उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 .30बजे की बड़ी खबरें….* 17.03.2023

➡️लखनऊ- 5 हज़ार प्रधानमंत्री शहरी आवास का लोकार्पण कार्यक्रम,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,मुख्यमंत्री योगी करेंगे लोकार्पण,4700 प्रधानमंत्री आवास का शिलान्यास भी किया जाएगा,कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे राजधानी लखनऊ, कॉल्विन कॉलेज में होगा समारोह का आयोजन, बटलर पैलेस,CG सिटी,काला पहाड़ झील का भी लोकार्पण होगा, आईआईएम से गऊघाट के बीच ग्रीन कॉरिडोर का भी शिलान्यास, एलडीए के ग्रीन कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया जाएगा.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता के लिए रवाना,अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव भी रवाना हुए,आज सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे अखिलेश,अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के साथ सेल्फी ली,अखिलेश ने प्लेन में चाचा के साथ सेल्फी शेयर की,कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,18 और 19 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,सपा की बैठक की अध्यक्षता अखिलेश यादव करेंगे,11 साल बाद कोलकाता में हो रही है सपा की बैठक,2012 समेत 5 बार कोलकाता में हो चुकी है बैठक,आगामी विधानसभा,लोकसभा चुनावों पर होगी चर्चा.

➡️लखनऊ- उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर,एसटीएफ ने कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया,नेपाल से कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया,मो. गुलाम और असद का मददगार है कय्यूम,नेपाल में कय्यूम असांरी का है पेट्रोल पंप,प्रयागराज का रहने वाला है कय्यूम अंसारी,कय्यूम के अंडरवर्ल्ड से भी बताए जा रहे रिश्ते,बहराइच से लेकर नेपाल तक मदद करने का आरोप,असद और मो गुलाम को फरार कराने का आरोप,कय्यूम अंसारी से एसटीएफ कर रही पूछताछ.

➡️लखनऊ- संभल के कोल्ड स्टोरेज के गिरने का मामला,मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का ऐलान किया,हादसे पर सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया,मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद,गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे,
घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश,CM ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की,कमिश्नर- डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी,कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देगी,संभल के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 की मौत.

➡️लखनऊ-प्रदेश के हर प्राइमरी स्कूल में होगी बिजली की सुविधा,डीजी विजय किरन आनंद ने बीएसए को दिए निर्देश,कनेक्शन के लिए विभाग के पोर्टल पर करेंगे आवेदन, प्रधानाध्यापक बिजली विभाग के पोर्टल पर करेंगे आवेदन,कनेक्शन में जिला प्रशासन का लिया जाएगा सहयोग,UPमें है एक लाख से ज़्यादा प्राइमरी जूनियर स्कूल.

➡️लखनऊ- यूपी मेँ ओलावृष्टि, आंधी और बारिश की चेतावनी,अगले 4 दिनों तक के लिए जारी किया चेतावनी,पश्चिमी यूपी के कई इलाके रहेंगे ज्यादा प्रभावित,ओलावृष्टि से गेहूं की फसलें खराब होने की आशंका,किसानों को फसल को बचाने के दिए सुझाव,लखनऊ मेँ आज सुबह से हो रही बारिश.

➡️लखनऊ-सॉल्वर ने पास की परीक्षा, सत्यापन में अभ्यर्थी धरा,अवर अभियंता एवं उपवास्तुविद पद की हुई थी परीक्षा,यूपीएसएसएससी की हुई थी परीक्षा, परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी की, कुछ समय पहले हुई परीक्षा में सॉल्वर बैठा था,
केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

➡️लखनऊ- भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की जल्द होगी घोषणा,भूपेन्द्र चौधरी केंद्रीय नेतृत्व से कर चुके मुलाकात,इसी हफ़्ते जारी हो सकती पदाधिकारियों की सूची,नई टीम में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा,रिक्त पदों पर ही नई तैनाती,पदोन्नति की जाएगी.

➡️लखनऊ-मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज आखिरी मौक़ा,निकाय चुनाव के लिए सूची में नाम जुड़वाने का मौक़ा,नाम संशोधन के लिए आज वोटर के पास आख़िरी मौक़ा,आज शाम तक ही पुनरीक्षण अभियान को चलाया जाएगा,11 मार्च से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हुआ था शुरू.

