03.06.2023
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा सरकार में गुंडई-अपराध चरम पर-अखिलेश,भाजपा के गुण्डों के सामने खाकी लाचार है-अखिलेश,अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला है-अखिलेश,कन्नौज में भाजपा सांसद ने गुंडई की- अखिलेश,’पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की’,सांसद की गुण्डई के आगे पुलिस बेबस है- अखिलेश,भाजपा सांसद ने शर्मनाक करतूत की है- अखिलेश,भाजपा सांसद पर एनएसए कब लगेगा? -अखिलेश,प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है- अखिलेश यादव,भाजपा नेता कानून की धज्जियां उड़ा रहे-अखिलेश,’सत्ता के घमण्ड में भाजपाई सारी हदें पार कर रहे.’
➡लखनऊ- महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया निरीक्षण,रिवर फ्रंट पर नालों का महापौर ने निरीक्षण किया,BBD वार्ड के हैदर कैनाल नाले का निरीक्षण किया,नालों की सफाई करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए,जल भराव से निजात दिलाने के लिए दिशा निर्देश दिए,ऐशबाग स्थित जलकल कार्यालय में भी बैठक की,जलकल विभाग,उद्यान विभाग के अधिकारी रहे मौजूद,बढ़ती गर्मी को देखते हुए जल आपूर्ति को लेकर निर्देश,पार्कों के सौंदरीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए.
➡लखनऊ- ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखिलेश यादव ने दुख जताया,भीषण रेल हादसे अत्यंत हृदयविदारक और दुःखद-अखिलेश, अखिलेश ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की,मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
➡लखनऊ- चारबाग GRP ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,लूट और चोरी के 62 मोबाइल बरामद किए ,लगभग 10 लाख कीमत के 62 मोबाइल बरामद,जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡गोरखपुर- CM योगी का कल गोरखपुर का दौरा,सीएम योगी पूर्वाह्न पार्टी में कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र,अपराह्न सुदृढ़ करेंगे चिकित्सा तंत्रकल सुबह CM जाएंगे गोकुल अथिति भवनभाजपाइयों संग करेंगे टिफिन पर चर्चाचर्चा कर उन्हें जनविश्वास जीतने का देंगे मंत्रशाम 4 बजे CM जाएंगे भटहट CHCबाल स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगातएक साथ 5 CHC पर पीकू का सीएम करेंगे उद्घाटनरात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे5 जून को CM लगा सकते हैं CM जनता दर्शनदोपहर में CM जाएंगे गोरखपुर क्लबPM स्वनिधि जागरूकता अभियान का शुभारंभ25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ड वितरित करेंगेPM स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले होंगे सम्मानितअधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स होंगे सम्मानित
➡बांदा- संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची बुजुर्ग महिला,बेटे-बहू पर प्रताड़ना का लगाया आरोप,रो-रो कर बुजुर्ग महिला ने बताई आपबीती,कहा बेटे-बहू आए दिन करते हैं मारपीट, गालीगलौज,बुजुर्ग महिला ने बहू की पिटाई से आई चोटें भी दिखाई,पूर्व में भी पुलिस से लगा चुकी है सुरक्षा की गुहार,पुलिस द्वारा दोषी बेटे-बहू पर नहीं की गई कोई कार्रवाई,मंडलायुक्त ने दोषी बेटे- बहू पर कार्रवाई के दिए निर्देश,शहर कोतवाली के दुर्गा बाजार का मामला.
➡कन्नौज – मंडी समिति चौकी में पुलिस से हुए विवाद का मामला,BJP सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा दर्ज किया गया,सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 लोगों के खिलाफ केस,सांसद समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा,40 – 42 अज्ञात के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा,गाली गलौज, धक्का-मुक्की,मारपीट की धारा में FIR,सरकारी काम मे बाधा डालने के मामले में मुकदमा,चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा,सांसद समेत भाजपा समर्थकों पर मारपीट का आरोप,कन्नौज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
➡अयोध्या- पुलिस कोर्ट में नहीं दाखिल कर रही है आरोप पत्र,दो साल से पुलिस नहीं दाखिल कर रही आरोप पत्र,HC के आदेश के बावजूद भी नहीं दाखिल कर रही,पत्नी ने पति खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,कोतवाली नगर में दर्ज हुआ था मुकदमा,पीड़िता के धारा 164 के बयान को दरकिनार किया,चौकी इंचार्ज रिकाबगंज रामप्रकाश सिंह है विवेचक,पीड़िता ने न्यायालय में लगाई गुहार,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान, भेजी नोटिस.
➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काशी दौरा,सर्किट हाउस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे सीएम,बैठक में वाराणसी के सभी आला अधिकारी रहेंगे मौजूद,G-20 की तैयारियों को भी परखेंगे सीएम योगी,खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन में शामिल होंगे ,विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर उत्साहवर्धन करेंगे ,कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे मौजूद.
➡शामली- शामली में दिनदहाड़े लूट की कई वारदात,25 मिनट में 5 लूट की वारदात से दहला शहर,शहर में अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से लूट,लूट की घटना में 2 महिलाएं घायल भी हुई हैं,4 महिलाओं से सोने के कुंडल एक से मोबाइल लूटा,बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने,शामली सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡वाराणसी – वाराणसी पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे,एयरपोर्ट से आईआईटीबीएचयू के लिए हुए रवाना,खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन में होंगे शामिल,समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल,400 खिलाड़ियों के साथ 5000 लोग होंगे शामिल,समापन समारोह के दौरान होगा ड्रोन शो का आयोजन.
➡वाराणसी – सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,विकास कार्य, कानून व्यवस्था को लेकर बैठक,पंजीयन मंत्री और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद,वाराणसी के सभी आला अधिकारी भी रहे मौजूद,सीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,थोड़ी देर में सर्किट हाउस से बीएचयू के लिए रवाना होंगे ,खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन में शामिल होंगे.
➡चंदौली- होटल स्प्रिंग स्काई के किचन रूम में अचानक लगी आग,भीषण आग से होटल के उपर उठ रहा धुंए का गुबार,आसपास के दुकानदारों और होटल कर्मियों में मचा हड़कम्प,आनन-फानन में होटलकर्मियों को किया बिल्डिंग से बाहर,फायर ब्रिग्रेड आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास,मुगलसराय कोतवाली के स्प्रिंग स्काई होटल का मामला.
➡जालौन- जिले भर के थानों में हिस्ट्रीशीटरों की क्लास,18 थानों में हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस ने लगाई क्लास,अपराध छोड़ अच्छा चाल चलन रखने की दी गई नसीहत,हिस्ट्रीशीटरों ने ली शपथ- भविष्य में नहीं करेंगे कोई अपराध,पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को नजर रखने के दिये निर्देश,51 हिस्ट्रीशीटरों को चालचलन अच्छा पाया गया.
➡एटा- मामूली विवाद में दो पक्षों में हुआ मारपीट,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,दोनो पक्षों से लगभग 10 लोग हुए घायल,नाली का पानी निकालने को लेकर हुआ झगड़ा,पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पर कराया भर्ती,पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामला किया दर्ज,जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला बृहमनपुरी का मामला.
➡कन्नौज- मंडी समिति चौकी में पुलिस से हुए विवाद का मामला,चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने लिखाया नामजद मुकदमा,सांसद सुब्रत पाठक सहित 10 के खिलाफ मुकदमा,40-42 अज्ञात के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा,गालीगलौज, धक्का-मुक्की, मारपीट का मुकदमा,सांसद सहित भाजपा समर्थकों पर है आरोप.
➡महराजगंज- डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन,जन शिकायतों के निस्तारण में कुल 204 मामले आए ,11 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया,डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश,सीएम पोर्टल पर शिकायत करना गम्भीर विषय-डीएम,नौतनवां तहसील सभागार में समाधान दिवस हुआ.
➡बदायूं- तथाकथित पत्रकार पर छेड़छाड़ करने का आरोप,घर में अकेला देख महिला के साथ की जबरदस्ती,महिला के चीखने पर आरोपी मौके से फरार ,पीड़िता ने उघैती थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई,महिला का आरोप कई दिनों से कर रहा था पीछा,उघैती थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡बदायूं- तेज रफ्तार कार ने कुतिया को कुचला,सीसीटीवी में कैद हुई घटना,ड्राइवर फरार, लोगों ने ले लिया कार का नंबर ,पशु प्रेमी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कराया केस,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जमीन में दबाया,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के प्रगति विहार का मामला.
➡महराजगंज- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,डीएम के आदेश पर बीएसए ने किया फेरबदल,10 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,डीएम की अध्यक्षता में हुई थी शिक्षा विभाग की बैठक,मानकों के अनुरूप कार्य न करने पर हुई कार्रवाई.
