➡️लखनऊ-15 मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी, लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली को चलेगी ट्रेन, शाहजहांपुर, सीतापुर आदि रूटों पर 15 मेमू ट्रेनें चलेंगी, करीब 45 हजार दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
कोरोनाकाल के दौरान से मेमू का संचालन बंद रखा गया था.
➡️लखनऊ-भाजपा को दस व सपा को मिल सकती हैं तीन सीटें, एक सीट के लिए 29 वोट की होगी जरूरत, बीजेपी में कइयों के टिकट कटना लगभग तय, विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाला है चुनाव, भाजपा के पास 288 और सपा के पास हैं 108 वोट.
➡️लखनऊ-अकबरनगर ध्वस्तीकरण मामले से जुड़ी खबर, पहले दिए स्टे आदेश को 26 फरवरी तक बढ़ाया, कोर्ट पहुंचने वालों को ही मिलेगा अब स्टे का लाभ, करदाता याचियों के मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने फैसला सुरक्षित रखा
➡️लखनऊ-शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद साहब करेंगे प्रेसवार्ता, देवबंद के कथित ग्जवा ए हिन्द फतवे को लेकर प्रेसवार्ता, शाम 4.30 बजे चौक मंडी इमामबाड़ा गुफरानमाब में आयोजन.
➡️लखनऊ-लोहिया में पर्चा काउंटर पर मोबाइल रखने पर रोक, सिफारिशी पंजीकरण पहले करने की शिकायत पर सख्ती, ऑपरेटर ड्यूटी के समय मोबाइल नहीं रख पाएंगे, चिकित्सा अधीक्षक ने सख्ती करते हुए आदेश जारी किया, आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी कर रहे है विरोध.
➡️लखनऊ-अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे सीएचसी, चलेंगे उपकरण, शासन ने की हर सीएचसी पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी, राजधानी के सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोशन होंगे, शासन ने सभी सीएचसी पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी की, प्लांट लगाने के लिए जगह की उपलब्धता की जानकारी मांगी.
➡️अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल पर रेलवे विभाग ने दी मंजूरी, अमृत भारत योजना के तहत मिली है मंजूरी, गौरीगंज और जगदीशपुर के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन होंगे विकसित, 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे, दोनों रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम, कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री समेत कई विधायक व नेता रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ-उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में लापरवाही पर हुई सख्ती, परीक्षार्थी के पास देर तक रुकने पर कक्ष निरीक्षक को चेतावनी, राज्य व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में निगरानी सख्त, कैमरे की स्थिति सही न मिलने पर दी गई नोटिस.
➡️रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने किया आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटकती मिली 16 वर्षीय युवती, स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, गदागंज थाना क्षेत्र के मिश्रापुर मजरे धुता गांव की घटना.
➡️लखनऊ-उत्तर प्रदेश के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब , माघी पूर्णिमा पर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह भोर से ही स्नान को पहुंच रहे हैं भक्त, हर वर्ग और उम्र के लोग लगा रहे आस्था की डुबकी, लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
➡️लखनऊ-आज सपा ने सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया, राज्यसभा चुनाव को देखते हुए विधायकों की बैठक, 24 फरवरी को सभी विधायक सपा दफ्तर बुलाए गए, पार्टी की तरफ से विधायकों के रुकने की व्यवस्था हुई.
➡️अयोध्या-तीर्थ क्षेत्र पुरम में मोरारी बापू की आज से कथा, आज से 3 मार्च तक मोरारी बापू कथा सुनाएंगे, शाम 4 बजे से 7 बजे तक रोज सुनाएंगे रामकथा.
➡️लखनऊ-ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा होने से टला, अनियंत्रित टैंकर डिवाइडर तोड़ जा दूसरी ओर घुसा, नशे में धुत बताया जा रहा टैंकर चालक हुआ फरार, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पारा पुलिस, पारा कोतवाली के अंतर्गत बुद्धेश्वर ओवर ब्रिज की घटना.
➡️पीलीभीत-अवैध कॉलोनियों के खिलाफ 13 कोलोनाइजरो नोटिस, डीएम संजय कुमार की सख्ती के बाद कार्रवाई शुरू, खेतों में बिना नक्शे व अनुमति के विकसित हो रही कॉलोनियां, नोटिस का 7 दिन में कोलोनाइजरो से मांगा गया जवाब, बीसलपुर, पूरनपुर में धडल्ले से बनाई जा रही कॉलोनियां.
➡️संतकबीरनगर -मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, चुनाव विवाद के चलते दो पक्षों में हुई थी मारपीट, सभासद उत्तरा निषाद का पिता बताया जा रहा मृतक, मृत रामानंद का शव लेकर थाने पहुंचे परिजन , पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा, जनपद के मेंहदावल के तुलसीपुर मोहल्ले का पूरा मामला.
