उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:00 के प्रमुख मुख्य खबरें………

25.06.2023

➡️लखनऊ- जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश,जफरयाब जिलानी और सपा के पुराने रिश्तों को गिनाया,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,2024 चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हारेगी-अखिलेश,गठबंधन की रूपरेखा हम लोगों ने तैयार की है-अखिलेश,नई रणनीति से भाजपा का सफाया होगा- अखिलेश,2024 में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी- अखिलेश,’आज जो इमरजेंसी चल रही है ज्यादा खतरनाक है’,लोकतंत्र की हत्या की जा रही है- अखिलेश यादव.

➡️लखनऊ- पूर्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान,2024 की तैयारियों में कांग्रेस पूरी तरह से जुटी हैं-लल्लू,यूपी में भी हम लोग अधिकतर सीटें जीतेंगे- लल्लू,पटना में हुई बैठक में बहुत कुछ तय हुआ- लल्लू,यूपी में छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश- लल्लू,बीजेपी के लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं- अजय लल्लू,गठबंधन की बुनियाद से भाजपा घबराई- लल्लू.

➡️लखनऊ- काशी विश्वनाथ में दर्शन चार्ज बढ़ने पर अखिलेश का बयान,दर्शन का अधिकार ना छीने सरकार -अखिलेश,बीजेपी ने धर्म को व्यापार बना लिया है- अखिलेश,काशी विश्वनाथ दर्शन शुल्क बढ़ने पर बोले अखिलेश,भक्तों और जनता से दर्शन का हक न छीनें-अखिलेश,काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के चार्ज बढ़ाए गए हैं.

➡️लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,बीजेपी सरकार ने बिजली का बेड़ागर्क किया- संजय,’डबल इंजन की सरकार ने बिजली का बेड़ा गर्क किया’,70 फीसदी बिजली की खपत रात में होती है-संजय,’रात की खपत में 20% बिजली महंगी हो जाएगी’,’जनता को महंगी बिजली का झटका दे रही सरकार’,इस काले कानून का AAP सदन में विरोध करेगी-संजय,26 जून से 1 जुलाई तक अभियान चलाएगी AAP-संजय,’बिजली खोजो अभियान’ चलाएगी AAP- संजय सिंह.

➡️लखनऊ- NCC कैडेटों ने सीखे मार्शल आर्ट्स, सेल्फ डिफेंस गुर,64वीं वाहिनी NCC लखनऊ का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर,सेंट फिडलिस कॉलेज में चल रहा प्रशिक्षण शिविर ,कैडेटों ने अचानक हुए हमलों से सुरक्षा के गुर सीखे,कर्नल गौरव कार्की ने कालकी संस्था की सराहना की,कैडेटों को बहुमुखी प्रतिभा निखारने को उत्साहित किया.

➡️लखनऊ- विपक्ष के गठबंधन पर डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट,खोदा पहाड़ निकली चुहिया- केशव मौर्य,तथाकथित विपक्षी गठबंधन 2024 तक रहना मुश्किल-केशव,CMP से निकला PDA (प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस)-केशव,’पीएम के विरूद्ध विपक्षी गठबंधन का बने रहना मुश्किल है?’.

➡️लखनऊ- बच्चे की जीभ के बजाए खतना करने का मामला,सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया मामले का संज्ञान,सीएम ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश,बच्चे के जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना किया था,बरेली के एम खान अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन,डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने कर दिया था खतना,अस्पताल प्रबंधन पर समझौते का दवाब डालने का आरोप,सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

➡️नोएडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,अब विकास की यात्रा रुकने वाली नहीं-सीएम,भारत जी-20 की बैठक का नेतृत्व कर रहा-सीएम,कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला किया-सीएम योगी ,नोएडा आना मेरे सौभाग्य की बात-सीएम योगी ,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-सीएम,आम आदमी को पीएम मोदी पर भरोसा-सीएम ,आज ही के दिन देश में आपातकाल लगा था-सीएम,पीएम मोदी ने देश को नई दिशा दी-सीएम योगी ,पाकिस्तान एक-एक रोटी के लिए मोहताज-सीएम,48 साल पहले लोकतंत्र का लगा घोटा गया–सीएम,,नोएडा को 1700 करोड़ की सौगात मिली- सीएम,’कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था’,आजादी के बाद लोकतंत्र पर संकट आया था-CM,लोकतंत्र सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी- सीएम योगी,पीएम मोदी के नेतृत्व के खुशहाली आई है- सीएम,नोएडा में लगातार विकास हो रहा है- सीएम योगी,पहले लोग नोएडा आने से कतराते थे-सीएम योगी,अब नोएडा में देश दुनिया से लोग आते हैं- सीएम,’डेटा सेंटर बनाया,अब रोबोटिक फैक्ट्री शुरू हो रही’,’2027 तक भारत तीसरी बड़ी अर्थवयवस्था बनेगा’,’एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर मे बन रहा है’.

➡️नोएडा- फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले 4 अभियुक्त अरेस्ट,फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक अकाउंट खुलवाते थे,फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का लेनदेन करते थे आरोपी,रोजगार का लालच देकर खुलवा देते थे अकाउंट,लालच देकर दस्तावेज से खुलवा लेते थे अकाउंट,अकाउंट से करते थे अवैध रूप से रूपयों का लेनदेन,अभियुक्त GST विभाग को भी लगाते थे चूना,अपराधियों को सेक्टर 63 पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा,कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,दादरी से डासना की तरफ जाते समय हादसा,हादसे के समय कार में रखे थे 3 लाख रुपए,पुलिस ने परिजनों को लौटाए उनके रुपए,दादरी के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की घटना.

➡️आगरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान,आज के ही दिन 1975 को लगी थी इमर्जेंसी-राजनाथ ,प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर बोला हमला,‘कांग्रेस के समय लगा था लोकतंत्र पर काला धब्बा’,‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा सशक्त’,अमेरिका में भारत को मिला बड़ा सम्मान- राजनाथ,80 करोड़ लोगों को मिल रहा फ्री राशन- राजनाथ,4 करोड़ घरों तक नल से पानी पहुंचा- राजनाथ,यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुई- राजनाथ,कागारोल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा.

➡️अयोध्या- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी का बयान,‘पीएम अयोध्या आएंगे,मंदिर का करेंगे शुभारंभ’,‘पीएम जन भावनाओं के आधार पर अयोध्या आएंगे’,विपक्ष हमेशा पीएम का पीछा करता है-गुलाब देवी,गुलाब देवी ने विपक्ष की तुलना सियार से की ,शेर का मुकाबला सियार नहीं कर सकते-गुलाब देवी,विकास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी है-गुलाब देवी,विपक्ष का कोई विकास का एजेंडा नहीं है-गुलाब देवी.

➡️मैनपुरी- मैनपुरी में महिला प्रधान पति की दबंगई,चबूतरे पर सो रहे वृद्ध को मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,प्रधान पति,उसके दो साथियों पर आरोप,बुजुर्ग से गाली गलौज के बाद मारी गोली,प्रधान पति प्रवीण कुमार है हिस्ट्रीशीटर,अपहरण के मामले में गया था जेल,जमानत पर बाहर आया है प्रधान पति,थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की घटना.

➡️लखीमपुर- कोतवाली पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप,चौकी पुलिस पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप,पुलिस ने बुजुर्ग पर एक पक्षीय कार्रवाई की,जमीनी विवाद पर एक पक्षीय कार्रवाई की,दो सिपाहियों पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप,चौकी इंचार्ज के संरक्षण में पीटने का आरोप,बुजुर्ग के शरीर पर पुलिस पिटाई के निशान,मामले को लेकर सदर विधायक कोतवाली पहुंचे,सदर कोतवाली की LRP पुलिस चौकी पर आरोप.

➡️मुरादाबाद- मुरादाबाद में दो पक्षों में  जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच की शुरू,रास्ते में ट्रैक्टर खड़े करने को लेकर हुआ था विवाद,थाना मैनाठेर के महमूदपुर माफ़ी की घटना.

➡️जालौन- मंत्री दानिश आजाद अंसारी जालौन के उरई पहुंचे,‘योगी सरकार में मुसलमानों के लिए काम हो रहा’,सभी मदरसों में दी जा रही बेहतर तालीम-दानिश,‘BJP सरकार आने के बाद अल्पसंख्यकों का विकास’,‘एकजुट हुए विपक्षी दल की फिल्म हुई फ्लॉप साबित’,‘मुसलमानों का कोई सच्चा हितैषी है, तो वो बीजेपी है’,उरई के लोकनिर्माण विभाग के सर्किट हाउस पहुंचे थे.

