फेक न्यूज़ रिसर्च
Trending

UNESCO ने पीएम मोदी को ‘दुनिया का बेस्ट प्रधानमंत्री ‘ घोषित नहीं किया, वायरल दावा फर्जी है

सोशल मीडिया पर यूनेस्को से जुड़ी एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूनेस्को ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री घोषित किया है। वायरल पोस्ट में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

यूनेस्को इस तरह का कोई अवॉर्ड नहीं देता। यूनेस्को के नाम का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।

हमने गूगल पर ये सर्च किया कि क्या यूनेस्को ऐसी कोई रैंकिंग जारी करता है या नहीं। यूनेस्को की वेबसाइट पर ऐसी कोई घोषणा या लिस्ट जारी की हुई नहीं मिली। हमें पता चला कि यूनेस्को ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यूनेस्को द्वारा किसी भी देश के राजनीतिक नेताओं की रैंकिंग नहीं की जाती है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यूनेस्को के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। अंत में पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने यूनेस्को के साथ मेल के जरिए संपर्क किया। मेल के जवाब में यूनेस्को की स्पैनिश एडिटर Lucía Iglesias Kuntz ने हमें बताया कि वायरल दावा फर्जी है।

Back to top button