➡️बुलंदशहर-शिकारपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट व पत्थराव, एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, घायल में 4 महिलाओं को आई गंभीर चोंटे, पुलिस ने सभी घायलों को भेजा सीएचसी हॉस्पिटल, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा कोट का मामला.
➡️शाहजहांपुर-ट्रेन से टकराने से ट्रैक्टर ट्राली के उड़े परखच्चे, हादसे में ट्रेन का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त, हादसे में किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना, शाहजहांपुर के काहेलिया रेलवे फाटक की घटना.
➡️देवरिया-आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में कुल पांच लोग हुए हैं घायल, घायलों को कराया गया अस्पातल में भर्ती, मामले की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस, लार थाना क्षेत्र के मटियरा जगदीश गांव का मामला.
➡️बदायूं -26 फरवरी को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का दौरा, लोकसभा प्रबंधन समिति बैठक में होंगे शामिल, विधानसभा संचालन टोली, संयोजक की लेंगे बैठक, युवा खिलाड़ी सम्मेलन,कई कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡️दिल्ली -आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित, “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” का कार्यक्रम, दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे संबोधित.
➡️लखनऊ -डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बिहार, दिल्ली दौरा आज, सुबह 8.55 बजे एयरपोर्ट से रवाना होंगे डिप्टी सीएम, सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी सीएम , दोपहर 12 बजे बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल , जगदीशपुर में डॉ भीमराव की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, माल्यार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम, रात 9:40 बजे यूपी सदन नई दिल्ली पहुंचेंगे केशव मौर्य.
➡️सोनभद्र -मंत्री असीम अरुण का सोनभद्र का दो दिवसीय दौरा आज, दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्किट हाउस, शाम 7.00 बजे जुगल थाना क्षेत्र में करेंगे जन चौपाल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कार्यों का करेंगे निरीक्षण, मूकबधिर बच्चों के आवासी भवन का करेंगे लोकार्पण, आश्रम पद्धति विद्यालय का भी करेंगे निरीक्षण, 11.00 बजे अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक.
➡️दिल्ली-आज से न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका, आज मुरादाबाद में राहुल गांधी के साथ रहेंगी प्रियंका गांधी, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ भी जाएंगी प्रियंका गांधी, हाथरस, आगरा होते हुए फतेहपुर सीकरी तक यात्रा में रहेंगी.
➡️लखनऊ-दलितों से सवांद करने बस्तियों में पहुंचेंगे मंत्री, सांसद, प्रदेश भर में शुरू हो चुका है 2 दिवसीय विशेष अभियान, लोकसभा चुनाव के पहले दलितों को जोड़ने की कवायद , संत गाडगे के बाद आज रविदास जयंती का कार्यक्रम, बीजेपी एससी मोर्चा ने विभिन्न जिलों में कार्यक्रम बनाए.
➡️लखनऊ-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, एक दिवसीय दौरे पर आज आएंगी स्मृति ईरानी, तिलोई विधानसभा के 9 ग्राम पंचायत में पहुंचेंगी, विकास यात्रा कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात करेंगी, मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी स्मृति ईरानी, सुबह 9 बजे लखनऊ से अमेठी के लिए होंगी रवाना.
➡️बुलंदशहर -आज 24 फरवरी को बुलंदशहर पहुंचेगी न्याय यात्रा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी करेंगे जिले की सीमा में प्रवेश, शिकारपुर विधानसभा में होगा यात्रा का रात्रि विश्राम, अनूपशहर में राहुल, प्रियंका करेंगे लोगों को संबोधित, 5 कुंतल फूलों से होगी दोनों नेताओं पर पुष्प वर्षा, 25 फरवरी को सुबह अलीगढ़ के लिए रवाना होगी यात्रा
➡️अयोध्या-आज अयोध्या दौर पर नेपाल के विदेश मंत्री , नेपाल के विदेश मंत्री हैं नारायण प्रसाद सऊद , नारायण प्रसाद करेंगे राम लला का दर्शन पूजन, परिवार सहित अयोध्या आ रहे हैं नारायण प्रसाद, सुबह 11:30 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट, अयोध्या धाम पहुंचकर करेंगे रामलला का दर्शन पूजन
➡️दिल्ली-लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर होगा मंथन, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होगी बैठक, CM योगी,डिप्टी CM केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी ही सकते हैं शामिल, लोकसभा चुनाव और MLC चुनाव पर होगा मंथन.
➡️दिल्ली-लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे बैठक, सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी बैठक का आयोजन, सभी राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी होंगे मौजूद, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा मंथन.