➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव में बोले सीएम योगी,कॉन्क्लेव में जलवायु परिवर्तन पर बात होगी- CM,कार्बन उत्सर्जन, ग्लोबल वार्मिंग पर बात होगी- CM,पर्यावरण के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए- CM,ग्लोबल वार्मिंग का काफी असर पड़ रहा है –सीएम,अक्टूबर के महीने में कई जिलों में बाढ़ आई- सीएम,जलवायु परिवर्तन से कई देश प्रभावित हैं –सीएम,किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ –सीएम,हमारी सरकार ने वन महोत्सव शुरू किए –सीएम,पेड़, पौधे लगाने के लक्ष्य स्थापित किए गए- CM,निजी संस्थाओं से सरकार ने मदद भी ली –सीएम,लगभग 133 करोड़ पेड़-पौधे लगाए गए हैं – सीएम,बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है –सीएम,जब किसान को जरूरत तब बारिश नहीं होती- CM,8 हजार अमृत सरोवर का निर्माण हुआ है –सीएम,100 वर्ष पुराने वृक्षों को संरक्षित कर रहे हैं- सीएम, धरती के प्रति हमारी जिम्मेदारी है- सीएम योगी,हमारे पूर्वज फलदार वृक्ष लगाते थे –सीएम योगी,15 साल पुराने वाहन हटाए जा रहे हैं –सीएम योगी,इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा- सीएम योगी.
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर,बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के प्रभारी घोषित किए,सभी 17 नगर निगमों के प्रभारी घोषित किए गए,गाजियाबाद नगर निगम के प्रभारी बने असीम अरुण,मेरठ नगर निगम के प्रभारी बने मंत्री धर्मपाल सिंह,सहारनपुर की योगेंद्र उपाध्याय,मोहित बेनीवाल को जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद मुरादाबाद नगर निगम चुनाव के प्रभारी,मथुरा-वृंदावन नगर निगम की संदीप सिंह को जिम्मेदारी,संदीप सिंह, रजनीकांत माहेश्वरी को चुनाव की जिम्मेदारी,एके शर्मा,सुरेश तिवारी आगरा नगर निगम चुनाव प्रभारी,फिरोजाबाद नगर निगम के चुनाव प्रभारी बने अजीत सिंह पाल,अजीत सिंह पाल और गोपाल अंजान को चुनाव की जिम्मेदारी,BJP ने निकाय में चुनाव प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए, अलीगढ़ नगर निगम लक्ष्मी नारायण चौधरी, मानवेंद्र सिंह प्रभारी,बरेली नगर निगम, जयवीर सिंह और सलिल विश्नोई प्रभारी बने,कानपुर नगर निगम, मंत्री नंदी और धुन्नी सिंह चुनाव प्रभारी बने,झांसी नगर निगम, बेबीरानी मौर्य,डॉ सतीश द्विवेदी प्रभारी बने,लखनऊ नगर निगम, मुकुट बिहारी वर्मा, सुरेश खन्ना प्रभारी बने,अयोध्या नगर निगम, सूर्य प्रताप शाही, प्रांशुदत्त द्विवेदी प्रभारी,प्रयागराज नगर निगम स्वतंत्रदेव सिंह,महेश श्रीवास्तव प्रभारी वाराणसी नगर निगम, जयवीर सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह प्रभारी बने,गोरखपुर नगर निगम सुरेश खन्ना, बाबूराम निषाद प्रभारी,सभी नगर निगमों में BJP ने चुनाव संयोजक भी नियुक्त किए.
➡️लखनऊ- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट मीटर का टेंडर पास,यूपीपीसीएल ने आनन-फानन में पास किया पश्चिमांचल का टेंडर,मध्यांचल, दक्षिणांचल और पूर्वांचल के टेंडर हो चुके निरस्त,तय सीमा से अधिक दर आने पर निरस्त किए गए हैं टेंडर,पश्चिमांचल के जिलों में इनटैली स्मार्ट कंपनी को मिला टेंडर,गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, बागपत में लगेंगे, स्मार्ट मीटर अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, शामली में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ में लगेंगे स्मार्ट मीटर,प्रति मीटर 89.95 रुपए प्रति माह का भुगतान करेंगी बिजली कंपनियां,राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सीबीआई जांच की मांग की,राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अधिक दर मंजूर करने का लगाया आरोप.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज,निकाय में प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए गए, प्रभारी और संयोजक नाम का प्रस्ताव तैयार करेंगे,नामों का प्रस्ताव जिले की कोर कमेटी को भेजेंगे,3 नाम फाइनल कर क्षेत्रीय टीम को भेजा जाएगा,फाइनल प्रत्याशी का नाम प्रदेश की टीम तय करेगी,नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी प्रदेश टीम तय करेगी,नगर पालिका पार्षद को क्षेत्रीय टीम करेगी फाइनल.
