➡️लखनऊ- कांग्रेस ने नगर पालिका,पंचायत के प्रत्याशी घोषित किए,नगर पालिका भरथना से ब्रजेश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी,नगर पालिका जसवंतनगर से किशन लाल को टिकट,नगर पंचायत इकदिल से स्वाती गोयल को टिकट,नगर पंचायत लखना से प्रदीप दोहरे को मिला टिकट,नगर पंचायत मोहम्मदा गोहना से अनवरी खातून को टिकट,नगर पंचायत औरैया से दिलीप तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी,नगर पंचायत दिबियापुर से नीलम चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी,नगर पंचायत बीकापुर से संजय कुमार कांग्रेस प्रत्याशी.
➡️लखनऊ- BJP प्रत्याशी चरनजीत के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कार्यालय का किया उद्घाटन, चंद्रगुप्त नगर वार्ड 58 बीजेपी प्रत्याशी हैं चरनजीत.
➡️लखनऊ- चिनहट कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, 2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल,बाइक बरामद.
➡️प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज प्रयागराज दौरा,11 बजे फूलपुर सांसद के आवस पर करेंगे बैठक,केसरी देवी पटेल के आवास पर करेंगे बैठक,बीजेपी से महापौर पद के आवेदकों के साथ करेंगे बैठक
गणेश केसरवानी को जितवाने के लिए बनाएंगे रणनीति,1 बजे नेता राकेश शुक्ला के आवास पर होगी प्रेसवार्ता ,2 बजे उमेश पाल के आवास पर जाएंगे केशव प्रसाद ,दिवंगत उमेश पाल के चित्र पर करेंगे पुष्प अर्पित ,कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे डिप्टी सीएम.
➡️प्रयागराज- सपा नेता रईश चंद्र शुक्ल ने भाजपा का थामा दामन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा में ज्वाइन कराया, विधानसभा चुनाव में शहर दक्षिणी से सपा के प्रत्याशी थे, रईश चंद्र के पार्टी ज्वाइन करने से नाराज हुए मंत्री नंद गोपाल , विधायक की उपेक्षा और अवहेलना का लगाया आरोप, हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंच रही है- नंदी, उनके मनमाने की घोर निंदा करता हूं- नंद गोपाल गुप्ता नंदी.
➡️महोबा – खबर का दिखा असर, कुएं में जहरीली गैस से पिता,2 पुत्र की मौत का मामला , पिता-पुत्रों को गंभीर हालत में CHC में कराया था भर्ती, डॉक्टरों ने पिता, दोनों पुत्रों को किया था मृत घोषित, शवों के मोर्चरी पहुंचते ही डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे, परिजनों को राहत कोष से मदद दिलाने का आश्वासन, जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के मवई गांव की घटना.
➡️हाथरस – बीएसपी ने संजय प्रमोद को घोषित किया प्रत्याशी, हाथरस नगरपालिका से संजय प्रमोद BSP प्रत्याशी, संजय प्रमोद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, जनता के बीच विकास के मुद्दों पर खरा उतरूंगा-संजय, बसपा से किसी की नहीं कोई टककर-संजय प्रमोद, पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं संजय प्रमोद, पैतृक गांव चाचपुर भटेला में उनकी पत्नी हैं प्रधान.
➡️सुल्तानपुर- बिल्डर और अतिक्रमणकारी की खुलेआम दबंगई, रामलीला की जमीन पर करवा रहे थे अवैध निर्माण, रात में राजस्व और पुलिस टीम ने रुकवाया काम, काम रुकवाने के बाद भी भोर में लगी मिली छत, आरोपी प्रीति, मनोज, राजकुमार सोनी पर केस दर्ज, लेखपाल इंद्र प्रताप सिंह ने दर्ज करवाया केस,. नगर कोतवाली के रामलीला मैदान का मामला.
➡️कन्नौज- पुलिस में चलाया अपराधियों के खिलाफ अभियान,अभियान तहत शातिर अपराधियों पर हुई कार्रवाई,463 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट, 54 हुए जिला बदर,50 से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई,1 हजार 360 पर लगाया गया मिनी गुंडा एक्ट,27 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट,अपराधियों पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई- एसपी
➡️बस्ती – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की,नगर पंचायत नगर बाजार से आशा मिश्रा,रूधौली से सुनीता को मिला टिकट,बनकटी से राजाराम गोपाल को मिला टिकट,गायघाट से रामकुमार को मिला टिकट,हरैया से वीरेश प्रत्याशी को मिला टिकट,मुंडेरवा से राजकुमारी को मिला टिकट,कप्तानगंज से चंद्रशेखर वर्मा को मिला टिकट.
➡️वाराणसी- 27 लाख रुपए के साथ छात्र हुआ गिरफ्तार, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर छात्र गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान छात्र प्लेटफार्म से हुआ गिरफ्तार, 10 हजार की लालच में 27 लाख लेकर जा रहा था छात्र, वाराणसी से बिहार के नालंदा जा रहा था छात्र , छात्र को गिरफ्तार कर जांच में जुटी GRP की टीम , वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला.
➡️एटा – जमीनी विवाद में नामजद लोगों ने युवक को पीटा, घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, केस दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, जमीन की नाप तौल करते समय हुआ था विवाद, थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला कसे की घटना.
➡️प्रयागराज- विधायक पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान, माफिया अतीक अहमद पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रयागराज के लोग आज सुकून में हैं-सिद्धार्थनाथ, आज अलकायदा की धमकी भी आ रही है-सिद्धार्थनाथ, जो पार्टी इनकी समर्थक करती थी-सिद्धार्थनाथ, इस चुनाव में उन्हें भी सबक मिलेगा-सिद्धार्थनाथ.
