उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज पर सुबह 8:00 बजे की बड़ी खबरें….20.04.2023

➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बयान,समाजवादी पार्टी ‘सीजनल पार्टी’-भूपेंद्र सिंह चौधरी,दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी,केंद्रीय नेतृत्व से अनुमोदन मिलने के बाद सूची जारी होगी,21 अप्रैल को लिस्ट जारी की जा सकती- भूपेंद्र चौधरी,प्रत्याशी चयन में हर वर्ग का ध्यान रखा गया-चौधरी,BJP लगातार लोगों के बीच में रहती है- भूपेंद्र चौधरी,चुनाव आते ही सपा प्रचार प्रसार में निकल पड़ती है-चौधरी,चुनाव के पहले यह सभी पार्टियां ग़ायब रहती हैं- चौधरी,CM योगी के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर ट्रेनिंग शुरू,चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरु,पीठासीन अधिकारी और P1 की ट्रेनिंग,चारबाग स्थित केकेसी कॉलेज में कराई गई ट्रेनिंग,डीएम,एडीएम समेत अधिकारी ट्रेनिंग का जाएजा लेने पहुंचे,4 मई को प्रथम चरण का होना है चुनाव.

➡️लखनऊ- यूपी के वित्त सचिव को कोर्ट ने हिरासत में लिया,वित्त सचिव एसएमए रिजवी को हिरासत में लिया,विशेष सचिव सरयू प्रसाद मिश्रा भी हिरासत में लिए गए,इलाहाबाद हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट के मामले में सख्ती,सचिव और विशेष सचिव के हिरासत से शासन में हड़कंप,जजों को आजीवन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुविधा का था मामला.

➡️गोंडा- गोंडा में भाजपा प्रत्याशी ने किया बड़ा खेला, खरगूपुर में अध्यक्ष पद हथियाने का खेला, खुद आते सामान्य से और पत्नी की जाति पिछड़ी, 2016 में सत्यापन समिति ने निरस्त किया जाति प्रमाणपत्र,फिर भी सबको धोखे में रखकर पत्नी का कराया नामांकन,भाजपा नेताओं,प्रदेश कार्यालय को भी किया गुमराह,राजीव रस्तोगी की पत्नी ममता रस्तोगी भाजपा प्रत्याशी,वर्ष 2006 के चुनाव में ममता सामान्य जाति से थी उम्मीदवार,कुर्सी के लिए 17 साल में बदल गई ममता की जाति,खरगूपुर की सीट इस बार पिछड़ा वर्ग महिला,नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सिर्फ दो बड़े दावेदार,लाल मोहम्मद, राजीव रस्तोगी दोनों की जाति फर्जी,दोनों ने पिछड़ी जाति का लगाया जाति प्रमाणपत्र.

➡️हाथरस- स्कूल में पढ़वाई गई नमाज और फातिहा का मामला,हिन्दू अभिभावकों ने बच्चों को पढ़ाने का कर रहे मना,BLS इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने से कर रहे मना,नमाज और फातिहा का अभिभावकों ने किया विरोध,BLS इंटरनेशनल स्कूल में नहीं भेजेंगे बच्चे-अभिभावक,गेट पर स्कूल की जगह मदरसा का लगाया पोस्टर,बाबर लाल इंटरनेशनल मदरसा का पोस्टर लगाया,हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने लगाया पोस्टर,हिंदूवादी संगठन पोस्टर लगाकर रहे विरोध प्रदर्शन,स्कूल प्रशासन पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग,हाथरस गेट क्षेत्र BLS इंटरनेशनल स्कूल का मामला.

➡️वाराणसी- भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला,आकांक्षा दुबे का वीडियो आने के बाद मां ने दिया बयान,वीडियो आने के बाद भावुक हुई आकांक्षा की मां,अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का बयान,समर सिंह का समर्थन करने वाले लोग वीडियो देखें-मां,मेरी बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई है-मां,3 साल से समर सिंह मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था-मां,समर सिंह ने ही मेरी लड़की को मारा है-मां,इस मामले कई लोग शामिल है-पीड़िता की मां,आकांक्षा की मां ने सीएम योगी से लगाई गुहार,इस पूरे घटना की जांच सीबीआई से हो-मां,मामले में गिरफ्तार हुआ है आरोपी समर सिंह.

