WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशराजनेतिकराष्ट्रीयलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें….* 07.03.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*

➡यूपी- यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी,9 बजे तक यूपी में 8.58 फीसदी मतदान,आजमगढ़ में 9 बजे तक 8.08 फीसदी मतदान,भदोही में 9 बजे तक 7.43 फीसदी मतदान,चंदौली में 9 बजे तक 7.69 फीसदी मतदान,गाजीपुर में 9 बजे तक 7.95 फीसदी मतदान,जौनपुर में 9 बजे तक 8.99 फीसदी मतदान,मऊ में 9 बजे तक 9.99 फीसदी मतदान,मिर्जापुर में 9 बजे तक 8.84 फीसदी मतदान,सोनभद्र में 9 बजे तक 8.35 फीसदी मतदान,वाराणसी में 9 बजे तक 8.93 फीसदी मतदान।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, यूपी चुनाव का आज अंतिम चरण है-CM, ‘सभी सम्मानित मतदाता मतदान जरूर करें’, ‘राष्ट्रवाद, विकास,सुशासन के लिए वोट करें’, ‘आपका वोट घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा’, ‘एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों से प्रदेश को बचाएगा’, पहले मतदान करें फिर जलपान करें-CM।

➡लखनऊ- आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का ट्वीट, जयंत चौधरी ने मतदान करने की अपील की, जयंत चौधरी ने बीजेपी पर भी तंज कसा, ‘नौजवानों-12वीं के बाद इंटर में दाखिला मत लेना’।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, 7वें,अंतिम चरण के लिए मतदान करें – अखिलेश, मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें- अखिलेश, ‘जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान’।

➡बुलंदशहर- भीषण सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत, 2 सगे भाइयों की हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, औरंगाबाद क्षेत्र के गांव इलना की घटना।

➡वाराणसी- बूथ संख्या 311 की EVM अभी खराब, पिछले 40 मिनट से ईवीएम खराब है, 40 मिनट से इंतजार कर रहे रविंद्र जायसवाल, रविंद्र जायसवाल ने लगाया बड़ा आरोप , अधिकारी कर रहे हैं गड़बड़ी – रविंद्र जायसवाल।

➡सोनभद्र- सोनभद्र में 4 विधानसभाओं में मतदान जारी, सोनभद्र चार राज्यों की सीमा से जुड़ता है, सभी राज्यों की सीमा पर कड़ी चौकसी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 बजे तक होगी वोटिंग, दुध्धी,राबर्ट्सगंज विधानसभा में 4 बजे होगा मतदान।

➡पीलीभीत- अश्लील डांस पर सरेआम असलहे का प्रदर्शन,प्रधान बार बालाओं के ठुमकों पर कर रहा फायरिंग,अवैध असलहे का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग,वीडियो वायरल के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई,थाना बरखेड़ा इलाके के विक्रमपुर गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- युवक को उधार के पैसे मांगना पड़ा महंगा,युवक से लिए थे 40 हजार रूपये उधार,युवक उधार के रुपए मांगने पहुंचा घर,दबंग युवक ने घर में बंधक बनाकर पीटा,धारदार हथियार से युवक पर किया हमला ,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,फर्रूखाबाद कोतवाली के घटक पुरा का मामला।

➡अलीगढ़- मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से सनसनी,रेप में असफल होने पर बच्ची की हत्या की,9 वर्षीय बच्ची का ईंट से कूचकर हत्या की,घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इगलास के कस्बा में बनी बगीची की घटना।

➡आजमगढ़- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मतदान किया,आदर्श बूथ हरवंशपुर पर किया मतदान,मतदाताओं से DM ने वोट करने की अपील की।

➡बरेली- सर्विलांस सेल के 2 सिपाहियों पर मुकदमा,भ्रष्टाचार के आरोपी में मुकदमा दर्ज किया,युवक को धमकी देकर वसूले थे 10 हजार,एक निजी बैंक कर्मी को दी गई थी धमकी,इज्जतनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर।

➡वाराणसी- नीलकंठ तिवारी ने मतदान किया, परिवार के साथ नीलकंठ तिवारी ने वोट डाला।

➡सोनभद्र- दुद्धी विधानसभा में ईवीएम खराब, बूथ संख्या 245 में ईवीएम खराब, लाइन में लगे मतदाताओं को परेशानी।

➡जौनपुर- मड़ियाहू के बूथ संख्या 287 पर EVM खराब, ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित, सपा ने ट्वीट कर EC से संज्ञान लेने को कहा।

➡भदोही- भदोही जनपद में भी कई EVM मशीन खराब, EVM खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित, भदोही के बूथ संख्या 117,118,119 पर EVM खराब।

➡आजमगढ़- सगड़ी के बूथ संख्या 154 पर EVM खराब, EVM मशीन खराब होन से मतदान बाधित, मतदान प्रक्रिया बाधित होने से बूथ पर लगी लाइन।

➡वाराणसी- भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने किया मतदान, कैंट से भाजपा विधायक,प्रत्याशी हैं सौरभ श्रीवास्तव, विधायक ने अपने माता के साथ किया मतदान।

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला, रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, भदोखर के दरियापुर स्टेशन के पास की घटना।

➡ललितपुर- शोहदे ने महिला के साथ की छेड़छाड़, घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर पति के साथ भी की मारपीट, पति गंभीर हालत में झांसी रेफर, सदर कोतवाली क्षेत्र रावतयाना का मामला।

➡मऊ- बीजेपी MLC यशवंत सिंह ने किया मतदान, यशवंत सिंह ने अपने बूथ पर पहला वोट दिया, रानीपुर के अल्देमऊ प्राथमिक स्कूल में किया मतदान, MLC यशवंत सिंह ने बूथ पर पहला वोट दिया।

➡वाराणसी- वोटिंग के लिए पहुंचे रविन्द्र जायसवाल, ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी, बूथ संख्या 311 की EVM हुई खराब, ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।

➡दिल्ली- सातवें चरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की ट्वीट, पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट की अपील की, ‘यूपी में लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन’, सभी मतदाता पूरे जोश-खरोश से भाग लें- पीएम, वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं- पीएम मोदी।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कार्यक्रम,’जन औषधि दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन,12.30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम,जन औषधि केंद्र के मालिकों,लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

➡दिल्ली- आज यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी करेंगे बात,राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,फोन पर होगी दोनों नेताओं की बात।

➡दिल्ली- कच्चे तेल की कीमत में इजाफा,कच्चे तेल की कीमत 127 डॉलर प्रति बैरल,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 127 डॉलर/बैरल।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button