➡पीलीभीत- हाइड्रोलिक ट्रॉली से दबकर किसान की दर्दनाक मौत,ट्रॉली में कूड़ा भरकर खेत में डालने के लिए गया था, कूड़ा डालते वक्त ट्रॉली के नीचे दबकर हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीसलपुर कोतवाली के रोहनिया गांव का मामला.
➡शाहजहांपुर- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की गाड़ी गड्ढे में फंसी,वित्त मंत्री की गाड़ी में लगाना पड़ा लोगों को धक्का,गाड़ी फंसने के बाद गुस्से में दिखे वित्त मंत्री,निगम की लापरवाही से फंसी गड्ढे में गाड़ी,शहर में लंबे समय से चल रहा है सीवर लाइन का काम.
➡गोरखपुर- एक्शन में SDM सहजनवा कुंवर सचिन सिंह,आगामी बाढ़ के दृष्टिगत तटबंधों का किया निरीक्षण,चोरमा नाला रेगुलेटर, परियोजनाओं का निरीक्षण किया,SDM ने दिए आवश्यक निर्देश दिए गए,बाढ़ खंड 2, ड्रेनेज खंड के अधिकारी मौजूद रहे.
➡कौशांबी- युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला,पुरानी रंजिश में 3 युवकों ने किया हमला,भरे बाजार में किया चाकू से किया हमला ,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,मामला दर्ज, 1 आरोपी गिरफ्तार,सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बे का मामला.
➡महराजगंज- हर चौक चौराहों, घरों पर लगाए जा रहे कैमरे,सुरक्षा के दृष्टिगत लगवाया गए कैमरे,करीब पांच थाना क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे,आपराधिक, असामाजिक तत्वों पर होगी निगरानी,ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे.
➡आगरा- यमुना में नहाने गए 4 युवक डूबे,पूजा करने यमुना गए थे चारों युवक,नदी में डूबे युवकों की तलाश जारी,सीमा विवाद के चलते 3 थानों की पुलिस मौके पर,थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला.
➡सोनभद्र- एम्बुलेंस में ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत ,सांस लेने में दिक्कत की वजह से किया था रेफर,म्योरपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया था,जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित.
➡रायबरेली- कार ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर,कार सवार को पुलिस ने मौके से लिया हिरासत,घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन की घटना.
➡उत्तरकाशी – पुरोला घटना को लेकर बाजार बंद प्रदर्शन,बड़कोट समेत पूरी यमुना घाटी में प्रदर्शन,व्यापारियों ने बाजार बंद जमकर प्रदर्शन किया,तहसील मुख्यालय में जमकर जुलूस प्रदर्शन किया.
➡रुड़की- महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा,आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी पकड़ी गई,मृतक के भाई की शिकायत पर हुआ था मुकदमा दर्ज ,प्रेम- प्रसंग चलते होता था पति से झगडा,भगवानपुर कोतवाली इलाके का मामला.
➡अल्मोड़ा- जागेश्वर धाम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ,जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना और अनुष्ठान किया ,मंदिर परिसर में प्रक्रिमा कर श्रद्धालुओं से मुलाकात की,राज्यपाल ने पुजारियों से मंदिर को लेकर चर्चा की,’धाम को मानसखण्ड कॉरिडोर में शामिल किया गया’,जागेश्वर धाम का विकास किया जा रहा है- राज्यपाल.
➡ओडिशा- प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा,बालासोर पहुंचकर पीएम मोदी ने लिया जायजा,पीएम मोदी को रेलमंत्री ने हादसे की जानकारी दी,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी साथ मौजूद रहे,कटक में भर्ती घायलों से भी मिलेंगे पीएम मोदी,शुरुआती जांच में हादसे की वजह आई सामने,सिग्नल फेन होने की वजह से हुआ हादसा-सूत्र
➡ओडिशा- बालासोर में प्रधानमंत्री मोदी का बयान,पीएम मोदी हादसे पर दुख व्यक्त किया,घटना की पूरी जांच की जाएगी- पीएम,बहुत दर्दनाक, विचलित करने वाला हादसा-PM,सरकार हर स्तर की जांच कर रही- पीएम,घायलों की मदद करने वालों का शुक्रिया-PM,घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना-PM,दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी- पीएम मोदी,दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ सरकार-PM,दुख की घड़ी में ओडिशा के लोगों ने साथ दिया-PM.