उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी खबरें……* 27.06.2023

➡लखनऊ- सब्जियां खाने लगीं भाव तो टमाटर हुआ लाल,राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम आसमान पर,लखनऊ में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा,परवल, लोभिया, बैगन, धनियां, अदरक भी महंगा,अदरक 230 रुपए प्रति किलो, धनियां पहुंचा 150,40 रुपए में मिलने वाला परवल 80 रुपए प्रति किलो,बैंगन के दाम में भी लखनऊ में दोगुना इजाफा हुआ,सब्जियों के दाम सिर्फ पूछकर ही लोग घर चले जा रहे,बारिश ज्यादा हुई तो सब्जियों के दाम और महंगे होंगे,उत्तर प्रदेश में इस साल टमाटर की कम पैदावार हुई,बेंगलुरू से उत्तर प्रदेश में मंगाया जा रहा है टमाटर.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,पीएम आज कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे-सीएम,भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद-सीएम,नए संकल्पों से जोड़ने के लिए संवाद कार्यक्रम-सीएम,संवाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा-सीएम,साथ ही उनके दृष्टिकोण को भी समृद्ध करेगा-सीएम,आज तक के सबसे बड़े बूथ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम,’मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ से जुड़कर पीएम का पाथेय प्राप्त करें’.

➡लखनऊ- दत्तात्रेय होसबाले आज से 4 दिवसीय लखनऊ दौरा,27 से 30 जून तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे दत्तात्रेय होसबले,इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के प्रचारकों की बैठक में भाग लेंगे,30 जून को होने वाली क्षेत्रीय कार्यालय की बैठक होगी,क्षेत्रीय कार्यालय की बैठक में भी हिस्सा लेंगे दत्तात्रेय होसबले,आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटा है,जुलाई में संघ प्रमुख मोहन भागवत का दौरा है प्रस्तावित,जुलाई में 5 दिन यूपी में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत,इस दौरान उनका आयोध्या दौरा भी प्रस्तावित है,भगवान राम लला के दर्शन भी करेंगे मोहन भागवत.

➡लखनऊ- चुनाव आयोग से पहले सपा हर बूथ को जांचने का करेगी काम,लोक सभा चुनाव के पहले सपा का बूथ सत्यापन अभियान,लोक सभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी कर रही तैयारी,पार्टी ने सभी जिला महानगर अध्यक्ष को दिये निर्देश,पार्टी ने सभी लोकसभा,विधानसभा प्रभारियों को दिये निर्देश ,हर बूथ का मौके पर जाकर सत्यापन करने के दिए निर्देश ,सभी को 28 जून से 10 जुलाई तक सत्यापन करने के निर्देश,पोलिंग बूथ को लेकर कोई शिकायत होने पर दें जानकारी,कोई शिकायत होने पर 15 जुलाई तक प्रदेश कार्यालय को भेजे,पार्टी ने बूथ सत्यापन अभियान कल से शुरू करने के दिए निर्देश.

➡लखनऊ- 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव,अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश,लोक सभा चुनाव में जीत के लिए दे रहे हैं जीत क मंत्र,अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं जीत का मंत्र,भाजपा की साजिशों का मुकाबला करने के लिए रहें तैयार-अखिलेश ,भाजपा और RSS लोगों में भ्रम पैदा करने में माहिर-अखिलेश,बदनाम करने में भाजपा नहीं छोड़ती हैं कोई कसर-अखिलेश,‘सपा के कार्यकर्ताओं के बीच में एकजुटता होना बहुत ही ज़रूरी’.

➡लखनऊ- सजा दिलाने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ शुरू,अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए पहल,पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, हत्या, लूट के मामले में होंगे शामिल,डकैती, धर्मांतरण और गोकशी के मामले होंगे शामिल,जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को दिलाएंगे साज.

➡कौशाम्बी- सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर,एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुफरान,मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कार्बाइन बरामद,32 बोर की एक पिस्टल और एक बाइक बरामद,हत्या, लूट ,हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में था वांछित,एडीजी प्रयागराज ने एक लाख का इनाम रखा था,सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर में 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे,प्रतापगढ़ का रहने वाला था इनामी बदमाश गुफरान,कौशाम्बी के समदा इलाके में बदमाश गुफरान से मुठभेड़.

