उत्तरप्रदेश

1:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….* 15.04.2024

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड मामला, सभी आरोपियों को किया जाएगा शिक्षा माफिया घोषित, सभी 9 आरोपियों को शिक्षा माफिया किया जायेगा घोषित, थाने स्तर से सभी आरोपियों की हो सके निगरानी , शिक्षा माफिया घोषित करने की शासन स्तर से तैयारी, एसटीएफ ने सभी आरोपियों का मांगा ब्यौरा, आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा STF,पुलिस खंगाल रही, ईडी को ब्यौरा देकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर होगी पड़ताल, सभी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर होगी पड़ताल, पूरे देश में पेपर आउट कराने में सक्रिय था गिरफ्तार सिंडिकेट.

➡लखनऊ- पुलिसकर्मी व अधिकारियों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे, DGP प्रशांत कुमार ने जारी किया है आदेश, पहले अपने मुकदमों में बयान दर्ज कराने दूसरे जिले जाते थे, आने जाने में अक्सर पुलिसकर्मियों संग हो जाते थे हादसे, समय और संसाधन दोनों से अब मिलेगी निजात.

➡मुरादाबाद- शहर में सामने आया भ्रष्टाचार का अनोखा मामला, चुनाव में रुपए बांटने से रोकने को बना उड़नदस्ता फंसा, रिश्वतखोरी के आरोप में फंसा है उड़नदस्ता , स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उनकी टीम पर रूपये वसूलने का आरोप, 2 लाख वापस करने के एवज 50 हजार मांगने का आरोप, नलकूप विभाग में कार्यरत है स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुरजीत कुमार, पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की , एसएसपी की जांच में बरामद हुए रिश्वत में लिए रूपये, सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा.

➡कन्नौज- वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में अज्ञात कारणों से लगी आग, कूड़े के ढेरों में आग लगने से छाए धुएं के बादल, प्रदूषित धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, आग खेतों की तरफ बढ़ी तो किसान खुद बुझाने में जुटे, दमकल की एक गाड़ी पानी डालकर हुई गायब, रात से भड़की आग पर नहीं पाया जा सका काबू, ग्रामीण बोले सालों से नहीं चला प्लांट, कूड़ा कम करने के लिये लगाई गयी आग, आबादी और खेतों से दूर शिफ्ट किया जाए प्लांट- सभासद, सदर नगर पालिका के कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भड़की आग.

➡रायबरेली- रायबरेली में लिफ्ट कांड का मामला आया सामने, होटल में लगी लिफ्ट टूटने से हुआ हादसा, क्षमता से अधिक लोग लिफ्ट में थे सवार, 4 लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट में 10 लोग थे सवार, लिफ्ट टूटने से 10 में 4 लोग हुए घायल, घायलों को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, तहरीर मिलने पर की जाएगा कार्रवाई- पुलिस, डिडौली स्थित श्री गणेश पैराडाइज होटल का मामला.

➡रायबरेली- बस स्टॉफ में चालकों परिचालकों ने जमकर काटा हंगामा, टिकट मशीन लेने के लिए घण्टों करना पड़ रहा इंतजार, ड्यूटी स्लिप लेने के बाद टिकट मशीन मिलने में होती है देरी, यात्रियों को दो से तीन घंटे बस स्टॉफ में करना पड़ रहा इंतजार, यात्रियों के साथ चालकों व परिचालकों ने जमकर काटा हंगामा, मौजूद यात्रियों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, रायबरेली शहर के बस स्टॉप का मामला.

➡मुरादाबाद – चेकिंग के दौरान कार से पकड़े 2 लाख रुपये, एसएसटी टीम ने गाड़ियों की तलाशी के दौरान पकड़े रुपये, बरामद 2 लाख रुपयों का हिसाब नहीं दे सके कार सवार, हाईवे पर सभी गाड़ियों को रोककर किया गया चेक, पैसों का विवरण न दिखाने पर की गई सील करने की कार्रवाई, कुंदरकी थाना क्षेत्र के हाइवे की घटना.

➡मेरठ – बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की पैरोकारी, संविधान में बदलाव और संशोधन की जरूरत रहती है -अरूण, संविधान बना था तब से परिस्थितियां काल के अनुसार बदली हैं, 400 पार के लक्ष्य पर अरुण गोविल ने किया मोदी का समर्थन, मोदी जी ऐसे ही कोई बात नहीं कहते, कुछ अर्थ जरूर होता है, अंबेडकर को माल्यार्पण के बाद अरुण गोविल ने दिया बयान.

➡अमेठी – जनपद पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, घर के बाहर खड़ी नई कार के पहिए चोरी, सुबह होने पर गाड़ी मालिक को हुई जानकारी, गाड़ी मालिक ने पुलिस को दी सूचना, अमेठी कोतवाली कस्बे के पालीटेक्निक के सामने का मामला.

➡मथुरा – युवतियों ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो बनाकर 2 लोगों से 30 लाख की मांग, 2 व्यक्तियों ने होटल में बुलाया था तीनों युवतियों को, पुलिस ने तीनों युवतियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, वृंदावन कोतवाली पुलिस किया मुकदमा दर्ज.

➡ललितपुर- सास को मरणासन्न कर दुधमुंही बेटी को छीन ले जाने का मामला, 6 दिन बाद भी 6 माह की बच्ची को नहीं खोज पाई पुलिस, दुधमुंही पुत्री के वियोग में मां की हालत बिगड़ी, महिला का पति बच्ची को छीनकर ले गया था, महिला थाना,सिविल लाइन पुलिस की लापरवाही उजागर, बच्चों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल कॉलोनी निवासी भयभीत, सदर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन अस्पताल कॉलोनी का मामला

➡देहरादून- पीएम मुद्रा लोन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, दो सदस्यों को पकड़ कर गिरोह का भंडाफोड़ किया, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों को ठगते थे, लोगों को मुद्रा लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे , मुख्य आरोपी दीपक राज शर्मा एसटीएफ टीम ने पकड़ा, 13 मोबाइल, 7 बैंक एटीएम कार्ड, 7 सिम कार्ड बरामद , आधार कार्ड और लाखों रुपए बरामद किए गए.

Related Articles

Back to top button