उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : एपीओ पूनम शुक्ला ने मनरेगा के तहत कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर में हो रहे बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य के गुणवत्ता का किया निरीक्षण
गोण्डा परसपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लोहंगपुर व ग्राम पंचायत मधईपुर खाण्डेराय में सोमवार को एपीओ पूनम शुक्ला ने मनरेगा के तहत कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर में हो रहे बाउंडरी वाल के निर्माण कार्य के गुणवत्ता का निरीक्षण किया ।इस दौरान एपीओ पूनम शुक्ला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोहंगपुर सतीश मिश्रा,रोजगार सेवक लोहंगपुर राम कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।