
परसपुर , गोंडा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र स्थित नगर पंचायत परसपुर वार्ड नम्बर एक नौशहरा दक्षिणी में बुधवार को तहसील प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बंजर भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से गिरा दिया गया। प्रशासन ने नगरवासियों की लिखित शिकायत पर कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा भूमि माप के बाद की है। दो घंटे से अधिक निर्माणाधीन दीवार पर जेसीबी की कार्रवाई देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ जुटी रही । इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। प्रकरण को लेकर सैकड़ों नगर वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय, संपूर्ण समाधान दिवस व जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जिसके मुताबिक इस स्थल पर कई वर्षों से होलिका दहन करने की परम्परा चली आ रही है। इस पर तीन व्यक्तियों ने अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है। परसपुर ईओ धनुषधारी सिंह व तहसीलदार मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में गठित लेखपालों की टीम द्वारा की गई पैमाइश में अतिक्रमण की गई भूमि बंजर पाया गाया जिसे नोटिस के बाद भूमि को मुक्त कराया । तहसीलदार करनैलगंज की अगुवाई में राजस्व और पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत स्थित परसपुर के वार्ड 14 नौशहरा दक्षिणी में होलिका दहन स्थल पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था।