उत्तरप्रदेशलखनऊसुल्तानपुर
Trending

स्कूटी सवार दो सगे भाई एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में घायल, एक की मौत,दूसरा लखनऊ रेफर!

स्कूटी सवार दो सगे भाई एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में घायल, एक की मौत,दूसरा लखनऊ रेफर!

सुल्तानपुर। स्कूटी सवार दो सगे भाई नींद आ जाने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना का शिकार हो गए।यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस से दोनो को पिठला हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ पर एक को मृत घोषित कर दिया गया दूसरे को गंभीर हालत में अयोध्या भिजवाया गया।

वहाँ से सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा मेदांता लखनऊ ले जाया गया है।

चंदौली जिले के थाना बलुआ के ग्राम कैलावर निवासी रामेंद्र यादव पुलिस विभाग में आजमगढ़ के कंदरापुर थाना पर दीवान हैं।उनके चार लड़के आशुतोष कुमार 25,विवेक कुमार 23,अभिषेक 22 व रुद्र प्रताप 12 हैं।आशुतोष व अभिषेक लखनऊ में जिंदल कम्पनी में जॉब करते हैं।

सुबह साढ़े पांच बजे स्कूटी से दोनो भाई मुगलसराय के कैलाशपुरी स्थित अपने मकान से लखनऊ के लिए निकले थे। हलियापुर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे के किमी84.5पर लगभग साढ़े दस बजे झपकी आ जाने से साइड में लगे किमी पोल से टकराकर गिर पड़े।

यूपीडा गश्ती दल ने एम्बुलेंस से पिठला हॉस्पिटल भिजवाया जहाँ अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया व आशुतोष को अयोध्या रिफर किया गया।थानाध्यक्ष हलियापुर आरवी सुमन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।उनके पिता रामेंद्र आये व घायल को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल को भिजवाए।उन्होंने बताया कि हम शव को बिना पोस्टमार्टम करवाये घर ले जाएंगे। मृतक हेलमेट नही लगाए था जबकि घायल लगाए था।

Related Articles

Back to top button