उत्तरप्रदेश
Trending

रात्रि 9:00 बजे तक की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ- ब्लाइंड मर्डर का मोहनलालगंज पुलिस ने किया खुलासा,प्रेम प्रसंग में बेटी को पिता ने उतारा था मौत के घाट ,बेटी की हत्या कर शव को घर में ही दफनाया था ,मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने किया खुलासा , आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, नशे में धुत होकर मां और बेटी को करता था प्रताड़ित, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सोहवा गांव का मामला

➡लखनऊ – समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक कल, कल सुबह 11.30 बजे सपा दफ्तर पर होगी बैठक, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी बैठक, सपा के सभी सांसद, डिंपल यादव रहेंगी मौजूद

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गजब माहौल,यूपी हारकर भी सरकार बनाने जा रही बीजेपी में जश्न ,यूपी जीत कर सरकार न बना पाने वाली कांग्रेस में भी जश्न , बीजेपी नेताओं ने लखनऊ में जीत का जश्न मनाया

➡गोंडा- आंधी में गिरे पेड़ को लेकर मारपीट, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, लाठी-डंडे चलने से कई लोगों को आई चोटें, मारपीट की घटना में कई महिलाएं भी घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों के बीच पहले से था जमीनी विवाद, खरगूपुर थाने के हिंदू नगर गांव की घटना.

➡मैनपुरी – पुलिस चौकी में मर्यादा भूले चौकी इंचार्ज धीरज सिंह, कच्छा बनियान में बैठकर सुन रहे महिलाओं की शिकायतें, महिलाओं के परिजनों ने फोटो खींचकर किया वायरल, .मैनपुरी के थाना एलाऊ की रतनपुर बरा चौकी का मामला.

➡फतेहपुर – भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत , तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी , हादसे में कार सवार तीनों की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खागा के नेशनल हाईवे-2 के भोगलपुर गांव की घटना.

➡कन्नौज- कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दोनो बाइक चालकों की मौके पर मौत, बाइक पर बैठे अन्य दो लोग हुए गंभीर घायल, ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर के पास की घटना.

➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, CO द्वारा पीड़ित की FIR न दर्ज करने का मामला, लूट के मामले में CO ने पीड़ित की पिटाई की थी, एसएसपी ने लिया संज्ञान, पुलिस ने दर्ज की FIR , CO द्वारा पीड़ित की पिटाई से लोगों में आक्रोश, SSP कार्यालय पहुंचकर CO पर कार्रवाई की मांग.

➡मेरठ- तान्या ऑटोमोबाइल्स शोरूम पर किसानों का हंगामा, शोरूम के बाहर धरने पर बैठे भाकियू के किसान, कमर्चारी पर कार बुकिंग के पैसे लेकर भागने का आरोप, बुकिंग के नाम पर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का आरोप, कार डिलीवरी न करने पर भाकियू का हंगामा, धरना, शोरूम के बाहर कड़ी धूप में किसानों का धरना जारी, लालकुर्ती के तान्या ऑटोमोबाइल्स शोरूम पर प्रदर्शन.

➡हापुड़ – हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा की कार्रवाई जारी, एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को तत्काल प्रभाव से हटाया, कोतवाल को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए, एसपी ने एक दारोगा को भी सस्पेंड किया, विवेचना में लापरवाही बरतने पर दारोगा सस्पेंड.

➡मिर्जापुर – मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर 2 थाना क्षेत्रों की कार्रवाई, अदलहाट पुलिस ने हीरोइन, अहरौरा पुलिस ने पकड़ा गांजा, 2.5 करोड़ की हिरोइन के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, बिहार से हीरोइन लेकर वाराणसी जनपद में करते हैं सप्लाई, अहरौरा पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 2 को किया अरेस्ट, पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 6 लाख रुपये.

➡जालौन- पुलिस, SOG टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला, एसपी ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ का किया खुलासा, बदमाशों से 4 तमंचे, सोने, चांदी के आभूषण किए बरामद, पुलिस ने मुठभेड़ में 5 बदमाशों को किया था गिरफ्तार , पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल.

➡बस्ती- पुलिस विभाग के अवैध वसूली का वीडियो वायरल, वसूली करने वाले फालोवर को बचाने के लिए लीपापोती , चौकी इंचार्ज की भी भूमिका मामले में दिख रही संदिग्ध, वायरल वीडियो में 10 हजार रुपये की लेनदेन की जा रही, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी का वायरल वीडियो

➡मैनपुरी – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर ,कच्छा बनियान में फ़रियाद सुनने वाला दारोगा निलंबित ,दारोगा को एसपी विनोद कुमार ने किया तत्काल निलंबित ,निलंबित दारोग़ा की जांच करेंगे सीओ भोंगांव , कच्छा बनियान में बैठकर सुन रहे थे महिलाओं की शिकायतें, थाना एलाऊ की रतनपुर बरा चौकी का मामला

➡चमोली- अनियंत्रित कार लंगासू के पास दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,SDRF टीम पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को निकाला , ज्योली बगड़ के लंगासू के पास हुआ हादसा

➡कानपुर- कानपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में चालक की दबने से दर्दनाक मौत, पुलिस शव को निकलवाने का कर रही प्रयास, बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव की घटना.

➡दिल्ली- NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, संसद के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी का बयान, नरेंद्र मोदी ने NDA नेताओं का आभार व्यक्त किया, विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है – नरेंद्र मोदी, NDA का नेता चुना जाना मेरे लिए सौभाग्य- मोदी, 22 राज्यों में एनडीए सेवा कर रही – नरेंद्र मोदी, देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी- नरेंद्र मोदी, प्री पोल गठबंधन के रूप में NDA सफल- नरेंद्र मोदी, एनडीए सेवा का वटवृक्ष बन गया – नरेंद्र मोदी, NDA का मतलब गुड गवर्नेंस – नरेंद्र मोदी, NDA में गरीब कल्याण का भाव – नरेंद्र मोदी, विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे – नरेंद्र मोदी, NDA के सभी प्रतिनिधि मेरे लिए बराबर- नरेंद्र मोदी, अगले 10 साल में तेजी से विकास होगा- नरेंद्र मोदी, विपक्ष ईवीएम को गालियां देता था – नरेंद्र मोदी, इस बार ईवीएम ने विपक्ष को चुप कराया- नरेंद्र मोदी, अब अगले 5 साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा- नरेंद्र मोदी, ईवीएम जिंदा है या मर गया – नरेंद्र मोदी, विपक्ष के लोग पुरानी सोच वाले लोग हैं- नरेंद्र मोदी, गठबंधन वाले तकनीकी के विरोधी हैं – नरेंद्र मोदी, कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई- मोदी, ना हम हारे थे ना हम हारेंगे – नरेंद्र मोदी, हम जीत को पहचानना जानते हैं- नरेंद्र मोदी, पहले भी NDA था अब भी NDA है, हम हारे कहां?- मोदी, विपक्ष तेज गति से गर्त में जाने वाला है- नरेंद्र मोदी

Related Articles

Back to top button