उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….

31.05.2023
➡लखनऊ- विजय कुमार यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बने, 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं विजय कुमार,DG विजिलेंस, सीबी सीआईडी बने रहेंगे विजय कुमार,विजय कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला, जनवरी 2024 में है विजय कुमार का रिटायरमेंट,डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज रिटायर हो रहे हैं, विजय कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला.

➡लखनऊ- BKT तहसील में खनन माफिया के हौसले बुलंद, अनुमति की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन, किसानों ने निजी उपयोग के लिए ली थी अनुमति, सरसावा गांव में खनन माफिया मिट्टी खोद रहा, निजी सेक्टर में मिट्टी बेच रहा है खनन माफिया, किसान के लिए आदेश, फायदा ले रहा खनन माफिया.

➡लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को धमकी, सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य को धमकी, एक माह में जान से मारने की धमकी दी गई, स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, 29 मई की शाम को मिली थी स्वामी प्रसाद को धमकी.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव का राहुल गांधी पर पटवार, राहुल सत्ता की कुंठा में बयानबाजी कर रहे-केशव, प्रधानमंत्री मोदी मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं-केशव, राहुल गांधी खुद एक हिंदुस्तानी हैं- केशव मौर्य, विदेशों में जाकर यह बात भूल जाते हैं राहुल- केशव, विपक्ष चाहे जितनी मेहनत कर ले,जीतेगी बीजेपी-केशव, हम लोग लोकसभा में सभी 80 सीटें जीतेंगे-केशव.

➡लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान , अखिलेश अपने कार्यकाल के बारे में सोचें-जयवीर, आज डबल इंजन की सरकार काम कर रही-जयवीर, हम लोग लोकसभा में सभी 80 सीटें जीतेंगे-जयवीर, पहलवानों के मामले में जो दोषी होगा जेल जाएगा, कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा- मंत्री जयवीर सिंह.

➡लखनऊ- भाजपा कार्यालय पर बड़ी बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएगी भाजपा, हारी सीटों को लेकर रणनीति बनाएगी भाजपा, संबंधित विधानसभाओं के प्रभारियों साथ बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कर रहे बैठक, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी साथ मौजूद, लोकसभा प्रवास योजना को लेकर भाजपा की बैठक.

➡लखनऊ- असलहा लेकर ज्वैलर्स के यहां पहुंचे बदमाश, लूट के इरादे से पहुंचे थे बदमाश, सीसीटीवी में असलहा निकालते बदमाश कैद, मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का मामला.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, इस बार मां गंगा ने बेटियों को बुलाया है- अखिलेश, महिला पहलवानों के हरिद्वार जाने के मामले पर ट्वीट,पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे.

➡लखनऊ- मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गनियार में हादसा, तेज रफ्तार कार बाइक की टक्कर में युवक की मौत,2 लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡मेरठ- बीजेपी नेता के बेटे की प्रेम प्रसंग में हुई पिटाई, शादीशुदा महिला पर महीने से डाल रहा था डोरे,कार्यक्रम के बहाने महिला से मिलने घर गया था,कार्यक्रम में महिला से आशनाई करते पकड़ा गया, महिला के घरवालों ने ‘आशिक’ को जमकर पीटा, लहूलुहान ‘आशिक’ ने कराया मेडिकल,तहरीर नहीं, बीजेपी नेता रमेश धींगड़ा का बेटा है हिमांशु धींगड़ा,रमेश धींगड़ा आबूलेन के राजमहल होटल के मालिक, मेडिकल के सोमदत्त सिटी में देर रात तक हुआ हंगामा.

➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही-पाठक,लोगों को योजनाओं के बारे में देंगे जानकारी-पाठक,जनसभाओं के जरिए भी लोगों से होंगें रूबरू- पाठक, दुनिया के पैमाने पर भारत का सम्मान बढ़ा है-पाठक, ‘अब बदलता हुआ भारत,2047 के लिए तैयार हो रहा’, भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा- ब्रजेश पाठक.

➡नोएडा – खनन माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई,यमुना नदी में खनन की सूचना पर छापेमारी,मौके पर खनन कर रहे 8 लोगों को किया अरेस्ट, 6 पोकलैन मशीन,1 डंपर को किया गया सीज,खनन माफियाओं पर किया गया मुकदमा दर्ज, थाना 126 क्षेत्र स्थित यमुना नदी में हो रहा था खनन.

