहा था ट्रक , किसी दूसरे वाहन को बचाने के चलते पलटा ट्रक,

➡बागपत- दो ट्रकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, दोनों ट्रक चालक समेत 6 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, एक ट्रक चालक की हालत गंभीर, उपचार जारी, सिंघावली अहीर क्षेत्र सराय-बड़ौत रोड पर हादसा

➡नोएडा – बढ़ती सर्दी में अधिकारी रात में सड़कों पर निकले ,SDM ने सड़क किनारे सो रहे लोगों का जाना हाल, सेक्टर-16 और सेक्टर-18 में लोगों का जाना हाल ,लोगों को नोएडा स्टेडियम रैन बसेरे में किया शिफ्ट,सड़क किनारे सो रहे लोगों को कराया गया शिफ्ट ,डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भी लोगों का जाना हाल

➡संभल – मेंथा फर्म में अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, आधा घंटा रहा अफरा-तफरी का माहौल, मेंथा ऑयल जलने से लाखों का नुकसान,संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर – सहारनपुर में लगातार बढ़ रही ठंड , कई दिनों से चल रही ठंडी बर्फीली हवाएं ,खेत खलिहानों में जमने लगा है पाला

➡देहरादून- ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख ही बनेंगे प्रशासक, समिति की रिपोर्ट के बाद शासन ने आदेश जारी किया, प्रधान संगठनों ने बताया, सरकार का ऐतिहासिक फैसला, निवर्तमान प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख ही बनेंगे प्रशासक,, हरिद्वार को छोड़कर पूरे प्रदेश में लागू होगा फैसला

➡उन्नाव – डीएम गौरांग ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण , रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में रैन बसेरों का निरीक्षण, जिला अस्पताल में रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण , खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के निर्देश , डीएम गौरांग राठी ने जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे

➡मुजफ्फरनगर – डग्गामार वाहन यात्रियों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, वाहन की कैपेसिटी से कई ज्यादा यात्री गाड़ी में बैठे, आरटीओ विभाग भी डग्गामार गाड़ियों पर मेहरबान, जिले भर में रोज सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन,शाहपुर थाने के मुजफ्फरनगर मार्ग का वीडियो

➡लखनऊ- मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया, लगभग 20 से ज्यादा जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फनगर को लेकर अलर्ट, अंबेडकरनगर, बहराइच, अमेठी, रामपुर में कोहरे का अलर्ट जारी, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा में कोहरे का अलर्ट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी,इटावा नोएडा के लिए अलर्ट जारी

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की बेटी की मौत , स्कूल में लंच के बाद खेलते हुए बच्ची की मौत, मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम, सरूरपुर योगीनाथ विद्यापीठ स्कूल में पढ़ती थी

➡देहरादून- निकाय चुनाव को लेकर OBC आरक्षण नियमावली जारी, प्रदेश के सभी नगर निकायों का OBC आरक्षण का रोस्टर, इस नई OBC आरक्षण नियमावली के तहत लगेगा आरक्षण, 20 जनवरी 2025 तक निकाय चुनाव होने के आसार हैं, उत्तराखंड के जिलों में जिलाधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे

➡आगरा- पुलिस चौकी के सामने पान के लिए 5 राउंड फायरिंग,प्रॉपर्टी डीलर शिवम भार्गव ने की रंगबाजी में फायरिंग ,5 मिनट पान लेट होने पर चौकी के सामने ही फायरिंग,पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर शिवम भार्गव को गिरफ्तार किया, पिस्टल लाइसेंस निरस्त करने की भेजी जा रही रिपोर्ट, आगरा में दिल्ली गेट का मामला, चौकी प्रभारी ने लिखाई FIR

➡संभल – दलहन-तिलहन व्यापारी के यहां GST रेड का मामला, GST टीम ने लगभग 40 लाख रुपए की चोरी पकड़ी,. फर्म संचालक से मौके पर 10 लाख रुपये जमा कराये,बोगस फर्मों से की गई थी फर्म संचालक द्वारा खरीदारी,टीम ने जांच पड़ताल के दौरान पकड़ी कर चोरी की गड़बड़ी,मुरादाबाद GST डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡झांसी- मुफ़्ती खालिद को जबरन छुड़ाने के आरोप में केस, एनआईए की हिरासत से जबरन छुड़ाने के आरोप में केस, शहर कोतवाली में 10 नामजद,100 अज्ञात लोगों पर केस

➡बदायूं- बदायूं में BJP विधायक हरीश शाक्य पर गैंगरेप का आरोप, BJP विधायक समेत 16 लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश, MP/MLA कोर्ट ने विधायक पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया, बदायूं की बिल्सी विधानसभा से BJP विधायक हैं हरीश शाक्य, ललित कुमार की याचिका पर कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया, पूनम लॉन के पास जमीन कब्जे को लेकर कराया था फर्जी केस, पीड़ित की पत्नी से विधायक,भाई, समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप

➡आगरा – जुए की फड़ पर पुलिस की छापेमारी का मामला, मामले में थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर , जुए में संलिप्तता का आरोप एसीपी सदर से मांगी रिपोर्ट, चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर बीट प्रभारी पहले हो चुके निलंबित, मौके से पकड़े 26 जुआरियों पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल , देवेंद्र कुमार दुबे को डीसीपी सिटी ने थाना प्रभारी बनाया, श्याम परिहार है सरगना, संपत्ति की हो रही जांच, मुकदमे में पहली बार बीएनएस की धारा 112 लगाई गई, गैंगस्टर के तहत संपत्ति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई, कमिश्नर से शिकायत के बाद 2 एसीपी ने की थी छापेमारी, मौके से पुलिस ने ढाई लाख कैश किए थे बरामद, 7 गाड़ियां, 22 मोबाइल पुलिस ने मौके से किए थे जब्त, एक लग्जरी कार,छह दो पहिया वाहन भी हुए थे जब्त, ACP हरिपर्वत,ACP छत्ता,सर्विलांस,SOG सिटी की कार्रवाई , एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शोभा नगर का मामला

➡दिल्ली- दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज, दिल्ली का तापमान 6 डिग्री पहुंचा, दिल्ली के कुछ इलाकों में छाया कोहरा

➡दिल्ली- संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में चर्चा, 14 दिसंबर को PM मोदी चर्चा का जवाब देंगे, 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी

➡दिल्ली- कांग्रेस ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप , आज और कल कांग्रेस सांसद रहेंगे संसद में मौजूद, संविधान पर चर्चा के लिए जारी किया व्हिप , आज प्रियंका गांधी चर्चा में बोल सकती हैं ,संसद में संविधान दिवस पर होगी 12 घंटे चर्चा

➡दिल्ली- BJP ने लोकसभा के सांसदों को जारी किया व्हिप, संविधान पर चर्चा के लिए जारी किया व्हिप, लोकसभा में राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत, राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे अमित शाह, आज और कल के लिए BJP ने जारी किया व्हिप

➡दिल्ली- दिल्ली के 4 स्कूलों को फिर से मिली बम की धमकी, सलवान, मॉर्डन, कैंब्रिज और DPS स्कूल को मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच, धमकी के बाद इन स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की गई, ईमेल के जरिए बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली, ई-मेल में 13 और 14 दिसंबर का जिक्र किया

Related Articles

Back to top button