गोंडा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व पर परसपुर में शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
गोंडा, परसपुर: आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को ध्यान में रखते हुए, परसपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आस-पास के क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, दोनों समुदायों के लोग और ताजिया कमिटी के सम्मानित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सीओ उमेश्वर प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि दोनों पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाया जाए। पुलिस प्रशासन ने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अफवाह की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि पर्वों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
सीओ उमेश्वर प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि प्रशासन आगामी पर्वों के दौरान हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी अवांछित गतिविधि पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने त्योहारों के समय जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त की, जिस पर सीओ ने संभावित जाम वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने 26 अगस्त को मनाए जाने वाले चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 5 सितंबर को कजरीतीज, और 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर आमजन से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
इस बैठक में धनश्याम गुप्ता, मुस्तकीम फारूखी, शेरू, ताज मोहम्मद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा को दूर करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे, ताकि हर कोई सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से इन पवित्र अवसरों का आनंद ले सके।