करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : एम पी शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर में स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

परसपुर ( गोण्डा ) : जनपद गोंडा के परसपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधईपुर कुर्मी के माता प्रसाद शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर पूरे राममिलन शुक्ला मे शुक्रवार को स्मार्ट क्लास उद्घाटन एवं परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।परीक्षाफल पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में करनैलगंज विधायक प्रतिनिधि मनमोहन सिंह प्रवक्ता कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक व पूर्व बीआरसी हुकुम सिंह व हिंदी विषय के ए आर पी बृजेश सिंह सामाजिक विषय के एक आर पी मनोज , प्रबंधक आर एन पाण्डेय हॉस्पिटल सत्य वचन शुक्ला ,रूप जी, दुर्गा प्रसाद गोस्वामी , रितेश ,राजू सह खंड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला प्राचार्य आशीष पाण्डेय, सिद्धांत ,गोल्डी शुक्ला, अंजली सिंह ,कविता सिंह ,आस्था शुकला आकांक्षा सिंह ,राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button