➡️चित्रकूट- ओवरलोड डंपर ने श्रद्धालुओं को रौंदा,हादसे में पिता-पुत्र की मौत,3 लोग घायल ,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,डंफर चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार,परिजनों का पुलिस पर मारपीट का आरोप,परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत,अपर पुलिस अधीक्षक कार्रवाई का दिया आश्वसन,पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा पेट्रोल पंप की घटना.

➡️उन्नाव- शताब्दी ट्रेन से टकराई बाइक,बड़ा हादसा टला,ट्रेन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे,जल्दी निकलने की होड़ में ट्रेन से टकराई बाइक,बाइक चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार,टक्कर के बाद 15 मिनट रोकी शताब्दी ट्रेन,नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस से हादसा,अजगैन मोहान रेलवे क्रासिंग का मामला.

➡️सोनभद्र- सब्जी मंडी पर रेलवे प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,रेलवे की जमीन पर लगती थी सब्जी मंडी,आरपीएफ कर्मियों ने सब्जियों को किया नष्ट,बुलडोजर चला कर सब्जियों को किया नष्ट,गरीब सब्जी वालों की लाखों की सब्जियां नष्ट,रेलवे प्रशासन ने 3 दिन पहले दिया था अल्टीमेटम,चोपन क्ष्रेत्र में रामलीला मैदान के पास का मामला.

➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव,प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका,प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज,महाराजगंज के रामपुर बैहारी मठिया का मामला.

➡️गाजीपुर- जाकिर हुसैन की अवैध संपत्ति को किया गया कुर्क,करीब डेढ़ करोड़ के भूमि, भवन को किया गया कुर्क,तहसीलदार,सीओ सिटी के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई,सदर के मुस्तफाबाद में की गयी कुर्की की कार्रवाई,मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है जाकिर हुसैन .

➡️हरदोई- दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर में डूबा,पानी के तेज बहाव में बह गया युवक,युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण और गोताखोर,तलाश में शारदा नहर में बिछाया गया जाल,तलाश में जुटी टड़ियावां और बघौली पुलिस,हरदोई के बैंकिंग नहर का मामला.

➡️रायबरेली- गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क,महराजगंज SDM के साथ CO सिटी मौके पर पहुंचे,अपराधी सुरेंद्र सिंह की राइस मिल कुर्क की,गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह का स्कूल,हार्डवेयर मार्केट कुर्क,हत्या, लूट, अपहरण समेत दर्जनों केस है दर्ज.

➡️देहरादून- वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी की प्रेस वार्ता,सरकार को कार्यशैली को लेकर खड़े किए सवाल,गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर खड़े किए सवाल,केदारनाथ धाम में सोने की परत को लेकर खड़े किए सवाल,पर्यटन मंत्री द्वारा गठित की गई जांच समिति पर खड़े किए सवाल,सीटिंग जज की अध्यक्षता में बनाई जाए जांच समिति,चोरी छुपाने को लेकर सरकार ने बनाई जांच समिति,230 किलो सोना बता कर पूर्व में किया गया था गुमराह.

➡️दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,यूपी में बिजली कटौती पर केजरीवाल का ट्वीट,यूपी में बिजली के खूब कट लग रहे हैं- केजरीवाल,उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है?-केजरीवाल,उत्तर प्रदेश में बिजली तो बहुत महंगी है- केजरीवाल,फिर यूरी क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं?-केजरीवाल,दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है-केजरीवाल,दिल्ली में कोई पॉवर कट नहीं लगता- केजरीवाल,’दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है’.

➡️दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा,स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, FSL की टीम मौके पर मौजूद,शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,साक्षी आहूजा नाम की महिला की मौत,ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आई थी महिला,रेलवे और पुलिस जांच में जुटी.

➡️मिस्र- PM मोदी मिस्र के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए,’Order of the Nile’ से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी,हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक में PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी,भारतीय सैनिकों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि,दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से भी मिले PM मोदी.

Related Articles

Back to top button