➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान,कांग्रेस और राहुल गांधी की 5 गारंटी है- अजय राय ,किसान को सही दाम, MSP मिलेगी- अजय राय ,कर्जमाफी के लिए संस्था का गठन किया जाएगा- अजय , महिलाओं के लिए नौकरी में 50% हिस्सा- अजय राय, हर ग्राम पंचायत में महिलाओं की नियुक्ति होगी- अजय, सरकार आते ही 30 लाख युवाओं को नौकरी- अजय
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान ,लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी-ब्रजेश ,सभी सीटों पर कमल खिलने जा रहा है-ब्रजेश ,’सरकारी योजनाएं लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे’ ,विपक्ष के पास ना कोई एजेंडा है न मुद्दा है-ब्रजेश , विपक्ष पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है- ब्रजेश.
➡शाहजहांपुर- बीजेपी पार्षदों ने थाने के गेट पर काटा हंगामा,पार्षदों ने पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे,पार्षद के भतीजे के साथ कल रात हुई थी मारपीट, पुलिस नहीं लिख रही आरोपी पर मुकदमा-पार्षद, वार्ड 33 के तिलहर जई से पार्षद है नरेश मौर्या.
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गोरखपुर में तेजी से विकास हो रहा है- सीएम,डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास-सीएम, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है-सीएम, गोरखपुर को 1900 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात , खिलाड़ियों के लिए सरकार देगी हर सुविधा- सीएम, खिलाड़ियों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी-CM, स्पोर्ट्स सिटी से युवाओं को लाभ होगा- सीएम, भारत विश्व का सिरमौर बनेगा- सीएम योगी, ‘गरीबों को आवासीय योजनाओं का लाभ मिल रहा’, हमारा संकल्प विकसित भारत है- सीएम योगी, हमारा भारत बदल रहा है- सीएम योगी,इस संकल्प के लिए विकसित यूपी जरुरी- सीएम, सरकार हर व्यक्ति का ध्यान रख रही है-सीएम, योजनाओं के पूरा होने से रोजगार मिलेगा-सीएम.
➡जालौन- तेज रफ्तार कार ने मारी रेहड़ी वालों को टक्कर, रेहड़ी को टक्कर मरते हुए खाई में गिरी कार,, ठेले लगाने वाला युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, कदौरा थाना क्षेत्र के पडौरा गांव का मामला.
➡लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिस, RO/ARO भर्ती पेपर लीक मामले में पीसी,396 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं- डीजीपी ,पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के कर्मचारी अरेस्ट- DGP , शिवम गिरी, अभिषेक शुक्ला अरेस्ट किए गए- DGP, पेपर लीक के मास्टरमाइंड गिरफ्तार किए गए- DGP
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, इलेक्टोरल बॉण्ड काले धन के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी-अखिलेश,काले धन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है-अखिलेश ,इलेक्टोरल बॉण्ड ‘Black Money Tourism’ है- अखिलेश, ‘पैसा बाहर ले जाकर वापस लाने के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी’
➡रवि अत्री की तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही- DGP, राजीव मिश्रा कई पेपर लीक मामलों में आरोपी- DGP, STF ने एक-एक कड़ी जोड़कर अरेस्टिंग की – DGP,पेपर लीक मामले का अनावरण किया गया- DGP,‘RO/ARO पेपर लीक में अरुण सिंह,सौरभ शुक्ला गिरफ्तार’ , ‘सिपाही पेपर लीक में अभिषेक शुक्ला,शिवम गिरी,रोहित पांडे अरेस्ट’
➡लखनऊ- विभिन्न दलों के नेताओं ने आज बीजेपी ज्वाइन की,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी ने कराया ज्वाइन ,पूर्व मंत्री अक्षय लाल निषाद, मधुसूदन शर्मा BJP में शामिल ,पूर्व एमएलसी महेंद्र राय, लाल सिंह लोधी BJP में शामिल,बड़ी संख्या में नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की , मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
➡वाराणसी- गर्भवती नाबालिग की हत्या का मामला , पुलिस ने मामले में किया खुलासा,किशोरी के कोचिंग का टीचर निकला हत्यारा ,कोचिंग टीचर ने किशोरी को किया था गर्भवती ,लोकलाज से किशोरी ने किया था अस्पताल जाने से इंकार,गर्भपात के लिए अस्पताल जाने से किया था इंकार ,टीचर ने खुद गर्भपात किए जाने के बहाने से बुलाकर की हत्या ,हत्या के बाद किशोरी के शव को ट्रेन में लगाया ठिकाने ,घटना के 2 दिन बाद बनारस स्टेशन पर मिला था शव ,पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी टीचर को भेजा जेल .
➡गोरखपुर- 3 दोस्तों की नदी में डूबने से हुई मौत, राप्ती नदी में नहाने गए थे तीनों दोस्त, गहरे पानी में जाने से डूबकर हुई तीनों की मौत,तीनों शवों को गोताखोरों ने नदी से निकाला बाहर ,मौके पर चिलुआताल और गीडा पुलिस मौजूद, चिलुआताल क्षेत्र के राप्ती नदी का मामला.
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो सकता है- सूत्र, लोकसभा चुनाव का एलान कल 3 बजे होगा,यूपी में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है , कल दोपहर 3 बजे से आचार संहिता लागू होगी, 15 मई के पहले मतगणना पूरी हो जाएगी – सूत्र, चुनाव आयोग की बड़ी प्रेसवार्ता कल 3 बजे होगी, CEC समेत तीनों आयुक्त प्रेसवार्ता में मौजूद रहेंगे
➡सोनभद्र- जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह का तबादला, मऊ के जिला पंचायत राज अधिकारी बने विशाल सिंह,नमिता शरण बनाई गयी जिला पंचायत राज अधिकारी , अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने जारी किया आदेश.
➡गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ,मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि में सीएम ,नए फार्मेसी ब्लॉक भवन का CM ने शिलान्यास किया , 24 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फार्मेसी ब्लॉक भवन
➡रुड़की- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ स्वागत ,हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं त्रिवेंद्र सिंह ,रुड़की के नारसन बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ,इस बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है- त्रिवेंद्र सिंह, हरिद्वार लोकसभा सीट रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कराएगी- त्रिवेंद्र , उत्तराखंड से पांच की पांच सीट बीजेपी की झोली में होगी- त्रिवेंद्र