उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें

*30- जुलाई - मंगलवार* 2024 https://www.shekharnews.com  👇🏻

==============================

1 )प्रधानमंत्री आज करेंगे देश के विकास में उद्योग की भूमिका पर चर्चा, CII का बजट के बाद सम्मेलन

2) संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन, केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है; वित्त मंत्री सीतारमण 4 बजे बजट पर जबाव देंगी

3) ‘राहुल गांधी को ट्यूशन लेने की जरूरत’, धर्मेंद्र प्रधान ने गिनाए ‘बालक बुद्धि’ होने के नुकसान

4 )NEET-UG: एनईईटी-यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से, चार चरणों में 30 अक्तूबर तक चलेगी प्रक्रिया

5 )538 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिने गए वोट में गड़बड़झाला’, एडीआर का बड़ा दावा

6 )राजनाथ की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक, नेविगेशन प्रणाली की खरीद को मंजूरी

7 )झारखंड के जमशेदपुर में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई, जानकारी के मुताबिक ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर कर एक मालगाड़ी से टकरा गई,इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं,यह हादसा राजखरसवां और बडा़बाम्बो के बीच हुआ है, हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस के साथ सुबह 3.43 बजे यह दुर्धटना घटी

8 )दिल्ली कोचिंग हादसा, गृह मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाई, 30 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी; मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा

9) शिंदे के मिशन-100 ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले बढ़ाई बीजेपी की टेंशन! सीट बंटवारे पर मची खींचतान

10) केजरीवाल के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन, संजय सिंह का बड़ा ऐलान

11) यूपी में पेपर लीक करने वालों पर टूटेगा कहर, उम्रकैद के साथ 1 करोड़ जुर्माना; योगी सरकार लाई नया कानून 

12) पेरिस ओलिंपिक में आज फिर मनु से मेडल होप, ​​​​​​​सरबजोत के साथ ब्रॉन्ज के लिए निशाना साधेंगी, हॉकी टीम आयरलैंड से खेलेगी

13) Honda टू-व्हीलर की बिक्री में 60 फीसदी की तेजी, Activa और CB Shine का रहा दबदबा
===============================

Related Articles

Back to top button