➡️कासगंज- बिजली विभाग के कर्मचारियों की गुंडई आई सामने,चेकिंग के नामपर घर में घुसकर अभद्रता की गई,घर में घुसकर लोगों के साथ अभद्रता करने का आरोप,सुबह 4 बजे से ही SDO के नेतृत्व में चेकिंग अभियान,टीम ने जबरन घुसकर लोगों के साथ अभद्रता की,बिजली विभाग के इस रवैये से आम जनता परेशान,कासगंज शहर के गली मीना मार्केट इलाके का मामला.

➡️नोएडा- गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह अरेस्ट,विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर करते थे ठगी, भारतीय महिला समेत 8 नाइजीरियन ठग गिरफ्तार,नेवी का अफसर बताकर महिलाओं को ठगता था,
3 लैपटॉप,31 मोबाइल, 5 पासपोर्ट 31500 रुपए बरामद, सेक्टर 20 थाना पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार.

➡️वाराणसी- अतीक अहमद के हत्या पर बोले ओपी राजभर,अतीक के हत्या को राजभर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण,पुलिस कस्टडी में अपराधी हत्या कर दे-राजभर, पुलिस वालों को भी गोली चलानी चाहिए थी-राजभर, 17 पुलिस वालों की राइफल से गोली नहीं निकली,बड़ा राज न उगल दे इस लिये मारा गया-राजभर.

➡️हरदोई- दबंगों की प्रताड़ना से तंग मजदूर ने दी जान, दबंगों और पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त था, शिकायत से बढ़ी परेशानी पर मजदूर ने लगाई फांसी,शाहाबाद कोतवाली के विरौरी गांव का मामला.

➡️हरदोई- संदिग्ध हालत में घर के अंदर बुजुर्ग की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक काफी समय से चल रहा था बीमार,सवायजपुर कोतवाली के घोडीथर की घटना.

➡️फिरोजाबाद- दो दिन पूर्व युवक के शव मिलने का मामला,डंडियामई निवासी राजा के रूप में हुई पहचान,शिकोहाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला था शव.

➡️प्रतापगढ़- युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर मारी गोली,कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त था अभिषेक पांडेय,महेशगंज थाना के हीरागंज का मामला.

➡️बदायूं- युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा,हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,घरेलू सामान लेकर आ रहा था युवक, बिसौली क्षेत्र के बीघा नगला की घटना.

➡️सहारनपुर- आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत,खेत में फसल काट रहे किसान की हुई मौत,गंगोह थाना क्षेत्र के गांव खडलाना का मामला.

➡️कोटद्वार- माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला,यूपी के सीएम योगी के परिजनों की बढ़ाई गई सुरक्षा,वाई श्रेणी की सुरक्षा के घेरे में हैँ CM योगी के परिजन,यमकेश्वर के पंचूर गांव में आने जाने वालों पर लगी रोक,परिजनों से बाहरी लोगों के मुलाक़ात पर भी लगाई रोक,यमकेश्वर पुलिस को भी अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,पेयजल हमारी प्राथमिकता पर है- धामी,पेयजल के साथ-साथ वन अग्नि भी चुनौती-सीएम, सभी अधिकारी फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे,चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है- सीएम धामी,चारधाम यात्रा को लेकर बैठकी की गई- धामी.

➡️देहरादून-विनोद सिंघल फिर बने PCCF,राजीव भरतरी को जैव विविधता बोर्ड भेजा,विनोद कुमार सिंघल को फिर से प्रमुख वन संरक्षक बने,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के शासन ने आदेश जारी किया.

Related Articles

Back to top button