➡मेरठ- 8 टीमों ने 25 घंटे में तलाशा कमिश्नर का कुत्ता,कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कुत्ता गायब हो गया था ,साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता गायब हो गया था ,उनके आवास से रविवार शाम 6 बजे गायब हुआ था कुत्ता,जानकारी लगने पर पुलिस प्रशासन,नगर निगम में खलबली,पशु कल्याण अधिकारी ने 8 टीमें बनाकर की थी तलाशी ,8 टीमें बनाकर घर-घर जाकर कुत्ते की तलाश की गई थी ,सोमवार को शाम 7 बजे कमिश्नर का कुत्ता हुआ बरामद.

➡हापुड़- ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कारनामा उजागर,कनेक्शन के नाम पर 72 लाख का बनाया एस्टीमेट ,फैक्टरी में कनेक्शन के नाम पर बनाया एस्टीमेट,पीड़ित ने अधिकारियों के एस्टीमेट को बताया गलत,एसडीओ और जेई ने दिया व्यावसायिक कनेक्शन,औद्योगिक कनेक्शन की जगह दिया व्यावसायिक कनेक्शन,पीड़ित ने अधिकारियों से की मामले की शिकायत ,अधिशासी अभियंता ने उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता से मांगा जवाब,
पिलखुवा ऊर्जा निगम का मामला.

➡मेरठ- आईटीआई कॉलेज में मारूती का सर्विस सेंटर ? फर्जीवाड़ा करके तान्या ऑटोमोबाइल को हुई लीज,ITI की IMC प्रेसीडेंट के इशारे पर जमीन दी गयी,नजूल की जमीन पर बने ITI में किसने कर दी लीज,नजूल लैंड लीज के लिए सरकार की अनुमति जरूरी,कॉलेज में सर्विस सेंटर के खेल से मंत्री भी है अंजान,निदेशालय में बैठे अफसर की शह पर चल रहा है खेल,सरकारी कॉलेज में कैसे कंपनी को मिल गयी जमीन,तान्या ऑटोमोबाइल ने अपने परिसर में बंद किया सेंटर,आईटीआई कॉलेज अब गाड़ियों का वर्कशॉप बन गया,आईटीआई के गेट पर मारूती सर्विस सेंटर का बोर्ड,नजूल लैंड के बंदरबांट पर चुप बैठा हुए हैं जिम्मेदार,बच्चापार्क आईटीआई में हुआ गजब गड़बड़झाला.

➡आगरा- अस्पताल, पैथोलॉजीयों के नवीनीकरण में हुआ था खुलासा,लखनऊ से पकड़े गए थे कई डॉक्टरों के नाम अस्पतालों का खेल,आगरा में एक–एक डॉक्टरों के नाम कई अस्पताल, पैथोलॉजी,विभाग की बदनामी के डर से कार्रवाई में जुटा स्वास्थ्य विभाग,एक अस्पताल की ओटी और दो लैब की गई सील,ओम शांति पैथोलॉजी डॉ मनीष कुमार वाष्णे के नाम से लैब,एक ही डिग्री पर डॉक्टर के निकले थे 65 अस्पताल और लैब,प्रतिष्ठा मेडिकेयर की ओटी की सील, जंग लगे मिले उपकरण,नोटिस का जवाब ना देने पर की गई छापेमार कार्रवाई.

➡झांसी- व्यापारियों से 50 करोड़ से अधिक ठगी का मामला,पुलिस ने आरोपी नटवरलाल को किया गिरफ्तार,आरोपी ओम प्रकाश अग्रवाल के खिलाफ केस हुआ था दर्ज,कई व्यापारियों ने सीपरी बाजार थाने में केस कराया था दर्ज,आरोपी व्यापारियों के अकाउंट के रखरखाव का काम करता था,व्यापारियों को निवेश का भरोसा देकर ठगे थे करोड़ों रुपये,आरोपी व्यापारियों के पैसे देने से कर रहा था इंकार.

➡फर्रुखाबाद- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,गले में दर्द होने पर ससुरालीजन अस्पताल लेकर पहुंचे,इलाज के दौरान नवविवाहिता की हुई मौत,शादी के तीसरे दिन मौत होने से मचा हड़कंप,नवविवाहिता की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,एसएसजी हॉस्पिटल लोहाई बाजार पटवन गली का मामला.

➡गाजियाबाद- ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को अगवा कर रेप,मुरादनगर के होटल में आरोपी ने किया रेप,विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा से की मारपीट,किशोरी के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,मुरादनगर क्षेत्र के ओयो होटल में हुई घटना.

