उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30बजे की बड़ी खबरें……………….* 20.09.2024

➡लखनऊ-नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर,यूपी में बिजली कनेक्शन लेने की दरें सस्ती होगी,नए कनेक्शन लेने वाली व्यवस्था को लागू किया जाएगा,उपभोक्ता को बिना भाग दौड़के मिलेगा बिजली कनेक्शन,प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया,आयोग का आदेश मिलते ही किया जाएगा लागू,एस्टीमेट बनवाने की झंझट से मिलेगी राहत,
वेबसाइट से ही विद्युत कनेक्शन की मिलेगी जानकारी,250 मीटर की दूरी पर एस्टीमेट की व्यवस्था समाप्त होगी.

➡लखनऊ-दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,41 वर्षीय दूध विक्रेता राम सजीवन गिरफ्तार,दुष्कर्म के साथ जातिसूचक शब्द कहने का आरोप,मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर फोटो खींचने का आरोप,सैरपुर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में केस किया दर्ज.

➡लखनऊ-साइकिल से खेलने निकले तीन किशोर हुए लापता,एक किशोर को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,मेदांता अस्पताल के पीछे से किया सकुशल बरामद,2 की तलाश जारी, बरामद बच्चे के पुलिस कर रही पूछताछ,आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे,सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-युवती के साथ दफ्तर में हुई छेड़छाड़,दफ्तर के CEO पर लगा छेड़छाड़ का आरोप,विरोध करने पर गला दबाने का भी आरोप,युवती के पिता ने एफआईआर कराई दर्ज,हजरतगंज थाने में एफआईआर कराई दर्ज,हजरतगंज पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी.

➡लखनऊ-दोपहर में स्कूल गई नाबालिग़ बच्ची हुई लापता,अलीका फातिमा नाम की बच्ची हुई लापता,दोपहर 12 बजे से अलीका का नहीं लगा पता,बच्ची का CCTV सड़क से जाते हुए आया सामने
परिजनों ने सआदतगंज थाने में दी सूचना,परिजन और पुलिस बच्ची को ढूंढने में लगे,लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली,बाइक सवार बदमाशों ने लूट के प्रयास में मारी गोली,लूट के विरोध में वारदात अंजाम देने की आशंका, कलेक्शन एजेंट अर्पित अग्रवाल हुए घायल,पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही,महानगर स्थित उमराव हाल के पास घटी घटना,लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡संभल- युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला,परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों पर केस हुआ दर्ज,दोनों आरोपियों पर पहले से मुकदमा है दर्ज,युवती के अपहरण के आरोप का दर्ज है केस
दोनों आरोपी जेल से कुछ समय पूर्व ही छूटे थे, दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस,कैलादेवी क्षेत्र के गांव भमोरी पट्टी का था मामला.

➡रायबरेली-रायबरेली में लकड़बग्घा दिखाई देने से दहशत में ग्रामीण,ग्रामीणों ने लकड़बग्घे का वीडियो बनाकर किया वायरल,दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुर गंज का है वीडियो.

➡मुरादाबाद-BJP मेयर विनोद अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने अस्पताल गए थे,डॉक्टर ने खून निकालने का प्रयास किया, नेता जी ने हाथ खड़े किए,मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा हम सिर्फ फोटो खिंचवाने आये थे,मेयर ने फ़ोटो क्लिक करवाई और बिना खून दिये चले गए.

➡हरदोई-संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से घायल हुई युवती,परिजनों ने आनन-फानन अस्पातल में किया भर्ती,परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया आरोप,पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच-पड़ताल,हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के निखुरी का मामला.

➡महोबा- डीएम के निर्देश के बावजूद आबकारी विभाग नाकाम,अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने में हुआ नाकाम, आबकारी विभाग, पुलिस की मिलीभगत से चल रहा खेल,अवैध शराब की बिक्री संचालन का राजस्व टीम ने लगाया अनुमान, 7 पेटियों में 30 हजार की नायब तहसीलदार ने शराब की बरामद, शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस को नहीं मिली शराब, टीम की सफलता के बाद 2 आरोपियों पर केस दर्ज के आदेश,कबरई थाना क्षेत्र के छानी कला गांव का मामला.

➡हरदोई-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को लगी गोली,अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती पर फायर करने की आशंका,पुलिस ने घायल युवती को सीएचसी में कराया भर्ती,डॉक्टरों ने युवती को सीएचसी से ट्रामा सेंटर किया रेफर,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी,अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निखुरी गांव का मामला.