➡️लखनऊ- प्राथमिक सहकारी समितियों में निदेशक पद का चुनाव,BJP के 30,000 से अधिक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, BJP के साथ सपा के भी कई उम्मीदवार निर्वाचित हुए, शेष पदों के लिए 18 मार्च को मतदान होगा.

➡️प्रयागराज-अतीक की पत्नी शाइस्ता की याचिका पर सुनवाई आज,सीजेएम कोर्ट में दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई,दो नाबालिग बेटों को रासत से मुक्ति कराने की मांग,पुलिस पर अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप,अतीक के नाबालिग बेटे एहजम और आबान लापता हैं,पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेजने की बात कही है,पुलिस पर कोर्ट को गुमराह करने का लगाया है आरोप,कोर्ट ने नाबालिग बेटों को लेकर जानकारी तलब की है.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के गुर्गे बली पंडित से जुड़ी बड़ी ख़बर,बली पंडित की पत्नी ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की,हाईकोर्ट में दाखिल की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका,अवैध तरीके से पुलिस हिरासत में रखने का आरोप,बली पंडित को अवैध हिरासत से रिहा करने की मांग,अगले सप्ताह याचिका पर हो सकती है सुनवाई,उमेश पाल हत्याकांड मामले में हिरासत में लिया है,अतीक का बेहद करीबी बताया जाता है बली पंडित.

➡️मेरठ- बिहार की नाबालिग से यौन शोषण का मामला,आरोपी योगेन्द्र चौहान की नहीं हुई गिरफ्तारी,बीजेपी नेता कौशल का भाई है योगेन्द्र चौहान,थाना पुलिस दबाये बैठी है आरोपी का NBW,SSP आरोपी को बेकसूर साबित करने को तुले,पीड़िता के बयान को SSP ने बताया ‘विरोधाभासी’,अभी जांच जारी, जांच पूरी होने पर कार्रवाई-SSP,अनाथ पीड़िता को इंसाफ देने में बैकफुट पर पुलिस,सत्ता के दबाब में आरोपी को बचाने की कोशिश.

➡️आगरा- पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमे के आदेश,मुठभेड़ के मामले में सीजेएम ने किए आदेश,खनन माफियाओं से हुई थी पुलिस की मुठभेड़,आकाश गुर्जर के लगी थी गोली,इलाज के दौरान आकाश की हुई थी मौत,ममता देवी ने CJM कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र,कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के दिए आदेश,अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस के आदेश,स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने के भी आदेश.

➡️हापुड़- साधन सहकारी समिति चुनाव में जमकर हुआ हंगामा, देर रात तक हंगामा होने के बाद स्थगित हुआ चुनाव, नामांकन पत्र में फेरबदल होने पर धरने पर बैठे प्रत्याशी, दो बार सूची चस्पा होने पर नाराज प्रत्याशी, किया हंगामा सपा,रालोद, भाकियू के लोगों ने धांधली का लगाया आरोप, हंगामे की सूचना पर सीओ सहित फोर्स मौके पर पहुंची,बाबूगढ़ स्थित बाबूगढ़ समिति में देर रात तक हुआ हंगामा.

➡️अलीगढ़- शादी समारोह में फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला,हलवा खाकर 39 लोगों की तबीयत हुई थी खराब,ऑर्डर पर भेजने वाले स्वीट सेंटर से FDA ने भरे नमूने,बालाजी स्वीट सेंटर पर गंदगी का मिला अम्बार,जलेबी सिकने वाली कढ़ाई में तैरती मिली मक्खियां,FDAकी टीम ने गंदगी को किया अनदेखा, शिकायत के अनुसार खोवा का भरा नमूना,स्वीट सेंटर स्वामी गंदगी की कवरेज़ करने पर भड़का,भगवान नगर पला रोड पर स्थित है बालाजी स्वीट सेंटर.

