➡️लखनऊ – बीजेपी आज जारी करेगी दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कल गए थे दिल्ली, हरी झंडी मिलने के बाद जारी की जायेगी लिस्ट , 24 को है नामांकन करने की अंतिम तिथि, सात मेयर निगम के नाम आज होंगे घोषित.
➡️सहारनपुर- सीएम योगी का सहारनपुर दौरा कल, भाजपा ने निकाय चुनाव का किया शंखनाद, निकाय चुनाव का आगाज करेंगे मुख्यमंत्री,विजय रथ को भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना ,यह रथ सभी 17 नगर निगम में पहुंचेगा, सीएम की जनसभा के लिए तैयारियां हुई शुरू, जनता रोड स्थित ब्लाक पुंवारका के निकट हेलीपैड हो रहा तैयार, महराज सिंह डिग्री कालेज के मैदान में करेंगे जनसभा .
➡️सीतापुर – कोर्ट परिसर में खड़ी बाइक में लगी आग, न्यायालय एवं सत्र न्यायालय के गेट पर खड़ी थी बाइक, आग लगने से बाइक हुई खाक, गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने बनाया वीडियो, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू , शहर कोतवाली लालबाग चौराहे का मामला.
➡️ग़ाज़ियाबाद- साहिबाबाद इलाक़े से सामने आया खौफनाक वीडियो, महिला की कार में टक्कर मारने के बाद कार सवारों की हरकत, ड्राइवर को कार की बोनट पर बैठाकर दौड़ाते रहे कार, जान बचाने को कार की बोनट पर चढ़ा था ड्राइवर, एफआईआर दर्ज कर कार की तलाश में जुटी पुलिस.
➡️प्रयागराज- सपा नेता के बीजेपी में शामिल होने से मंत्री नंदी नाराज, खुद की उपेक्षा करने का लगाया नंदी ने आरोप, मंत्री नंदी ने साज़िश का भी लगाया आरोप, पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाने का आरोप, सपा नेता राइस चंद्र शुक्ला आज भाजपा में शामिल हुए हैं, आज केशव प्रसाद मौर्या ने प्रयागराज में दिलाई है सदस्यता.
➡️अलीगढ़ – जमालपुर में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे,सपा से मेयर प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान लगे नारे,विवादित नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,विवादित बोल के लिए मशहूर हैं पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह, सिविल लाइन थाना इलाके के जमालपुर की घटना.
बुलन्दशहर- निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में लोडिंग के दौरान हादसा, स्टोर में लगा गाटर खिसकने से पिलर ज़मीन में धंसा, दो-तीन मजदूरों की स्टोर के अंदर फंसे होने की आशंका, डीएम एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद,पुलिस और दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू,स्टोर में गाजर का किया जा रहा था स्टोरेज, सिकन्द्राबाद में चोला रोड पर स्थित कोल्ड स्टोर का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- अनियंत्रित कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत,दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत,बाइक सवार दो पुरुष व एक महिला की मौत,हादसे में कार सवार दो व्यक्ति भी घायल, ईद पर रिश्तेदारी में जा रहे थे बाइक सवार, खतौली थाने की गंग नहर मार्ग की घटना.
➡️अयोध्या- फलहारी बाबा कौशल किशोर दास का निधन,लखनऊ के अस्पताल में ली आखिरी सांस,लंबे समय से बीमार चल रहे थे फलहारी बाबा, आज सुबह सरयू घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
➡️प्रतापगढ़- दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर,हादसे में दो युवकों की हुई मौत,घटना के बाद एक बाइक में लगी आग,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कंधई थाना के कठार गांव का मामला.
➡️उधम सिंह नगर- एसटीएफ और वन विभाग को मिली सफलता,पैंगोलिन के शल्क के साथ दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, टीम ने चारा किलो सात सौ ग्राम शल्क की बरामद, आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज.
➡️देहरादून- चार धाम यात्रा में हेली एंबुलेंस की सेवा का मामला, केंद्र और प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी से संचालित होगी सेवा, 18 अप्रैल से हेली एंबुलेंस सेवा को शुरू करने की योजना, तकनीकी पेच फंसने के कारण संचालन नहीं हो पाया शुरू, आपातकालीन और ट्रामा सेवाओं के लिए होनी थीं संचालित.
➡️देहरादून- यमुनोत्री धाम के दर्शन को गए यात्री की मौत,घोड़े पर रवाना हुए गुजराती यात्री की मौत, सांस संबंधी परेशानी होने से पड़ा हार्टअटैक , पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कनक सिंह पुत्र सोबन सिंह उम्र 62 वर्ष की हुई मौत,. भैरो मंदिर के पास उठा था सीने में तेज दर्द.
➡️देहरादून- पांच जिलों में रविवार को मौसम बदलने की संभावना,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलर्ट, ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के है आसार.
➡️पंजाब- पुलिस गिरफ्त में आया अमृतपाल सिंह, मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर , एक महीने से पुलिस कर रही थी तलाश, अजनाला कांड के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस ने कई जगहों पर की थी छापेमारी , खालिस्तान समर्थक है अमृतपाल सिंह.