➡रायबरेली – बछरावां पुलिस ने युवक की थाने में की पिटाई, पीड़ित युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पीड़ित बछरावां कस्बे का रहने वाला बताया जा रहा, बछरावां थाने के एसआई पर लगा पिटाई का आरोप, रायबरेली एसपी ने सीओ को सौंपी जांच.

➡नोएडा – खनन माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, यमुना नदी में खनन की सूचना पर छापेमारी, मौके पर खनन कर रहे 8 लोगों को किया अरेस्ट, 6 पोकलैंड मशीन,1 डंपर को किया गया सीज, खनन माफियाओं पर किया गया मुकदमा दर्ज, थाना 126 क्षेत्र स्थित यमुना नदी में हो रहा था खनन.

➡आगरा -, चंबल नदी पर पुल के जर्जर होने का मामला, पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू कराया मरम्मत कार्य, पुल पर लगे लकड़ी के स्लीपरों के गैप को कराया ठीक, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी क्रेन की मदद से मरम्मत कार्य में जुटे, पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी का मामला.

➡फर्रुखाबाद – पांचालघाट पर शराबी बंदर का आतंक, दुकानदारों को परेशान करता है बंदर, सिगरेट और शराब लेकर भाग रहा था बंदर, लोगों ने बंदर को शराब पिला कर किया शांत , स्थानीय दुकानदारों को परेशान कर रहा बंदर , बंदर की हरकतों का लोगों ने वीडियो किया वायरल, कोतवाली कादरीगेट के पांचालघाट का मामला.

➡अलीगढ़ – मडराक में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव , अहिल्याबाई होलकर जयंती को लेकर विवाद, पुलिस के सामने भी लोगों ने किया पथराव, एक युवक पथराव, मारपीट में हुआ घायल, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा, मौके पर कई थानों के पुलिस फोर्स, पीएसी पहुंची, मडराक इलाके के गांव समस्तीपुर की घटना.

➡हरदोई- नहर में दंपति के छलांग लगाने का मामला, दूसरे दिन नहर में मिले दंपति के शव, 500 मीटर की दूरी में मिले दोनों शव, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, माधौगंज क्षेत्र के दौलत यारपुर में मिले शव.

➡रायबरेली- रायबरेली के दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, काजीपुर तेलियानी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी का काजीपुर तेलियानी में कार्यक्रम, हाजीपुर में जनसंवाद विकास यात्रा में होंगी शामिल, नौनार, बारा, केशवपुर, पृथ्वीपुर में भी लगे कार्यक्रम, सिरसिरा, घूरनपुर रग्धूपुर में जनसंवाद विकास यात्रा.

➡मैनपुरी- स्कार्पियो कार सवार बदमाशों का तांडव, भाजपा ब्लाक प्रमुख के आवास,स्कूल पर फायरिंग, बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, चुनावी रंजिश के चलते फायरिंग,दहशत का माहौल, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, शहर कोतवाली के भदावर हाउस की घटना.

➡बिजनौर- तेज़ रफ़्तार कार ने दो युवकों के मारी टक्कर, सड़क किनारे खड़े युवक की हादसे में हुई मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर बिजनौर के दारानगर गंज का मामला.

➡फर्रुखाबाद – ससुरालीजनों ने महिला के साथ की मारपीट , मारपीट कर महिला को घर से निकाला गया, पति ने महिला पर चरित्रहीनता का लगाया आरोप , मायकेवालों ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, मायके वालों ने ससुरालजनों के खिलाफ दी तहरीर, कायमगंज कोतवाली के नरसिंहपुर गांव का मामला.

➡एटा – देशी शराब के ठेका के सेल्समैन के साथ मारपीट, सेल्समैन समेत 2 लोगों के साथ की गई मारपीट, मारपीट कर आरोपी चारो युवकों मौके से फरार, घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, आरोपी चारों युवकों की पुलिस कर रही है तलाश, शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित शराब ठेका की घटना.

➡बलिया – युवक का शव मिलने का मामला, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी राजकरन, हत्या के पहलू पर भी पुलिस कर रही जांच – SP, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति – SP, एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ, रेवती के छतीस्सा गांव का मामला.