➡️सोनभद्र-बिजली कर्मचारियों का 72 घंटे की हड़ताल शुरू,सरकार का एस्मा लगाने का फैसला गलत- बिजलीकर्मी, हमारा हड़ताल सौ फीसद कामयाब- बिजलीकर्मी, पूरी तरह से कर्मचारी एक साथ- बिजलीकर्मी, कोई भी गलत कार्रवाई करती है, सरकार जिम्मेदार होगी,लिखित समझौते से इंकार कर रही सरकार- बिजलीकर्मी.

➡️रामपुर- आजम से जुड़े 3 मुकदमों की सुनवाई आज,मामलों में MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई,भड़काऊ भाषण,2 जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा मामला,2 पैन कार्ड मामले में भी आज होगी सुनवाई,वीसी के जरिए आजम बयान दर्ज कराएंगे,अब्दुल्ला,तंजीन फातिमा कोर्ट में बयान दर्ज कराएंगी.

➡️सीतापुर- युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, हमलावर ने चाकू से गोदकर की हत्या,परिजनों के आने के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी,वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुटी, लहरपुर कोतवाली इलाके के कटरा का मामला.

➡️बदायूं- ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार बाबा-नाती को रौंदा,हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, नाती घायल,पुलिस ने वृद्ध के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,बिनावर थाना के खुनक गांव के पास हुआ हादसा.

➡️बांदा-छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घटना के समय खेत पर थे घर के अन्य सदस्य,परिजनों ने पुलिस को दी घटना की सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,देहात कोतवाली अंतर्गत दोहा गांव का मामला.

➡️बांदा- पेड़ में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,पुणे महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था युवक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नरैनी कोतवाली अंतर्गत करतल गांव का मामला.

➡️ललितपुर- ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत, 4 लोग घायल,1 घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर,तीनों घायलों को अस्पताल में चल रहा इलाज,सदर कोतवाली के मसौरा कला का मामला.

➡️ललितपुर- ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत, 4 लोग घायल,1 घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर,तीनों घायलों को अस्पताल में चल रहा इलाज,सदर कोतवाली के मसौरा कला का मामला.

➡️ललितपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजन ने बताया की फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,थाना जखौरा क्षेत्र नंदनवारा का मामला.

➡️रायबरेली- पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ऊंचाहार के छोटे मियां का पुरवा गांव की घटना.

➡️कौशांबी-बिजली कर्मियों की हड़ताल से समस्या बढ़ी, हड़ताल से आम लोगों की समस्या बढ़ी,भरवारी नगरपालिका में विद्युत आपूर्ति ठप,16 मार्च रात 10 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद,कस्बा समेत सैकड़ों गांवों में बिजली गुल.

➡️देहरादून- नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी,देहरादून पुलिस ने 10 क्रेनों को दिखाई हरी झंडी,एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने फ्लैग ऑफ किया,इस क्रेन में एक कांस्टेबल भी मौजूद रहेगा,900 से 1000 रुपए तक का चालान वसूला जाएगा.

➡️दिल्ली- जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला,राहुल के बयानों से जनता में आक्रोश- नड्डा, देश में कांग्रेस को कोई नहीं सुनता- नड्डा,राहुल गांधी को समझ ही नहीं- जेपी नड़्डा,राहुल गांधी षड्यंत्रकारियों से मिले हैं- नड्डा,विदेश में राहुल भारत का अपमान कर रहे-नड्डा,राहुल गांधी को माफी मांगनी ही होगी- नड्डा,राहुल को देश के इतिहास का जानकारी नहीं-नड्डा,कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकार गिराई- नड्डा,आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा- नड्डा.

➡️दिल्ली- चेक बाउंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,कंपनी क़े दिवालिया घोषित होने से देनदारी खत्म नहीं होगी-SC,आपराधिक देनदारी समाप्त नहीं होगी- सुप्रीम कोर्ट,पूर्व निदेशक की आपराधिक देनदारी खत्म नहीं होगी-SC,पीठ ने व्यक्ति द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया.

➡️दिल्ली- अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद की सुरक्षा का मामला,सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद की याचिका पर आज सुनवाई,अतीक ने यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की याचिका में मांग.

Related Articles

Back to top button