➡लखीमपुर- हाईवे पर दौड़ रही डग्गामार डबल डेकर बसें,नियमों के विपरीत डबल डेकर बसों का हो रहा संचालन,लखीमपुर से मितौली मैगलगंज दिल्ली जा रही कई बसें,भाजपा के वरिष्ठ नेता की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं,एआरटीओ पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया,मितौली सर्किल में साहिल ट्रेवल्स के नाम से चल रही बसे.

➡बदायूं- सीओ ने पुलिस बल के साथ किया पैदल रूट मार्च,आगामी त्योहारों के मद्देनजर किया पैदल रूट मार्च,बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट,सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी कुर्बानी- सीओ,माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर होगी कार्रवाई- सीओ,बिल्सी के तमाम मोहल्लों में किया गया रूट मार्च.

➡कन्नौज- जीजा ने चाकू से गोदकर साले को उतारा मौत के घाट,मायके में रह रही पत्नी को लेने आया था आरोपी जीजा,पत्नी को भेजने से मना करने पर युवक ने साले की हत्या की,पति की मारपीट से तंग आकर मायके में रह रही थी पत्नी,हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार,ठठिया थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का मामला.

➡बागपत- महिला समेत तीन लोगों को लगा बिजली का करंट,बिजली का करंट लगने से एक युवक की हुई मौत,ग्रामीणों ने झुलसे दोनों को अस्प्ताल में किया भर्ती,DJ पर नाचने के दौरान लगा तीनों को बिजली का करंट,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के शबगा गांव का पूरा मामला.

➡मेरठ- पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी को उम्र कैद से रिहाई,दिल्ली हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में बरी कर दिया,26 साल पहले हुए हत्याकांड में उम्रकैद हुई थी,17 गोलियां मारकर हुई थी इन्द्रपाल सिंह की हत्या,शहर में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुई थी हत्या,उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक को राहत.

➡मेरठ- खुले नाले में गिरने से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत,गायब होने पर घंटों तलाश करता रहा परिवार,पुलिस, नगर निगम ने 2 घंटों के रेस्क्यू में तलाशा,खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे आनंद,ब्रह्मपुरी में खुला हुआ है ऑडियन नाला.

➡रायबरेली- मामूली बात पर बहू ने सास के सर पर मारा डंडा,पति-पत्नी के लड़ाई में बहू ने सास की कर दी पिटाई,घायल अवस्था में महिला पहुंची अस्पताल,घायल महिला ने पुलिस ने लगाई न्याय की गुहार,हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव का मामला.

➡आगरा- ससुर ने बहू की बेरहमी से हत्या की,कुल्हाड़ी बहू को उतारा मौत के घाट,भाई और भाई की पत्नी पर भी किया हमला,दोनों को कुल्हाड़ी से किया घायल,आरोपी ससुर मौके से गिरफ्तार,किरावली के मलिकपुर गांव की घटना.

➡देहरादून- पहचान छुपाकर उत्तराखंड में रहने वालों की अब खैर नही,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सत्यापन अभियान सफल,उत्तराखंड पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत की कार्रवाई,6 महीने में करीब 5 हजार को लिया गया हिरासत में,पुलिस ने 95 लाख से अधिक वसूला जुर्माना,अखाड़ों के अनुसार 1.81 लोगों की हुई जांच.

➡देहरादून- मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड में प्रस्तावित,बैठक की अध्यक्षता करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,15 जुलाई को नरेंद्रनगर के निजी होटल में बैठक प्रस्तावित,बैठक में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम,2 मंत्री होंगे शामिल,बैठक में 17 बिंदुओं के अलावा तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श.

➡दिल्ली- आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ,भोपाल से पीएम मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे,BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम,यूपी के 1918 संगठनात्मक मंडलों के कार्यकर्ता PM को सुनेंगे,बूथ पर मौजूद नेताओं,कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM,देश के 10 लाख बूथ और 12 हजार मंडलों पर BJP कार्यकर्ता,पीएम के संबोधन को सुनने के लिए LED स्क्रीन लगाई गई,देशभर के 3 हजार कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है,पार्टी के बड़े नेता भोपाल कार्यक्रम में आज शामिल हुए हैं.

➡दिल्ली- अतीफ अहमद,अशरफ की बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट,अतीक और अशरफ की हत्या की जांच की मांग,असद एनकाउंटर की भी जांच की मांग की,हत्या और पुलिस एनकाउंटर की जांच की

Related Articles

Back to top button