➡प्रयागराज-काशी और प्रयागराज में वाटर लेजर शो की तैयारी,यमुना बोट क्लब के पास लेजर शो सिस्टम लगाए जाएंगे,वाटर स्क्रीन डिस्प्ले सहित अन्य उपकरण होंगे शामिल,काशी में घाट पर वाटर लेजर शो के लिए सिस्टम लगेगा,21 करोड़ प्रयागराज,17 करोड रुपए काशी के लिए स्वीकृत.

➡ रायबरेली-गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा,गंगा कटरी क्षेत्रों में पहुंचा बाढ़ का पानी,खबर चलने के बाद एसडीएम खबर को झुठला रहे, एसडीएम डलमऊ खबर को झुठलाने में जुटे हैं
ग्रामीणों की चिंता न करके उल्टे खबरों को भ्रामक बता रहे,खबरों को भ्रामक बताने में जुटे एसडीएम अभिषेक वर्मा,खबर चलने के बाद ADM वित्त एवं राजस्व ने किया निरीक्षण,ADM ने खुद गंगा कटरी क्षेत्रों का किया निरीक्षण,एडीएम के सामने गांव में पहुंचा दिखा बाढ़ का पानी,एसी रूम में बैठकर सिर्फ खबरों का खण्डन करने में जुटे SDM,खबरों का खण्डन करने में जुटे एसडीएम अभिषेक वर्मा,अपनी जिम्मेदारी न निभाकर खबरों को ही झुठला रहे, खबरों को भ्रामक बताता है रायबरेली का जिला प्रशासन,बाढ़ के चलते किसानों की फसल हुई है जलमग्न,ग्रामीणों ने खुद जिला प्रशासन के दावों की खोली पोल,डलमऊ तहसील क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों में पहुंचा पानी.

➡मेरठ-गांव के दबंगों ने रास्ते में रोककर किशोरी से की छेड़छाड़,घर में घुसकर किशोरी को अगवा करने का किया प्रयास,विरोध करने पर किशोरी के पिता,भाई को जमकर पीटा,लोगों के घेरने पर दबंग कार,किशोरी मौके पर छोड़ भागे,कार्रवाई के लिये हिंदू संगठनों ने किया थाना घेरा,लोगों ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस कराया दर्ज,थाना मुंडाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡बहराइच में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,नगर पालिका, सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने की कार्रवाई,जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर कार्रवाई,पीपल चौराहे से लेकर घंटाघर तक चला अभियान,दुकानदारों द्वारा नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया,100 से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया, सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात.

➡बहराइच-मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज बहराइच दौरा,8:30 पर बहराइच पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,9:30 पर महसी के दो बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा,
बाढ़ पीड़ितों में बाढ़ राहत सामग्री का करेंगे वितरण,11 बजे वापस लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.

➡रायबरेली-गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुंचने का मामला,गंगा कटरी क्षेत्रों में पहुंचा बाढ़ का पानी,खबर चलने के बाद SDM डलमऊ खबर को झुठलाने में जुटे,ग्रामीणों की चिंता न करके खबरों को भ्रामक बताने में जुटे SDM अभिषेक, बाढ़ के चलते किसानों की फसल हुई है जलमग्न,गंगा कटरी क्षेत्रो कें ग्रामीणों ने खुद प्रशासन के दावों की खोली पोल,डलमऊ तहसील क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी.

➡ संभल- स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने पकड़ा अस्पताल,नोडल अधिकारी ने बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ा अस्पताल,नोडल अधिकारी ने अस्पताल को किया सील,अस्पताल संचालक के खिलाफ दी थाने में तहरीर,हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के आबादबाली के चौराहे का मामला.

➡जालौन-मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर को लेकर युवक ने की अभद्र टिप्पड़ी,सोशल मीडिया पर पैगम्बर को लेकर युवक ने की अभद्र टिप्पड़ी, टिप्पणी से नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काटा हंगामा,सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कोतवाली का किया घेराव,थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ सदर,एएसपी, सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया मामला शांत,आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू,जालौन के उरई कोतवाली का मामला .

➡दिल्ली-आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा जाएंगे, जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हरियाणा जाएंगे केजरीवाल, हरियाणा में रोड शो को करेंगे संबोधित अरविंद केजरीवाल,हरियाणा के जगाधरी में करेंगे रोड शो.

➡दिल्ली-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे झारखंड,गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन सभा को करेंगे संबोधित,साहिबगंज, गिरिडीह में करेंगे परिवर्तन सभा को संबोधित.


Related Articles

Back to top button