शेखर संवाद प्रयागराज में नैनी जेल में बंद अतीक के दूसरे बेटे अली से पुलिस पूछताछ करेगी पुलिस अली को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ में कुछ और सुराग मिल सकते हैं पुलिस की जांच में मामला सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड में जेल में रहते हुए भी सामिल था पुलिस सूत्रों के अनुसार गुड्डू मुस्लिम गुलाम और साबिर अली से मिलने जेल में भी गए थे सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल की हत्या से कुछ दिन पहले शूटर नैनी जेल में अली से मिलने के लिए गए थे सूटर गुलाम साबिर और गुड्डू मुस्लिम खुद को अली का दोस्त बताते हुए जेल में गए थे और फिर काफी देर बाद बाहर निकले पुलिस की जांच में मामला सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश करने में अली भी शामिल था उसने शूटरों को कुछ टिप्स बताए थे अतीक के वकील हनीफ से पूछताछ में मिले सुराग पुलिस सूत्रों की मानें माफीया अतीक के वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान अली से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली बताया जा रहा है कि अली नैनी जेल में भले ही बंद था लेकिन वह अपने गैंग के गुर्गों के संपर्क में रहता था इस दिशा में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है यह भी आशंका जाहिर की जा रही है अली जेल के अंदर से अपने गुर्गों से बात करता था अब पुलिस रिमांड पर लेकर अली से कुछ अहम सवाल कर सकती है जिससे उमेश पाल हत्याकांड की जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं