➡लखनऊ – भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम आज, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ करेंगे, सुबह 9 बजे से संगीत नाटक अकादमी में होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ – श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुबह 9.40 बजे सीएम कार्यक्रम में होंगे शामिल, खालसा चौक, आलमबाग एवं गुरुद्वारा पटेल नगर में कार्यक्रम
➡लखनऊ – कृषि और प्रौद्योगिकी के महाकुंभ का शुभारंभ, सीएम योगी के द्वारा किया जाएगा शुभारंभ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुबह 10 बजे से कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित
➡लखनऊ – नेपाली बच्चे की मौत मामले में अस्पताल पर कसेगा शिकंजा, अफसरों ने इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे, दलाल पर मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की, बालागंज के ईवा अस्पताल में नेपाली बच्चे की हुई थी मौत , मामले में सीएमओ ऑफिस ने सख्ती बरतनी शुरू की , नेपाली बच्चा सड़क हादसे में घायल हो गया था, इलाज के लिए घायल बच्चे को केजीएमयू रेफर किया था
➡लखनऊ – प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकटों में सेंधमारी, तत्काल टिकटों में सेंधमारी करने वाला दलाल गिरफ्तार, 116 फर्जी यूजर आईडी, 15 रेल टिकट किए गए बरामद, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ‘गदर’ टिकटों से करते थे सेंधमारी, जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने दलाल को किया अरेस्ट
➡लखनऊ – भ्रष्टाचार में रेलवे इंजीनियर आगे, 16 मामलों में 12 अरेस्ट, सीबीआई पुराने मामलों के पैटर्न पर कर रही काम, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, निर्माण संगठन CBI के रडार पर, भ्रष्टाचार में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियर सबसे आगे
➡लखनऊ – एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ की ठगी का मामला, ठगी के मामले में दो अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, साइबर थाने में दर्ज कराई गई थी एफआईआर, सात सौ पन्ने की चार्जशीट तैयार की गई है, इससे पहले 7 के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में हुआ था दाखिल , यूनियन बैंक के मैनेजर ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
➡लखनऊ – ईडी के सवालों में फंसा एमआई बिल्डर्स का निदेशक कादिर अली, विवादित भूमि पर कब्जा करके टाउनशिप का किया था निर्माण, कादिर अली से ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की, कादिर अधिकारियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका , कादिर को दोबारा बुलाने पर पेश होने की हिदायत दी गया, साथ ही भूमि से संबंधित दस्तावेज जमा कराने को कहा गया
➡लखनऊ – यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का जोरदार आंदोलन, PCS एग्जाम पर फैसला आने के बाद छात्र आयोग के सामने डटे , RO/ARO के एग्जाम को लेकर छात्रों का अभी भी आंदोलन जारी, आयोग के सामने पूरी रात छात्र-छात्राओं ने दिया धरना, मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा
➡अमेठी – जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का अमेठी दौरा आज, राघव राम सेवा संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगे , जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी होंगे शामिल
➡बहराइच – 16 सदस्य थारू जनजाति का दल लखनऊ रवाना, बिरसा मुंडा के जन्म जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा वृहद समारोह, आज लखनऊ में होगा कार्यक्रम का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
➡वाराणसी – वाराणसी में देव दीपावली उत्सव का आयोजन आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का करेंगे लोकार्पण, 84 घाटों पर आस्था के 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे, गंगा आरती, लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,सीएम योगी रहेंगे मौजूद
➡मैनपुरी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैनपुरी दौरा आज, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में करेंगे जनसभा, दोपहर 2.30 बजे कोसमा चौराहा के3 चापरी में जनसभा , करहल विधानसभा से अखिलेश यादव ने दिया था इस्तीफा
➡मिर्जापुर – सीएम योगी आज मिर्जापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित,x उपचुनाव के बीच सीएम की मझवा में दूसरी जनसभा, 1.55 बजे चंदईपुर स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम , 2.05 से 2.40 बजे तक चंदईपुर स्थित मैदान में जनसभा , 2.50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट@ वाराणसी रवाना होंगे सीएम
➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा मेला आज.मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी हुई पूरी, 15 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा कार्तिक पूर्णिमा मेला, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में लग रहा मेला, सीसीटीवी कैमरा के जरिए पुलिस कर रही निगरानी
➡मुरादाबाद – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मुरादाबाद दौरा आज, आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की चुनावी जनसभा, BJP प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में जनसभा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विपक्षियों पर साधेंगे निशाना, 20 नवंबर को कुंदरकी उपचुनाव के लिए होनी है वोटिंग, कुंदरकी के जीरो प्वाइंट के सामने मैदान में जनसभा
➡अलीगढ़ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज अलीगढ़ दौरा, खैर विधानसभा में जनसभा संबोधित करेंगे अखिलेश, कमालपुर मालन फार्म हाउस के सामने जनसभा करेंगे
➡अम्बेडकरनगर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में चुनावी दौरा आज, कटेहरी विधानसभा में सभा को सम्बोधित करेंगे सीएम योगी, 11:20 बजे डाढ़ी में उतरेगा सीएम का हेलीकाप्टर, 11:30 से 12:20 बजे तक जनसभा स्थल पर रहेंगे सीएम, 12:30 बजे मझवा मिर्जापुर के लिए उड़ जाएंगे सीएम योगी, एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा करेंगे सीएम योगी, BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में जनसभा करेंगे सीएम
➡अमेठी – उद्योगपति राजेश मसाला के द्वारा वितरित किए जाएंगेz कंबल, आज अमेठी के रामलीला मैदान में वितरित किए जाएंगे कंबल, रामलीला मैदान में 8 हजार लोगों को वितरित किए जाएंगे कंबल, कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , राघव राम सेवा संस्थान को दी जायेंगे 2 करोड़ रुपए की धनराशि
➡दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 लागू किया गया, आज से दिल्ली में भी ग्रैप 3 लागू किया जाएगा, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला