उत्तरप्रदेशगोंडा

कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक की हुई तेयारी

सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं का रखे पूरा ब्यौरा - डीएम

गोण्डा: शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जिला योजना समिति को लेकर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। अधिकारियों के पास अपने विभाग की सभी योजनाओं का पूरा ब्योरा होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अभी से तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी प्रश्न उठाया जाए उसका संबंधित अधिकारी द्वारा उचित उत्तर देकर जनप्रतिनिधियों को संतुष्ट किया जाए।

बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ऊर्जा, अनुसूचित जाति व जनजाति व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button