➡️सम्भल – बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह पर मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा, देर रात निकाली थी बिना अनुमति प्रचार रैली, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई थी प्रचार रैली, निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों मे मचा हड़कंप, बहजोई कोतवाली के बहजोई नगर पालिका का मामला.
➡️एटा- आगरा रोड पर लगा जाम, सैकड़ों गाड़ी लगी लाइन में,एटा शहर से 2 km दूर आगरा रोड तक लगा जाम,पूरी तरह से यातायात व्यवस्था चरमराई,2 घंटे से ज्यादा समय से लगा हुआ है जाम,पुलिस जाम खुलवाने का कर रही है प्रयास,कोतवाली नगर के शहर से आगरा रोड तक जाम.
➡️हरदोई- खून से लथपथ लटकता मिला युवक का शव,भाई के घर मां को छोड़ कर आया था युवक,दुर्गंध आने से लोगों को घटना की हुई जानकारी,भाई ने मोहल्ले के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल,मल्लावां कोतवाली के गंज जलालाबाद का मामला.
➡️पीलीभीत- दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, शराब की दुकान पर हत्याकांड को दिया गया अंजाम, हत्याकांड के बाद क्षेत्र में फैली दहशत आरोपी फरार, मौके पर ASP, CO सहित दो थाने की पुलिसफोर्स, शहर कोतवाली इलाके के सराय मोहल्ले का मामला.
➡️अम्बेडकरनगर- व्यापारी से मांगी गई 25 लाख रुपए की रंगदारी, रंगदारी की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी, व्यापारी जय प्रकाश जायसवाल की तहरीर पर केस दर्ज , रामचन्द्र जायसवाल हत्याकांड का मुख्य गवाह हैं व्यापारी, बसखारी थाना के शुक्ल बाजार का है मामला.
➡️हरदोई- हरदोई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 9 अर्ध निर्मित, 7 कारतूस, उपकरण बरामद, फैक्ट्री से हजारों रुपए का सामान हुआ बरामद, हरदोई पुलिस अन्य स्थानों पर कर रही छापेमारी.
➡️महोबा – कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से बड़ा हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोग हुए बेहोश, पिता और 2 बेटों की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था, तीनों को मौदहा CHC में कराया गया था भर्ती, खन्ना थाना क्षेत्र के मवई गांव की घटना.
➡️कन्नौज- कन्नौज में गंगा नदी में 2 डूबने का मामला, मामले में मंत्री असीम अरुण पहुंचे महादेवी घाट, रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ टीम से की बात, बच्चियों के परिजनों से मिले मंत्री असीम अरुण, पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर बंधाया ढांढस.
➡️सीतापुर- सिधौली पुलिस का कारनामा, 107/16 की कार्रवाई में संभ्रांत व्यक्ति पाबंद, पुलिस की कार्रवाई से संभ्रांत व्यक्तियों में रोष, पत्रकार,समाजसेवियों को पुलिस ने किया पाबंद, नाराज लोगों ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना.
➡️फिरोजाबाद- बिजली तार टूटने से किसानों की फसल में लगी आग, जर्जर पड़े तारों पर बिजली विभाग नहीं देता ध्यान, किसान की 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, ब्लॉक नारखी के गांव बडागांव का मामला.
➡️बिजनौर- ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत, भाई-बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, मृतक ईद मिलने के लिए बहन के घर जा रहा था, बिजनौर हलदौर रोड की घटना.
➡️अमेठी- युवती का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, युवती के मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, जायस कोतवाली क्षेत्र के हतवा गांव का मामला.
➡️कन्नौज- डिप्टी एसपी बने मयंक त्रिपाठी को मंत्री देंगे स्टार, पूर्व आईपीएस व मंत्री असीम अरुण भेंट करेंगे स्टार, कन्नौज के मयंक का डिप्टी एसपी के पद पर चयन, मयंक त्रिपाठी के घर पहुंचकर मंत्री ने शुभकामनाएं दी.
➡️अयोध्या- महंत कौशल किशोर दास का हुआ निधन ,CM योगी ने महंत के निधन पर किया शोक व्यक्त,सीएम ने पत्र भेजकर निधन पर किया शोक व्यक्त,आज लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ निधन.
➡️अयोध्या- फलहारी बाबा कौशल किशोर दास का निधन, लखनऊ के अस्पताल में ली आखिरी सांस, लंबे समय से बीमार चल रहे थे फलहारी बाबा, आज सुबह सरयू घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
➡️हरदोई- हाईटेंशन लाइन के करंट से बंदर की मौत, बीच सड़क पर घंटों पड़ा रहा बंदर का शव, साइकिल सवार ने शव को चबूतरे पर रखा, शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक का मामला.
➡️हमीरपुर- मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक शख्स गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, ललपुरा थाने के मोराकांदर का मामला.
➡️हरदोई- दो बाइकों की टक्कर में युवक की हुई मौत, बहन को दवा दिलाने जा रहा था बाइक सवार युवक, कछौना कोतवाली क्षेत्र में रैसों के पास हुआ हादसा.
➡️दिल्ली- देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण,सुप्रीम कोर्ट के 4 न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हुए,एक न्यायाधीश कोरोना संक्रमण से हुए रिकवर,जस्टिस अनिरुद्ध बोस, एस रवींद्र भट्ट कोरोना संक्रमित,जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा को कोविड.