गोंडा : पांच दिन से सहजौरा गांव अंधेरे में डूबा नही लग पाया ट्रांसफर , विद्युत विभाग के कर्मचारी मौन
गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के विद्युत उपखंड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के सहजौरा गांव में 27 मई को आई तेज आंधी में ट्रांसफार्मर पोल से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया । जहाँ एक तरफ विद्युत विभाग 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदले की बात करते है ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो वही कुछ अधिकारियों की शिथिलता के कारण पांच दिन बीत जाने पर भी ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका जिससे ग्रामीण भीषण गर्मी में बिना बिजली पंखा के रहने को मजबूर है । लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी । अधिकारी मौन धारण किए चुप बैठे हैं । इस भीषण गर्मी में लोग अंधेरे में बिना बिजली पंखा के रहने को मजबूर है । ग्रामीणों ने बताया कि 27 मई को आयी आंधी में ट्रांसफार्मर पोल से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया इसकी जानकारी उपखंड पावरहाउस को करा दी गयी लेकिन पांच दिन बीत जाने पर भी ट्रांसफार्मर न लगने से पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है । विद्युत विभाग के कर्मचारियों के शिथिलता को लेकर ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है ।