उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें….* 06.10.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज प्रयागराज और लखनऊ के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सुबह 10 बजे सीएम योगी प्रयागराज जनपद जाएंगे, सीएम महाकुंभ-25 का लोगो, वेबसाइट,ऐप लॉन्च करेंगे, महाकुंभ को दिव्य, भव्य बनाने लिए CM ने संभाली कमान, महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम करेंगे समीक्षा बैठक, अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों निरीक्षण करेंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ साधु संतों से भी करेंगे मुलाकात, शाम 6 बजे लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ – फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई 16 बच्चियां , राजमा चावल खाने के बाद बीमार हुई बच्चियां, उल्टियां होने की शिकायत के साथ आने लगे थे चक्कर, देर शाम आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने खाया था खाना, 6 एंबुलेंस की मदद से कराया गया सरकारी अस्पताल में भर्ती , सीएचसी इटौंजा और राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में हुई भर्ती, प्रशासनिक अधिकारी और स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे, सीडीओ लखनऊ रामसागर मिश्रा ने हॉस्पिटल पहुंचकर जाना हाल, कुम्हरावा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की है सभी छात्रा

➡लखनऊ- आज राजभवन में कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम, 5100 कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम को लेकर यातायात डायवर्जन,पार्किंग व्यवस्था रहेगी, आज सुबह 8 बजे राजभवन के परिसर में होगा आयोजन, सेवा बस्तियों से दलित वर्ग की कन्याएं राज भवन आएंगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी कन्या पूजन

➡लखनऊ – लखनऊ में किसान महापंचायत की बैठक आज , आज इको गार्डन में होगी किसान महापंचायत, स्व0 महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती पर महापंचायत, उत्तर प्रदेश भर के किसान लखनऊ में होंगे एकत्रित, बड़ी संख्या में आज शाम तक लखनऊ पहुंचेंगे किसान

➡लखनऊ- मेरठ की अंशू महेश्वरी की अमेरिका में मौत का मामला, हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम की जांच शुरू, मां कल्पना महेश्वरी ने दामाद पर दहेज हत्या का लगाया आरोप, महाराष्ट्र के वर्धा में रहता है दामाद सुमित बिनानी, करीब डेढ़ वर्ष बाद परिजनों की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज, मेरठ के मेडिकल थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

➡लखनऊ- महिला से घर के दरवाजे पर हुई लूट, घर में अकेली महिला पर हमला कर छीना मंगलसूत्र, लुटेरों ने महिला की नाक पर किया जोरदार वार, नाक पर हमले के बाद महिला हुई बेहोश, दुबग्गा थानाक्षेत्र के भरावन कला मामला

➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र पर्व का चौथा दिन आज, नौ दुर्गा का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित, माता ने अपनी मुस्कान से ब्रम्हांड की रचना की थी, शेर पर सवार रहने वाली माता की हैं आठ भुजाएं, माता के पूजन से भक्तों के कष्ट, रोग, शोक होते हैं दूर, मां की आराधना से भक्त को होती है दीर्घायु एवं यश प्राप्त

➡लखनऊ – नवरात्रि में खाद्य पदार्थों की शुद्धता परखी जा रही , खाद्य पदार्थों की शुद्धता परखने के लिए अभियान, 6.43 लाख का 1768 किलो देसी घी किया जब्त, FSDA ने खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजा, 3.68 लाख का एक्सपायरी घी, मिल्क पाउडर सीज, अलग-अलग दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा

➡लखनऊ- केजीएमयू में बनेगा सेरेब्रल पाल्सी पुनर्वास केंद्र, वीसी ने 30 लाख के बजट को दी मंजूरी , बच्चों में पाई जाती है सेरेब्रल पाल्सी न्यूरोलॉजी, पाई जाने वाली सेरेब्रल पालिसी न्यूरोलॉजी की है समस्या, इलाज में देरी से बच्चा हो सकता है विकलांग, बीमारी से ग्रसित रोजाना 15 से 20 बच्चे पहुंच रहे KGMU, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में है रिहैबिलिटेशन सेंटर

➡लखनऊ- आज 1486 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन, अब तक ग्राम चौपालों में 4 लाख 17 समस्याओं का निस्तारण, ग्राम चौपालों में समस्याओं, प्रकरणों का निस्तारण हुआ, अब तक 1.4 लाख से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ

➡लखनऊ- महिला संग भद्दी टिप्पणी व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, महिला ने युवक पर लगाया है आरोप , पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार, लखनऊ के कोतवाली दुबग्गा क्षेत्र का है मामला

➡बुलंदशहर- बेकाबू कैंटर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक युवक की मौके पर मौत, चार घायल, एक पॉटरी से मजदूरी कर घर लौट रहे थे 5 युवक, घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया मामला, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, एक युवक रेफर, शव पोस्टमॉर्टम को भेज आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 34 बगराई कट की घटना

➡रायबरेली- अमेठी में हुए हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम आज आएगी , रायबरेली व अमेठी में जाकर घटना का लेगी जायजा, सुबह 11 बजे टीम पहुचेगी मृतक शिक्षक सुनील के गांव , मृतक के परिजनों से टीम करेगी बातचीत, फिर यहां से आयोग की टीम जाएगी अमेठी, अमेठी में घटना स्थल पहुंचकर लेगी जायजा, चार लोगों की गोली मारकर की गई थी हत्या

➡प्रयागराज- फाइनेंस कंपनियों को चकमा देने वाले गिरफ्तार, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, आरोपी ट्रक का इंजन और चेचिस नंबर बदलकर इस्तेमाल करते थे , मुकेश यादव, नौशाद और राम प्रकाश यादव गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन ट्रक भी बरामद किए , ट्रकों की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही, नवाबगंज थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार

➡अलीगढ़ – चौकी पर तैनात दरोगा राम कुमार के साथ मारपीट, रास्ते में शराब का सेवन कर रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी, दबंग युवकों ने दरोगा के साथ मारपीट कर बाइक से धकेला, सर और हाथ में आई गंभीर चोट, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर रही कानूनी कार्रवाई, खैर थाना क्षेत्र के पला जरारा चौकी पर तैनात है दरोगा , अलीगढ़ के थाना खैर इलाके की है पूरी घटना

➡नोएडा – बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल, समय रहते कार चालक ने खिड़की से कूदकर बचाई जान, दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, आग में जलकर कर पूरी तरह से खाक हुई कार, नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के समीप की घटना

➡अलीगढ़- मकान खरीदने और बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महुआ खेड़ा थाना इलाके के प्रेम नगर कॉलोनी की घटना

➡आगरा – मंगलवार को पर्यटकों के लिए दो घंटे बंद रहेगा ताजमहल , मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू करेंगे ताज का दीदार , सुबह आठ बजे से 10 बजे तक आम पर्यटकों के लिए रहेगा बंद, ताजमहल की वेबसाइट पर भी टिकट नहीं हो सकेगी बुक, एएसआई विभाग पूरे कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा

➡बहराइच- रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ अज्ञात महिला का शव, लोगों व GRP द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, अज्ञात शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया, मृतक अज्ञात महिला की पहचान में जुटी पुलिस, बहराइच के जरवल इलाके के रेलवे ट्रैक पर मिला शव

➡हरदोई – असली साबुन-डिस्ट्रीब्यूटर ने पकड़ी नकली साबुन भरी गाड़ियां , असली, नकली पक्ष में झड़प के बीच हुई जमकर हाथापाई, नकली साबुन भरे पिकअप चालक ने डिस्ट्रीब्यूटर को मारी टक्कर, दोनों गाड़ियों समेत नकली साबुन माफिया भी फरार, पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई गुहार , CO शाहाबाद अनुज मिश्रा ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, शाहाबाद के बेझा रोड खड़ेश्वरी बाबा मंदिर के पास का मामला

➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम योगी, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले में रहेंगे, सबसे पहले संगम तट पर पहुंचेंगे सीएम योगी, मां त्रिवेणी का आचमन के बाद आरती करेंगे सीएम, संगम नोज से मेला क्षेत्र की तैयारियों को देखेंगे, अक्षय वट और पातलपुरी का दर्शन करेंगे सीएम योगी, सुबह 11 बजे से परेड मैदान में बने पंडाल में बैठक, अखाड़ा परिषद के साधू संतों के साथ बैठक करेंगे, बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के संतों से मुलाकात करेंगे, क़रीब एक घंटे तक साधू संतों से वार्ता करेंगे सीएम योगी