➡️लखनऊ- 100 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति घोटाले का मामला,JCP लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने गठित की SIT,पुलिस SIT में क्राइम ब्रांच ने 3 अधिकारी भी शामिल,JCP लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जांच,हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी एफआईआर,फीनो बैंक के अधिकारी, 10 संस्थानों पर मुकदमा,बाराबंकी,गाजीपुर, बदायूं, लखनऊ के संस्थान शामिल,हरदोई, बदायूं, फर्रूखाबाद के कई संस्थान शामिल.
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान, टाइगर सुरक्षा का कार्य हम कर रहे हैं-भूपेंद्र, टाइगर की संख्या में वृद्धि हुई है-भूपेंद्र यादव,यूपी में टाइगर रिजर्व अब तीन हो गए हैं-भूपेंद्र, क्लाइमेट कॉन्क्लेव आज हो रही है-भूपेंद्र, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बैठक हुई-भूपेंद्र,पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना है-भूपेंद्र.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हैं –ब्रजेश पाठक,बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी- ब्रजेश पाठक,कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है –ब्रजेश पाठक,कोरोना को लेकर हालात नियंत्रण में हैं- ब्रजेश पाठक,11 व 12 अप्रैल को अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव पर बोले कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, निकाय चुनाव को लेकर BJP लगातार लोगों के बीच में है,हमारी पार्टी हर चुनाव को चुनौती मान कर चलती है- धर्मपाल,हमारी योजनाओं का लाभ हर एक वर्ग को मिला है- धर्मपाल, समाजवादी पार्टी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है- धर्मपाल,बीजेपी निकाय चुनाव की सभी सीटों पर कमल खिलाएगी.
➡️लखनऊ- UPPCL की ऑनलाइन हाई लेवल मीटिंग में सेंधमारी, उच्चाधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में सेंधमारी,अनजान ई-मेल से मीटिंग में लॉगिन देख उड़े होश,UPPCL की तरफ से हजरतगंज थाने में FIR दर्ज हुई,हजरतगंज पुलिस,साइबर सेल टीम कर रही जांच.
➡️पीलीभीत- SOG प्रभारी पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप,चरस सप्लायर,SOG के बीच अवैध वसूली का भंडाफोड़,तस्करों को बचाने के नाम पर लाखों की उगाही का आरोप,2 किलो चरस पकड़ने पर 2 लाख रुपये लिए- पीड़ित,दोबारा रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी दी-पीड़ित,SOG प्रभारी और युवक के लेनदेन का आडियो वायरल,युवक ने SOG पर आरोप लगाते हुए वीडियो किया वायरल,पीलीभीत के थाना पूरनपुर इलाके के शेरपुर कला का मामला.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर,अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज,प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में शाइस्ता की तलाश,कछारी इलाके के दर्जनों गांवों में तलाशी अभियान,महिला पुलिसकर्मियों के साथ तलाशी अभियान जारी,अतीक के कई करीबी रिश्तेदार पुलिस हिरासत में, शाइस्ता परवीन के लोकेशन को लेकर हो रही पूछताछ,हत्याकांड के बाद कई दिनों तक शाइस्ता प्रयागराज में ही थीं,ग्रामीण इलाकों के अलग-अलग गांवों में शाइस्ता ने शरण ली.
➡️आगरा- मृत वृद्धा के अंगूठे से वसीयतनामा,मकान और दुकान हड़पने का आरोप,मृत्यु होने के बाद लगवाया अंगूठा,शव को गाड़ी में रखकर अंगूठा लगवाया,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,जेठ के लड़कों पर फर्जी वसीयत कराने का आरोप,आगरा के सदर इलाके के सेवला जाट का मामला.
➡️मेरठ-मेरठ में सिलसिलेवार 4 हत्याओं का मामला, सिलसिलेवार हत्याओं के बाद आगजनी,पथराव,लोगों ने आरोपियों के घर में लगाई आग, पथराव,भीषण आगजनी और पथराव में कई लोग घायल,शव गांव पहुंचते ही परिजन,ग्रामीण आक्रोशित हुए,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव, जमकर हंगामा,हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पड़ला गांव का मामला.
➡️हरदोई- 2 दिन पहले युवक को गोली मारने का मामला,आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया,आरोपी युवक के कब्जे से तमंचा हुआ बरामद,घायल युवक का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज,हरपालपुर क्षेत्र के खमहौरा गांव में हुई थी घटना.
➡️सीतापुर- सीतापुर में भीषण हादसे में 3 की मौत,रोड बस पटरी दुकानदारों पर चढ़ी,3 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,हादसे में 4 से ज्यादा लोग गंभीर घायल,थाना कमलापुर इलाके के एनएच-24 का मामला.
➡️प्रयागराज-प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट से जुड़ी ख़बर,एक साथ 29 एसआई का हुआ तबादला,कई एसआई को चौकी का प्रभार मिला,कई एसआई को थानों में तैनाती दी गई,29 एसआई के तबादले से मचा हड़कंप.
➡️मथुरा- मथुरा में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,केनरा बैंक के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी,कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में मिला व्यक्ति का शव.
➡️सोनभद्र- सोनभद्र में 1 व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र की घटना.
➡️ललितपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जमालपुर गांव के एनएच-44 की घटना.
➡️कोटद्वार- पर्यटन नगरी लैंसडाउन का नाम बदले जाने का मामला,नाम बदले जाने को लेकर भाजपा के अंदर ही विरोध, लैंसडाउन पर भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत का कहना,नाम बदलने की जगह व्यवस्थाएं बदलनी चाहिए- महंत दिलीप,कैंट बोर्ड के कारण विकास नहीं हो पा रहा है- महंत दिलीप.
➡️दिल्ली-राजा भैया और उनकी पत्नी के तलाक का मामला,पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में आज सुनवाई टली,दाखिल तलाक परिवाद पर साकेत कोर्ट में सुनवाई टली,जज की अनुपलब्धता के चलते मामले में सुनवाई टली, भानवी सिंह ने जवाब दखिल करने के लिए समय मांगा,राजा भैया की तरफ से दाखिल तलाक याचिका पर समय मांगा,साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी.
➡️दिल्ली- यूपी निकाय चुनाव पर बोले केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है-कौशल,हमारे कार्यकर्ता जनता से हमेशा जुड़े रहते हैं-कौशल किशोर,सारी सीटें हम जीतेंगे, बड़े पैमाने पर बहुमत मिलेगा-कौशल,अखिलेश यादव के एमपी दौरे पर बोले कौशल किशोर,दलित समुदाय के साथ 2012 में सपा ने धोखा किया-कौशल.
➡️दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका दौरे पर निर्मला सीतारमण, न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी पहुंचीं,अमेरिकी यात्रा पर हैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री सीतारमण जी20 बैठक की मेजबानी करेंगी, विश्व बैंक समूह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठकों में भाग लेंगी, केंद्रीय वित्त मंत्री 16 अप्रैल तक दौरे पर रहेंगी.
➡️दिल्ली- 14 अप्रैल को एमपी के महू जाएंगे अखिलेश यादव,एमपी में एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश और जयंत चौधरी,आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर भी रहेंगे मौजूद, भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एमपी जाएंगे अखिलेश,अंबेडकर की जयंती पर उनके जन्मस्थल जाएंगे तीनों नेता.
➡️दिल्ली- फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली HC से मांफी मांगी,2018 में जस्टिस मुरलीधर पर की गई टिप्पणी पर मांगी माफी,टिप्पणी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में पेश होकर माफी मांगी,दिल्ली HC ने विवेक अग्निहोत्री की माफी को स्वीकार किया,अग्निहोत्री के खिलाफ शुरू की गई अवमानना की कार्रवाई बंद की.