अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending
राम जन्मभूमि सुरक्षा में तैनात अयोध्या में PAC के जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

25.08.2023
अयोध्या।
पीएसी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, खुद की राइफल से गले में लगी गोली, सुबह 6:15 पर हुई घटना, हादसा या आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच, मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में हुई मौत, पीएसी का 25 बटालियन रायबरेली बी कंपनी में ड्यूटी पर था सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी, राम जन्म भूमि की सुरक्षा में वेद मंदिर (क्रॉसिंग वन) की घटना, सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था जवान कुलदीप कुमार त्रिपाठी।