➡कन्नौज – बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का हंगामा, पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाकर प्रेमी युगल को पकड़वाया, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने किया ओयो होटल का विरोध, बोले सभी ओयो होटल भारतीय परंपरा के खिलाफ, सभी पर अंकुश लगाए पुलिस प्रशासन-पदाधिकारी, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में संचालित है कई ओयो होटल

➡हापुड – तेज रफ्तार कार हाईवे पर घोड़े से टकराई, टक्कर के बाद हाईवे पर डिवाइडर फांदकर पलटी कार, कार में सवार 4 लोग गंभीर घायल, कार की टक्कर से घोड़े की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, थाना बाबूगढ़ के उपेडा के पास का मामला

➡बहराइच- तेज रफ्तार अनियंत्रित आर्टिक कार ने मचाया तांडव, बिजली सही करने जा रहे 2 बिजली कर्मियों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों बिजली कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल, टक्कर मारकर भाग रही कार भी हुई हादसे का शिकार, पिकअप को टक्कर मारते ही कार का टायर फटा, चालक कार छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने कब्जे में लिया, देहात कोतवाली इलाके के बंजारीमोड की घटना

➡कौशाम्बी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज कौशाम्बी दौरा, दोपहर 1.20 बजे मां शीतला देवी अतिथि गृह पहुंचेंगे, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, निजी निवास सिराथू भी जाएंगे केशव प्रसाद मौर्य, शाम 5 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे केशव मौर्य

➡रायबरेली- ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ दबोचा, चोरों की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिया हिरासत में, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अजमत उल्लागंज गांव की घटना

➡लखीमपुर- तेंदुए का बच्चे की जान लेने का मामला, नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने शव रख किया प्रदर्शन, वन विभाग की टीम के मौके पर न पहुंचने पर नाराज, सुरक्षा को लेकर ग्रामीण डंडे-लाठी ले जाने को मजबूर, दक्षिण वन प्रभाग के गंगाबेहड़ गांव का मामला

➡कन्नौज- कार से घर लौट रहे सिपाही पर हमला, रंजिश के चलते बाईक सवार आठ दबंगो ने किया हमला, सिपाही ने लगाया मारपीट कर 50 हजार लूटने का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की शुरू की जांच, पुलिस ने लूट की बात को बताया गलत, सौरिख थाना क्षेत्र के कबीरपुर रोड पर कार रोक हुआ हमला

➡अमेठी – आगामी दुर्गापूजा को लेकर जन जागरुकता अभियान , एसपी अमेठी के निर्देश पर फायर टीम का अभियान, अग्नि सुरक्षा का जन जागरुकता अभियान चलाया गया, पंडालों को लेकर फायर वालिन्टीयर्स की 4 टीमें बनाई गई, टीम ने अग्नि बचाव सम्बंधित 24 बिन्दुओं पर जागरुक किया

➡कन्नौज – नवरात्र के तीसरे दिन दुर्गा पांडाल में पहुंचे एसपी, एसपी अमित कुमार आनंद ने मां की आरती किया, संगीतमयी मां की आरती सुन भक्ति में डूबे एसपी, तीसरे दिन के जागरण का एसपी ने किया अनावरण, सरायमीरा स्थित काली दुर्गा मंदिर के पांडाल पहुंचे एसपी

➡लखीमपुर- खमरिया और धौरहरा पुलिस की गौतस्करों संग मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गुलशेर के पैर में लगी गोली , बरेली का एक बदमाश वकील अहमद गौ मांस संग गिरफ्तार, तीन अन्य बदमाश गौ मांस से लदी गाड़ी छोड़कर हुए फरार, धौरहरा खमरिया के बीच ग्राम सरसवा के पास हुई है मुठभेड़

➡हापुड – सड़क पर संचालित हो रही है धान मंडी, सड़क किनारे धान मंडी लगने से बढ़ी परेशानी, नियमों को दर किनार कर धान मंडी चालू, धान मंडी लगने से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, जाम में खड़े लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी,, जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली- दिल्ली की येलो लाइन पर आज देरी से शुरू हुई मेट्रो, यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य से सेवा प्रभावित, विश्वविद्यालय से सुबह 6 बजे के बजाय 6. 45 बजे चली मेट्रो

➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी आज लगाएगी जनता की अदालत , छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत कार्यक्रम, आप पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल रहेंगे मौजूद , आम आदमी पार्टी के सभी नेता

Related Articles

Back to top button