जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मिर्ज़ापुर, IIIतम्बाकू जानलेवा है lII


जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ
तंबाकू जानलेवा है,
(1) विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतें एवं बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू सेवन है
(2) विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैंl
(3)प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय लोग तम्बाकू के सेवन से मरते हैं l
किशोरवस्था (13 से 15 वर्ष )से ही तम्बाकू का सेवन करने से नपुंसकता पैदा होती है l
धूम्रपान के अलावा तम्बाकू सेवन के कई प्रकार होते हैँ जैसे जर्दा खैनी हुक्का एवं गुल आदि भी बीड़ी सिगरेट की तरह हानिकारक हैँ.l
(6)तम्बाकू के सेवन से ना केवल कैंसर होता है बल्कि ह्रदय रोग तपेदिक टी बी छय रोग अभिघात लकवा दृस्टि हीनता फफड़े के रोग एवं स्वास सम्बंधित रोग होता है /

(मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल द्वारा जनहित में जारी )
डॉ मुकेश कुमार प्रसाद
उप मुख्य चिकत्साधिकारी नोडल अधिकारी (NTCP)
मिर्ज़ापुर(यू. पी )
डॉ सी एल वर्मा
मुख्य चिकित्साधिकारी मिर्ज़ापुर (यू. पी.)
प्रियंका निरंजन आईएएस
जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर (यू. पी.)