➡अमरोहा- कार सवारों ने जान जोखिम में डालकर किया स्टंट, 10 से 12 युवक कार से स्टंट करते नजर आए, कार की खिड़की के बाहर निकलकर कर रहे स्टंट, नियमों का उल्लंघन करते युवकों का वीडियो वायरल, वीडियो सामने आने पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, थाना नौगावां सादात क्षेत्र के कस्बा का मामला.

➡रायबरेली- सर्विलांस टीम को मिली बडी सफलता, 7 लाख कीमत के 51 मोबाइल बरामद, मोबाइल स्वामियों को ASP ने सुपुर्द किए मोबाइल, अपने मोबाइल पाकर खिले सभी के चेहरे, एएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस का कारनामा आया सामने, मंदिर में चोरी मामले में पर्दा डालने में जुटी पुलिस, मंदिर के पुजारी ने खोली रायबरेली पुलिस की पोल, रायबरेली पुलिस ने चोरी की घटना को झुठलाया, बछरावां के झारखंडेश्वर भोलेनाथ मंदिर की घटना.

➡गोंडा – गोरखपुर रूट पर मालगाड़ी में लगी आग, पहिए से चिंगारी उठने के कारण लगी आग, आग की भनक लगते रेल कर्मियों ने पाया काबू, फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाई गई आग, आग लगने से आधे घंटे खड़ी रही मालगाड़ी, गोंडा-गोरखपुर रेल रूट के मसकनवा की घटना.

➡आगरा – मंत्री धर्मवीर प्रजापति के परिवार पर जानलेवा हमला, कारागार, होमगार्ड मंत्री के बेटे पर जानलेवा हमला, हथौड़े से बोला गया हमला,बाल-बाल बचा मंत्री पुत्र, गाड़ी में पहले मारी टक्कर फिर जानलेवा हमला, मां के साथ अपने निजी निवास जा रहे थे मंत्री पुत्र, लोडिंग टेंपो की मंत्री पुत्र की कार से हुई थी टक्कर, विरोध करने पर टेंपो सवार लोगों ने किया हमला, शिकायत पर मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस, थाना ट्रांस यमुना टेढ़ी बगिया चौराहे का मामला.

➡बागपत- पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, गांजा तस्कर तासीम को किया अरेस्ट, पुलिस ने 2 किलो गांजा किया बरामद, तासीम क्षेत्र में करता था गांजा तस्करी, बागपत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡आगरा – शातिर शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार के दरवाजों में छिपाई गई थी अवैध शराब, अवैध शराब के 1148 पाउच बरामद किए गए, बिहार तस्करी करने जा रहा था अवैध शराब, थाना बरहन क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर- ट्रेडिंग कंपनी गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग की वजह, आग से लाखों के नुकसान का अनुमान, नौबस्ता के शंकराचार्य नगर का मामला.

➡बाराबंकी- लावारिश हालात में मिला नवजात का शव, रोड किनारे मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, मोहम्मदपुर खाला के बुढानापुर का मामला.

➡बाराबंकी – बोलेरो-पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, हैदरगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मामला.

➡आगरा – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का अंबार, सरकारी अस्पताल बना शराबियों का अड्डा, स्वास्थ्य केंद्र में शराब की बोतलें मिलीं, वीडियो वायरल, शमशाबाद के जयनगर पीएचसी का मामला.

➡हरदोई- बर्जर पेंट फैक्ट्री से 20 किलो तांबे का केबिल चोरी, सीएसओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, 4 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ चोरी की FIR, संडीला कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र का मामला.

➡रामपुर – ट्रक और ट्रैक्टर की आमने सामने से टक्कर , एक युवक की मौके पर मौत,3 लोग घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहजादनगर के दिल्ली-लखनऊ हाइवे 9 की घटना.

➡बदायूं – लकड़ी माफिया काट ले गए हरे पेड़, वन विभाग की लापरवाही आई सामने, रात के अंधेरे में माफिया काट रहे पेड़, उघैती के रियोनाई महानगर के पास का मामला.

➡बलिया – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, परिवारवालों ने जताई हत्या करने की आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, रेवती थाना क्षेत्र के छत्तीसा गांव का मामला.

➡औरैया- मासूम से रेप के प्रयास के बाद हत्या, बच्ची के जीजा पर हत्या का आरोप, शादी समारोह में शामिल होने आई थी मासूम, पुलिस ने आरोपी जीजा को लिया हिरासत में, दिबियापुर के तैया पुर गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे मेडिकल कॉलेज,डिप्टी सीएम ने निर्माण कार्य का लिया जायजा, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

➡बदायूं – कार और टेंपो की आमने-सामने भिंडत ,सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, फैजगंज बेहटा के पेट्रोल पंप के सामने का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर बेखौफ चोरों का आतंक,किसान सेवा सहकारी समिति में चोरी, गेट के ताले तोड़कर 5 लाख की चोरी,पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, मीरापुर के सिकरेड़ा गांव का मामला

➡उन्नाव – 2 महिलाओं को बेखौफ दबंगों ने पीटा,रास्ते को लेकर हुआ विवाद में पिटाई की, दबंगों ने सास-बहू को धारदार हथियार से पीटा,सास और बहू के सिर पर आई गंभीर चोटें,दोनों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बांगरमऊ कोतवाली के गंज मुरादाबाद का मामला.

➡गोरखपुर- सफाई के निरीक्षण पर साइकिल से निकले नगर आयुक्त, सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण,सफाई और डोर-टू-डोर कचरा उठाने का किया निरीक्षण,नगर आयुक्त ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए, मगनगर के वार्ड नंबर 75 का किया निरीक्षण.

➡देहरादून- यूपी में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिम्मेदारी, यूपी में 5 लोकसभा सीटों की मिली जिम्मेदारी, 5 सीटों के महासंपर्क अभियान के इंचार्ज बनाए गए, 30 मई से 30 जून तक BJP का महासंपर्क अभियान, बांसगांव, आजमगढ़ और बलिया के इंचार्ज बनाए गए, देवरिया और सलेमपुर की भी जिम्मेदारी मिली, 2 मई को वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेंगे.

➡रुड़की- युवक का शव मिलने से सनसनी, आसफनगर झाल से मिला युवक का शव,सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡दिल्ली- पहलवानों ने किया आमरण अनशन का एलान, पहलवानों के एलान के बाद इंडिया गेट की सुरक्षा बढ़ी, इंडिया गेट के आसपास भारी संख्या में फोर्स तैनात,पुलिस ने इंडिया गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाई,बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम, नरेश टिकैत ने सरकार को 5 दिन का समय दिया.

➡दिल्ली- कल तमिलनाडु के CM स्टालिन से मिलेंगे केजरीवाल,2 जून को झारखंड के CM सोरेन से मिलेंगे केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे केजरीवाल , अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं से मिल रहे केजरीवाल.

➡दिल्ली- तंबाकू विरोधी चेतावनी के लिए अधिसूचना जारी, OTT प्लेटफार्म पर तंबाकू विरोधी संदेश दिखाए जाएंगे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, दिशा-निर्देशों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई होगी.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, राहुल गांधी के बयान पर अनुराग का पलटवार, विदेश में राहुल भारत का अपमान करते हैं- अनुराग, कांग्रेस पीएम की तारीफ हजम नहीं कर पाई- अनुराग, राहुल ने देश की साख गिराने की कोशिश की- अनुराग, दुनिया भारत में अपना भविष्य देख रही है- अनुराग, राहुल गांधी भारतीयों को अपमानित करते हैं- अनुराग.

➡दिल्ली- कर्नाटक, केरल और बिहार में NIA का छापा,पीएफआई-फुलवारी शरीफ मामले में NIA की रेड, कर्नाटक समेत 3 राज्यों के 25 जगहों पर छापा.

➡दिल्ली- 1 से 6 जून तक विदेश दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, एस जयशंकर साउथ अफ्रीका, नामीबिया जाएंगे

➡सैन फ्रांसिस्को- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में लोगों से बातचीत, प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी ने तंज कसा, कुछ लोग समझते हैं उन्हें भगवान से अधिक पता है- राहुल, लोगों को लगता है कि पीएम मोदी सब जानते हैं- राहुल, मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं- राहुल गांधी, वो भगवान को ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं- राहुल, देश में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा- राहुल, हमने नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाली- राहुल, हमारी भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश हुई- राहुल, हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली- राहुल.

Related Articles

Back to top button